मनीषा कोइराला को क्यों नहीं भूल पाए नाना पाटेकर, दूसरी बड़ी ऐक्ट्रेस के चक्कर में बहाने पड़े आंसू! h3>
नाना पाटेकर (Nana Patekar) बॉलिवुड के टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक माने जाते हैं। 90 के दशक में वह काफी पॉप्युलर थे जब उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। उस दौर में उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ अफेयर की खूब चर्चा हुई। कैसे हुई शुरुआत, बीच में आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) की कैसे हुई एंट्री, फिर झगड़ा और मनीषा को याद करते हुए क्यों रोते हैं नाना, आइए जानते हैं…
चुपचाप शुरू की डेटिंग
1996 में नाना और मनीषा फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए। उस वक्त मनीषा ऐक्टर विवेक मुश्रान के साथ रिलेशनशिप से अलग हुई थीं और नाना की पर्सनैलिटी से काफी प्रभावित थीं। दोनों ने चुपचाप डेटिंग शुरू कर दी।
मनीषा के घर से सुबह निकलते थे नाना
‘अग्निसाक्षी’ के बाद नाना और मनीषा फिल्म ‘खामोशी’ में साथ दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त तक दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मनीषा के पड़ोसियों ने यहां तक कहा कि नाना को सुबह के टाइम उनके घर से निकलते हुए कई बार देखा गया। इस पर नाना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मनीषा अक्सर मेरी मां और बेटे से मिलने आती थीं और फैमिली भी उनसे प्यार से मिलती थी।’
दोनों के हो जाते थे झगड़े
नाना और मनीषा दोनों ही गर्म मिजाज के माने जाते हैं। दोनों का कई मौकों पर झगड़ा भी हो जाता था। इस दौरान नाना अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे लेकिन मनीषा के साथ शादी के लिए तैयार नहीं हो पा रहे थे। अफवाहें थीं कि वह ऐक्ट्रेस आयशा जुल्का के भी काफी करीब थे।
जब मनीषा ने नाना को आयशा के साथ देखा
रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा ने नाना और आयशा को एक कमरे में इंटिमेट मोमेंट में देख लिया था जिसके बाद नाना और मनीषा का झगड़ा हो गया। यहां तक कि मनीषा ने आयशा को काफी भला-बुरा तक कह दिया लेकिन नाना पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
मनीषा को बताया कस्तूरी हिरन
नाना इस घटना के बाद मनीषा के साथ रिलेशन के लिए आगे नहीं बढ़े और मनीषा अपनी लाइफ में मूव ऑन हो गईं। हालांकि, मनीषा को नाना भूल नहीं पाए। एक इंटरव्यू में ऐक्टर ने कहा था, ‘मनीषा सबसे सेंसिटिव ऐक्ट्रेस हैं। वह कस्तूरी हिरन की तरह हैं, उन्हें समझना चाहिए कि उन्हें किसी के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत नहीं है। उनके पास सबकुछ है और वह पर्याप्त से ज्यादा है।’
नाना पाटेकर दर्द से गुजरे
नाना ने कहा था, ‘मैं मुश्किल से अपने आंसू रोक पाता हूं जब देखता हूं कि वह अपने साथ क्या कर रही हैं, भले ही आज मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है। ब्रेकअप मुश्किल फेज होता है। यह दर्द समझने के लिए आपको इससे गुजरना होगा। मैं बयां नहीं कर सकता जिस दर्द से गुजरा हूं। मैं मनीषा को मिस करता हूं।’
चुपचाप शुरू की डेटिंग
1996 में नाना और मनीषा फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए। उस वक्त मनीषा ऐक्टर विवेक मुश्रान के साथ रिलेशनशिप से अलग हुई थीं और नाना की पर्सनैलिटी से काफी प्रभावित थीं। दोनों ने चुपचाप डेटिंग शुरू कर दी।
मनीषा के घर से सुबह निकलते थे नाना
‘अग्निसाक्षी’ के बाद नाना और मनीषा फिल्म ‘खामोशी’ में साथ दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त तक दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। मनीषा के पड़ोसियों ने यहां तक कहा कि नाना को सुबह के टाइम उनके घर से निकलते हुए कई बार देखा गया। इस पर नाना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मनीषा अक्सर मेरी मां और बेटे से मिलने आती थीं और फैमिली भी उनसे प्यार से मिलती थी।’
दोनों के हो जाते थे झगड़े
नाना और मनीषा दोनों ही गर्म मिजाज के माने जाते हैं। दोनों का कई मौकों पर झगड़ा भी हो जाता था। इस दौरान नाना अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे लेकिन मनीषा के साथ शादी के लिए तैयार नहीं हो पा रहे थे। अफवाहें थीं कि वह ऐक्ट्रेस आयशा जुल्का के भी काफी करीब थे।
जब मनीषा ने नाना को आयशा के साथ देखा
रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा ने नाना और आयशा को एक कमरे में इंटिमेट मोमेंट में देख लिया था जिसके बाद नाना और मनीषा का झगड़ा हो गया। यहां तक कि मनीषा ने आयशा को काफी भला-बुरा तक कह दिया लेकिन नाना पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
मनीषा को बताया कस्तूरी हिरन
नाना इस घटना के बाद मनीषा के साथ रिलेशन के लिए आगे नहीं बढ़े और मनीषा अपनी लाइफ में मूव ऑन हो गईं। हालांकि, मनीषा को नाना भूल नहीं पाए। एक इंटरव्यू में ऐक्टर ने कहा था, ‘मनीषा सबसे सेंसिटिव ऐक्ट्रेस हैं। वह कस्तूरी हिरन की तरह हैं, उन्हें समझना चाहिए कि उन्हें किसी के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत नहीं है। उनके पास सबकुछ है और वह पर्याप्त से ज्यादा है।’
नाना पाटेकर दर्द से गुजरे
नाना ने कहा था, ‘मैं मुश्किल से अपने आंसू रोक पाता हूं जब देखता हूं कि वह अपने साथ क्या कर रही हैं, भले ही आज मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है। ब्रेकअप मुश्किल फेज होता है। यह दर्द समझने के लिए आपको इससे गुजरना होगा। मैं बयां नहीं कर सकता जिस दर्द से गुजरा हूं। मैं मनीषा को मिस करता हूं।’