मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर, इस लव स्टोरी में गुस्सा है, नफरत है और है ‘दूसरी औरत’ का बदनुमा दाग h3>
आम तौर पर प्रेम कहानी में। एक लड़का होता है। एक लड़क होती है। कभी दोनों हंसते हैं। कभी दोनों गाते हैं। लेकिन ये प्रेम कहानी ऐसी बिल्कुल नहीं है। सिनेमा की दुनिया में पर्दे के पीछे भी कई लव स्टोरीज चलती हैं। अक्सर हम उन प्रेम कहानियों का जिक्र करते हैं, जहां सब रूमानी होता है। लेकिन मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) की लव स्टोरी ऐसी है, जहां प्यार हुआ, इकरार हुआ, दुनिया के सामने इस प्रेम कहानी को स्वीकारा भी गया। लेकिन इसका अंत खुशनुमा नहीं रहा। मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर (Nana Patekar and Manisha Koirala Love story) की उम्र में 20 साल का फासला है। यह किस्सा 90 के दशक का है। मनीषा कोइराला की जिंदगी में नाना पाटेकर की एंट्री तब हुई थी, जब उनका दिल चकनाचूर था। यह वह दौर था, जब नाना पाटेकर पर्दे पर सबसे दिलचस्प सुपरस्टार थे। फिल्म में उनका होना दो बातों की तस्दीक करता था। एक तो फिर सुपरहिट होगी और दूसरी यह कि कहानी और ऐक्टिंग दोनों के मामलों में यह फिल्म अव्वल दर्जे की होगी। Throwback Thursday में आज बात ऐसी प्रेम कहानी की, जिसमें गुस्सा है, नफरत है और है ‘दूसरी औरत’ का बदनुमा दाग।
26 साल की मनीषा को 45 पार नाना पाटेकर से हुआ प्यार
नाना पाटेकर से पहले मनीषा कोइराला फिल्म ‘सौदागर’ में अपने को-स्टर विवेक मुशरान (Vivek Mushran) को डेट कर रही थीं। दोनों का ब्रेकअप हो गया। मनीषा इस ब्रेकअप से बिखर गई थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात नाना पाटेकर से हुई। दोनों फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ में को-स्टार थे। उम्र में 20 साल बड़े नाना पाटेकर में मनीषा को मैच्योर लव नजर आया। फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रही मनीषा को अपने सामने एक ऐसा शख्स दिखा जो क्रिएटिव है, मैच्योर है, अपने आर्ट में माहिर है, सुलझा हुआ इंसान है। कुल मिलाकर प्यार में जिस ठहराव की हर किसी को चाहत होती है, वही ठहराव मनीषा को नाना पाटेकर में दिखा। दोनों की दोस्ती को प्यार में बदलते हुए वक्त नहीं लगा। शुरुआत में दोनों ने दुनिया से छुप छुपाकर डेटिंग शुरू कर दी।
लाख छुपाए प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाता है
मनीषा और नाना अपने रिश्ते को लेकर शुरुआत में मुखर नहीं थे। वो नहीं चाहते थे कि इस बारे में किसी को इतनी जल्दी खबर हो। प्यार तब नया-नया था। लेकिन ऐसा हो न सका। फिल्म के सेट पर दोनों की मिलती नजरें, ब्रेक में एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना… यह सब क्रू मेंबर्स की आंखों के सामने हो रहा था। लाख छुपाने पर भी यह प्यार दुनिया के सामने आ गया। खासकर फिल्म के क्रू मेंबर्स और खासकर मनीषा के पड़ोसियों ने चर्चाओं को हवा दे दी। बताया कि नाना पाटेकर अक्सर मनीषा कोइराला के घर आते हैं। दोनों घंटों साथ में वक्त बिताते हैं। कई बार आधी रात तो कभी तड़के सुबह नाना पाटेकर को मनीषा के घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया।
‘अग्नि साक्षी’ और ‘खामोशी’ के सेट के किस्से
