मनरेगाः प्रदेश के 10 लाख मजदूरों का 1 साल में 1.18 अरब रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया फेल | Transaction of 10 lakh laborers of Madhya Pradesh failed | Patrika News

69
मनरेगाः प्रदेश के 10 लाख मजदूरों का 1 साल में 1.18 अरब रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया फेल | Transaction of 10 lakh laborers of Madhya Pradesh failed | Patrika News


मनरेगाः प्रदेश के 10 लाख मजदूरों का 1 साल में 1.18 अरब रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया फेल | Transaction of 10 lakh laborers of Madhya Pradesh failed | Patrika News

सतनाPublished: Jan 08, 2023 11:48:05 pm

2021-22 का अकेले सतना का 2.10 करोड़ का भुगतान असफल

पांच साल पुरानी मजदूरी के भुगतान का भी निराकरण लंबित

मनरेगाः प्रदेश के 10 लाख मजदूरों का 1 साल में 1.18 अरब रुपए का ट्रांजेक्शन हो गया फेल

MNREGA: Transaction worth Rs 1.18 billion failed in 1 year for 10 lakh laborers of Madhya Pradesh

सतना. मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी का समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदारों द्वारा इनके खाते गलत दर्ज करने या अन्य त्रुटियों के कारण महीनों तक उनकी मजदूरी नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह है कि इनकी मजदूरी के ऑन लाइन किये जाने वाले भुगतान का रिजेक्ट हो जाना। मजदूरी के भुगतान रिजेक्ट होने का मामला छोटा मोटा नहीं है। अकेले वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के 10,19,311 मजदूरों का 1,18,44,07,478 रुपये का भुगतान रिजेक्ट हो गया था। जिसमें सतना जिले के 12,560 मजदूरों की 2,10,22,256 रुपये की मजदूरी का भुगतान ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण अटक गया था। इससे भी भयावह पक्ष तो यह है कि अभी भी प्रदेश के 23,531 मजदूरों का 2,76,34,604 रुपये का भुगतान दो साल बाद भी नहीं हो सका है। इतना ही नहीं कई जिलों में तो 5 साल भी फेल ट्रांजेक्शन का निराकरण नहीं होने से मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल सकी है। अब एक बार फिर से आयुक्त मनरेगा सूफिया वली फारुखी ने सभी जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर लंबित भुगतानों का निराकरण करने कहा है।



Source link