मदर्स डेः अली गोनी ने मां को दिया खास तोहफा, रुबीना दिलैक ने मम्मी के लिए कही ये बात

142
मदर्स डेः अली गोनी ने मां को दिया खास तोहफा, रुबीना दिलैक ने मम्मी के लिए कही ये बात


मदर्स डेः अली गोनी ने मां को दिया खास तोहफा, रुबीना दिलैक ने मम्मी के लिए कही ये बात

दुनिया भर में 9 मई को मदर्स डे (Mothers Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके सभी अपनी मां के दिन को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। बॉलिवुड और टीवी के सिलेब्स भी मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टीवी ऐक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने इस खास दिन मां को बेहद खूबसूरत तोहफा दिया है। दरअसल, अली गोनी ने अपनी मां के लिए उपहार के रूप में जम्मू के घर को रेनोवेट करा रहे है। वहीं, टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने मदर्स डे पर अपनी मां के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।

अली गोनी का कहना है कि इसका काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया, ‘वह चाहती थी कि जम्मू में हमारे पुराने घर को पुनर्निर्मित किया जाए, इसलिए मदर्स डे पर मैंने उन्हें ये उपहार दिया है और रनोवेशन शुरु हो चुका है। मैं इस घर को कुछ नया और यूनिक लुक देने की कोशिश कर रहा हूं। ये उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा।’

अली गोनी की मां ने हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं और वह क्वारंटीन में है। मां के कोरोना पॉजिटिव होने से अली गोनी काफी परेशान है और वह जम्मू में होने के कारण उसने साथ नहीं है। अली गोनी ने कहा, ‘पॉजिटिव हैं, लेकिन अल्लाह के आशीर्वाद से, वह ठीक हैं। मैं चाहता हूं कि वह जल्दी से रिकवर हो जाएं। मैं बस उन्हें देखने का इंतजार कर रहा हूं, कब मैं उनको गले लगाऊ।’ ऐक्टर का कहना है कि उनकी मां ने हमेशा उन्हें किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की शिक्षा दी है।


अली गोनी ने कहा, ‘मैंनै अपनी मां से बहुत कुछ सीखा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसने मुझे सिखाया है कि हमेशा सबसे बुरे दौर के लिए तैयार रहो। यदि अच्छा समय चल रहा है, तो आपको अभी भी सबसे बुरे के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए क्योंकि आप कभी नहीं जान सकते कि कब और कैसे आपको झटका देगा, इसलिए हमेशा खुद को सबसे बुरे के लिए तैयार रखें।’

अली गोनी ने आगे कहा, ‘मुझे जे कुछ भी हो, उन्होंने समाज को वापस देना सिखाया है। वह मुझसे कहती थी कि आपके पास जो कुछ भी है, आप उसका एक हिस्सा दूसरों के साथ जरूर शेयर करें और मैं इसे जीवन पर करता रहूंगा।’

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘वह पूरी रात मुझे देखने के लिए उठती हैं, वह कई तरह के डिशेज बनाती है क्योंकि मैं स्वाद और सूंघ नहीं सकती हूं। वह मेरे लिए म्यूजिक बजाती हैं ताकि कन्फर्म कर सकें कि मुझे कोई दिक्कत तो नहीं है। मैं इतनी जल्दी ठीक नहीं हो सकती थी क्योंकि वह मेरे आसपास नहीं थी। आई लव यू मॉम।’





Source link