‘अग्नि साक्षी’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने बहुत सारा वक्त साथ में बिताया। पहले एक-दूसरे का साथ चाहत थी, जो इसके ठीक बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी’ के सेट पर आदत बन गई। इस फिल्म ने नाना पाटेकर ने मनीषा कोइराला के पिता का किरदार निभाया है। यह वह दौर था, जब हर फिल्म मैगजीन, अखबार के हर गॉसिप कॉलम में इस इश्क के चर्चे थे। ऐसे में प्यार से इनकार करना कहीं से भी समझदारी का सबब नहीं था। इसलिए दोनों ने इसे स्वीकार करना बेहतर समझा। लेकिन यहां दो बड़ी प्रॉब्लम थी।
27 की उम्र में हो गई थी नाना पाटेकर की शादी
मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की लव स्टोरी में अड़चनें तो कई थीं। लेकिन पहली बड़ी अड़चन थी उम्र में 20 साल का फासला और दूसरी उससे भी बड़ी कि नाना पाटेकर शादीशुदा थे। हालांकि, तब उनकी पत्नी नीलकांति (Nana Patekar Wife Neelkanti) उनके साथ नहीं रहती थीं। साल 1951 में पैदा हुए विश्वनाथ पाटेकर उर्फ नाना पाटेकर की शादी 27 साल की उम्र में नीलकांति पाटेकर से हो गई थी। कपल का एक बेटा भी था। दूसरी ओर, नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मनीषा कोइराला जब इंडस्ट्री में आईं तो उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से होने लगी थी। मनीषा तब 26 साल की थीं और नाना पाटेकर 45 की उम्र पार कर चुके थे।
ओवर पजेसिव नाना पाटेकर, शॉर्ट टेम्पर मनीषा कोइराला
नाना पाटेकर और मनीषा की लव स्टोरी पूरे शबाब पर थी। दुनिया के सामने जगजाहिर। लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हुआ। रिश्तों के टूटने और उसके चीथड़े उड़ने में फर्क होता है। कह सकते हैं कि इस प्यार के रिश्ते के चीथड़े उड़ गए। कभी जिस रिश्ते में प्यार की मिठास थी, उसमें इस कदर जहर घुला कि वह दुनिया के लिए एक सबक बन गया। इस ब्रेकअप की वजह भी कोई एक नहीं, बल्कि दोनों थे। समय के साथ नाना पाटेकर जहां मनीषा कोइराला को लेकर हद से ज्यादा पजेसिव हो गए थे, वहीं शॉर्ट टेम्पर की शिकार मनीषा ने इस रिश्ते की बुनियाद हिला दी। मनीषा और नाना में खूब झगड़े होने लगे। कभी बंद कमरों में, तो कभी सबके सामने।
प्यार-मोहब्बत से ज्यादा झगड़े में बीतने लगा वक्त
बताया जाता है कि नाना पाटेकर इस हद तक पजेसिव थे कि वह मनीषा के कपड़े पहनने पर भी गुस्सा जाहिर करने लगे थे। मनीषा यदि किसी फिल्म में रिवीलिंग कपड़े पहनतीं तो नाना भड़क जाते थे। फिल्म में इंटीमेट सीन देने पर भी मनीषा और नाना में खूब झगड़े होने लगे। फिल्म ‘युगपुरुष’ की शूटिंग के वक्त यह कड़वाहट सबसे ज्यादा घुली, जब नाना पाटेकर ने मनीषा कोइराल के कपड़ों को सिरे से खारिज कर दिया। दोनों के बीच विवाद बढ़कर ऐसे झगड़े में बदल गया कि बातचीत बंद हो गई। यह वह दौर था, जब परेशान और गुस्सैल मनीषा कोइराला ने पब्लिकली यहां तक कह दिया कि वह नाना पाटेकर से प्यार तो करती हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह रिश्ता किस ओर जा रहा है।
मनीषा और नाना में हो गई बातचीत बंद
किसी भी रिश्ते में दो चीजें से सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं। पहला कि एक-दूसरे के लिए सम्मान हो और दूसरा कि दो लोग आपस में बातचीत करते रहें। कहते हैं कि किसी भी समस्या का हल बातचीत से निकल सकता है। लेकिन नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला जहां एक-दूसरे से बातचीत बंद कर चुके थे, वहीं एक-दूसरे को लेकर सम्मान में भी कमी आ गई थी। इन दोनों ही कारणों से प्यार का यह रिश्ता घुटन बनने लगा था। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस रिश्ते की नींव हिला दी।
उस दिन नाना पाटेकर के कमरे में कोई और थी
बताया जाता है कि एक दिन मनीषा ने एक कमरे में नाना पाटेकर और आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) को गले मिलते देख लिया था। वह जाहिर तौर पर अपने बॉयफ्रेंड नाना पर गुस्सा थीं, लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मनीषा उस दिन आयशा जुल्का पर बुरी तरह बरस पड़ीं। उन्होंने आयशा को गाली देते हुए कहा, ‘मेरे मर्द से दूर हो जाओ…’ हालांकि, आयशा और नाना दोनों ने मनीषा को समझाने की कोशिश की जो वो सोच रही हैं, वैसे कुछ नहीं है। दोनों बस दोस्त की तरह गले मिल रहे हैं, लेकिन मनीषा सुनने को तैयार नहीं थीं। हालांकि, बाद में नाना पाटेकर, मनीषा को समझाने में सफल हुए। लेकिन इस रिश्ते की टूटने की असल वजह ये भी नहीं थी।
इस कारण हुआ नाना पाटेकर-मनीषा कोइराला का ब्रेकअप
हर प्रेम कहानी में एक दौर ऐसा आता है, जहां से उस रिश्ते का ब्रेकडाउन होता है। यहां से आगे दो बातें होती हैं। या तो प्रेम कहानी नए सिरे से गढ़ी जाती है या फिर उसका दर्दनाक अंत होता है। नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने इस ब्रेकडाउन पीरियड में एक-दूसरे से खूब बातें कीं। कभी समझा तो कभी समझाया। प्यार के इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात आई। बात शादी की। मनीषा कोइराला ने शादी करने की इच्छा जाहिर की। लेकिन शादीशुदा नाना पाटेकर ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके पास कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे वजह बनाकर वह अपनी पत्नी नीलकांति को कानूनी तौर पर तलाक दें। मनीषा कोइराला भी अपनी बात पर थीं। वह किसी की जिंदगी में ताउम्र ‘दूसरी औरत’ बनकर नहीं रहना चाहती थीं। लिहाजा, दोनों ने तय किया कि इस रिश्ते का सफर यही खत्म (Nana Patekar and Manisha Koirala Breakup) होता है।
फिर नाना पाटेकर ने जो किया, वह दर्दनाक है
हालांकि, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के ब्रेकअप की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने ब्रेकअप के बाद भी मनीषा को झकझोर कर रख दिया। नाना पाटेकर ने मनीषा से ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही आयशा जुल्का के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया। आयशा और नाना लिव-इन रिलेशन में चले गए।
इंटरव्यू में बोले नाना- उसकी हालत देख आंसू आ जाते हैं
नाना पाटेकर इसके कुछ समय बाद ‘फिल्मफेयर’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला का जिक्र किया। कहा कि वह वह उन्हें मिस करते हैं। नाना पाटेकर ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘वह इंडस्ट्री की सबसे सेंसिटिव ऐक्ट्रेस हैं। वह कस्तूरी हिरन की तरह है, उन्हें अभी भी यह महसूस करने की जरूरत है कि उन्हें किसी से तालमेल रखने की कोई जरूरत नहीं है। उसके पास सबकुछ है और वह अकेली ही काफी हैं। मैं जब यह देखता हूं कि वह अपने साथ क्या कर रही हैं, तो मेरे आंसू निकल जाते हैं। शायद आज मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है! ब्रेक-अप एक बहुत ही मुश्किल फेज होता है। दर्द को जानने के लिए आपको उसका अनुभव करना होगा। मैं दर्द को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। प्लीज, इस बारे में बात मत कीजिए, मुझे मनीषा की याद आती है!’
मनीषा की शादी और फिर तलाक और नाना भी हुए अलग
खैर, मनीषा कोइराला ने बाद में एक नेपाली बिजनसमैन सम्राट दहल से शादी की। लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। दूसरी ओर, नाना पाटेकर का भी पत्नी नीलकांति से तलाक हो गया। नाना और नीलकांति का एक बेटा मल्हार पाटेकर है।
मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर, इस लव स्टोरी में गुस्सा है, नफरत है और है ‘दूसरी औरत’ का बदनुमा दाग
अगला लेखJohn Abraham की ज्यादातर फिल्मों में होते हैं आइटम सॉन्ग, ऐक्टर ने कहा- मुझे दुख होता है
नाना पाटेकर से पहले मनीषा कोइराला फिल्म ‘सौदागर’ में अपने को-स्टर विवेक मुशरान (Vivek Mushran) को डेट कर रही थीं। दोनों का ब्रेकअप हो गया। मनीषा इस ब्रेकअप से बिखर गई थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात नाना पाटेकर से हुई। दोनों फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ में को-स्टार थे। उम्र में 20 साल बड़े नाना पाटेकर में मनीषा को मैच्योर लव नजर आया। फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रही मनीषा को अपने सामने एक ऐसा शख्स दिखा जो क्रिएटिव है, मैच्योर है, अपने आर्ट में माहिर है, सुलझा हुआ इंसान है। कुल मिलाकर प्यार में जिस ठहराव की हर किसी को चाहत होती है, वही ठहराव मनीषा को नाना पाटेकर में दिखा। दोनों की दोस्ती को प्यार में बदलते हुए वक्त नहीं लगा। शुरुआत में दोनों ने दुनिया से छुप छुपाकर डेटिंग शुरू कर दी।
लाख छुपाए प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाता है
मनीषा और नाना अपने रिश्ते को लेकर शुरुआत में मुखर नहीं थे। वो नहीं चाहते थे कि इस बारे में किसी को इतनी जल्दी खबर हो। प्यार तब नया-नया था। लेकिन ऐसा हो न सका। फिल्म के सेट पर दोनों की मिलती नजरें, ब्रेक में एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना… यह सब क्रू मेंबर्स की आंखों के सामने हो रहा था। लाख छुपाने पर भी यह प्यार दुनिया के सामने आ गया। खासकर फिल्म के क्रू मेंबर्स और खासकर मनीषा के पड़ोसियों ने चर्चाओं को हवा दे दी। बताया कि नाना पाटेकर अक्सर मनीषा कोइराला के घर आते हैं। दोनों घंटों साथ में वक्त बिताते हैं। कई बार आधी रात तो कभी तड़के सुबह नाना पाटेकर को मनीषा के घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया।
‘अग्नि साक्षी’ और ‘खामोशी’ के सेट के किस्से
‘अग्नि साक्षी’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने बहुत सारा वक्त साथ में बिताया। पहले एक-दूसरे का साथ चाहत थी, जो इसके ठीक बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी’ के सेट पर आदत बन गई। इस फिल्म ने नाना पाटेकर ने मनीषा कोइराला के पिता का किरदार निभाया है। यह वह दौर था, जब हर फिल्म मैगजीन, अखबार के हर गॉसिप कॉलम में इस इश्क के चर्चे थे। ऐसे में प्यार से इनकार करना कहीं से भी समझदारी का सबब नहीं था। इसलिए दोनों ने इसे स्वीकार करना बेहतर समझा। लेकिन यहां दो बड़ी प्रॉब्लम थी।
27 की उम्र में हो गई थी नाना पाटेकर की शादी
मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की लव स्टोरी में अड़चनें तो कई थीं। लेकिन पहली बड़ी अड़चन थी उम्र में 20 साल का फासला और दूसरी उससे भी बड़ी कि नाना पाटेकर शादीशुदा थे। हालांकि, तब उनकी पत्नी नीलकांति (Nana Patekar Wife Neelkanti) उनके साथ नहीं रहती थीं। साल 1951 में पैदा हुए विश्वनाथ पाटेकर उर्फ नाना पाटेकर की शादी 27 साल की उम्र में नीलकांति पाटेकर से हो गई थी। कपल का एक बेटा भी था। दूसरी ओर, नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मनीषा कोइराला जब इंडस्ट्री में आईं तो उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से होने लगी थी। मनीषा तब 26 साल की थीं और नाना पाटेकर 45 की उम्र पार कर चुके थे।
ओवर पजेसिव नाना पाटेकर, शॉर्ट टेम्पर मनीषा कोइराला
नाना पाटेकर और मनीषा की लव स्टोरी पूरे शबाब पर थी। दुनिया के सामने जगजाहिर। लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हुआ। रिश्तों के टूटने और उसके चीथड़े उड़ने में फर्क होता है। कह सकते हैं कि इस प्यार के रिश्ते के चीथड़े उड़ गए। कभी जिस रिश्ते में प्यार की मिठास थी, उसमें इस कदर जहर घुला कि वह दुनिया के लिए एक सबक बन गया। इस ब्रेकअप की वजह भी कोई एक नहीं, बल्कि दोनों थे। समय के साथ नाना पाटेकर जहां मनीषा कोइराला को लेकर हद से ज्यादा पजेसिव हो गए थे, वहीं शॉर्ट टेम्पर की शिकार मनीषा ने इस रिश्ते की बुनियाद हिला दी। मनीषा और नाना में खूब झगड़े होने लगे। कभी बंद कमरों में, तो कभी सबके सामने।
प्यार-मोहब्बत से ज्यादा झगड़े में बीतने लगा वक्त
बताया जाता है कि नाना पाटेकर इस हद तक पजेसिव थे कि वह मनीषा के कपड़े पहनने पर भी गुस्सा जाहिर करने लगे थे। मनीषा यदि किसी फिल्म में रिवीलिंग कपड़े पहनतीं तो नाना भड़क जाते थे। फिल्म में इंटीमेट सीन देने पर भी मनीषा और नाना में खूब झगड़े होने लगे। फिल्म ‘युगपुरुष’ की शूटिंग के वक्त यह कड़वाहट सबसे ज्यादा घुली, जब नाना पाटेकर ने मनीषा कोइराल के कपड़ों को सिरे से खारिज कर दिया। दोनों के बीच विवाद बढ़कर ऐसे झगड़े में बदल गया कि बातचीत बंद हो गई। यह वह दौर था, जब परेशान और गुस्सैल मनीषा कोइराला ने पब्लिकली यहां तक कह दिया कि वह नाना पाटेकर से प्यार तो करती हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह रिश्ता किस ओर जा रहा है।
मनीषा और नाना में हो गई बातचीत बंद
किसी भी रिश्ते में दो चीजें से सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं। पहला कि एक-दूसरे के लिए सम्मान हो और दूसरा कि दो लोग आपस में बातचीत करते रहें। कहते हैं कि किसी भी समस्या का हल बातचीत से निकल सकता है। लेकिन नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला जहां एक-दूसरे से बातचीत बंद कर चुके थे, वहीं एक-दूसरे को लेकर सम्मान में भी कमी आ गई थी। इन दोनों ही कारणों से प्यार का यह रिश्ता घुटन बनने लगा था। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस रिश्ते की नींव हिला दी।
उस दिन नाना पाटेकर के कमरे में कोई और थी
बताया जाता है कि एक दिन मनीषा ने एक कमरे में नाना पाटेकर और आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) को गले मिलते देख लिया था। वह जाहिर तौर पर अपने बॉयफ्रेंड नाना पर गुस्सा थीं, लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मनीषा उस दिन आयशा जुल्का पर बुरी तरह बरस पड़ीं। उन्होंने आयशा को गाली देते हुए कहा, ‘मेरे मर्द से दूर हो जाओ…’ हालांकि, आयशा और नाना दोनों ने मनीषा को समझाने की कोशिश की जो वो सोच रही हैं, वैसे कुछ नहीं है। दोनों बस दोस्त की तरह गले मिल रहे हैं, लेकिन मनीषा सुनने को तैयार नहीं थीं। हालांकि, बाद में नाना पाटेकर, मनीषा को समझाने में सफल हुए। लेकिन इस रिश्ते की टूटने की असल वजह ये भी नहीं थी।
इस कारण हुआ नाना पाटेकर-मनीषा कोइराला का ब्रेकअप
हर प्रेम कहानी में एक दौर ऐसा आता है, जहां से उस रिश्ते का ब्रेकडाउन होता है। यहां से आगे दो बातें होती हैं। या तो प्रेम कहानी नए सिरे से गढ़ी जाती है या फिर उसका दर्दनाक अंत होता है। नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने इस ब्रेकडाउन पीरियड में एक-दूसरे से खूब बातें कीं। कभी समझा तो कभी समझाया। प्यार के इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात आई। बात शादी की। मनीषा कोइराला ने शादी करने की इच्छा जाहिर की। लेकिन शादीशुदा नाना पाटेकर ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके पास कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे वजह बनाकर वह अपनी पत्नी नीलकांति को कानूनी तौर पर तलाक दें। मनीषा कोइराला भी अपनी बात पर थीं। वह किसी की जिंदगी में ताउम्र ‘दूसरी औरत’ बनकर नहीं रहना चाहती थीं। लिहाजा, दोनों ने तय किया कि इस रिश्ते का सफर यही खत्म (Nana Patekar and Manisha Koirala Breakup) होता है।
फिर नाना पाटेकर ने जो किया, वह दर्दनाक है
हालांकि, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के ब्रेकअप की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने ब्रेकअप के बाद भी मनीषा को झकझोर कर रख दिया। नाना पाटेकर ने मनीषा से ब्रेकअप के कुछ समय बाद ही आयशा जुल्का के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया। आयशा और नाना लिव-इन रिलेशन में चले गए।
इंटरव्यू में बोले नाना- उसकी हालत देख आंसू आ जाते हैं
नाना पाटेकर इसके कुछ समय बाद ‘फिल्मफेयर’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला का जिक्र किया। कहा कि वह वह उन्हें मिस करते हैं। नाना पाटेकर ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘वह इंडस्ट्री की सबसे सेंसिटिव ऐक्ट्रेस हैं। वह कस्तूरी हिरन की तरह है, उन्हें अभी भी यह महसूस करने की जरूरत है कि उन्हें किसी से तालमेल रखने की कोई जरूरत नहीं है। उसके पास सबकुछ है और वह अकेली ही काफी हैं। मैं जब यह देखता हूं कि वह अपने साथ क्या कर रही हैं, तो मेरे आंसू निकल जाते हैं। शायद आज मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है! ब्रेक-अप एक बहुत ही मुश्किल फेज होता है। दर्द को जानने के लिए आपको उसका अनुभव करना होगा। मैं दर्द को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। प्लीज, इस बारे में बात मत कीजिए, मुझे मनीषा की याद आती है!’
मनीषा की शादी और फिर तलाक और नाना भी हुए अलग
खैर, मनीषा कोइराला ने बाद में एक नेपाली बिजनसमैन सम्राट दहल से शादी की। लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। दूसरी ओर, नाना पाटेकर का भी पत्नी नीलकांति से तलाक हो गया। नाना और नीलकांति का एक बेटा मल्हार पाटेकर है।
मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर, इस लव स्टोरी में गुस्सा है, नफरत है और है ‘दूसरी औरत’ का बदनुमा दाग