मदद के बहाने बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदल ठगने वाले 2 को पकड़ा, 20 कार्ड बरामद – Ludhiana News

0
मदद के बहाने बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदल ठगने वाले 2 को पकड़ा, 20 कार्ड बरामद – Ludhiana News

मदद के बहाने बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदल ठगने वाले 2 को पकड़ा, 20 कार्ड बरामद – Ludhiana News

बुजुर्गों को सतर्क करें: इस प्रकार के ठगी के शिकार अक्सर बुजुर्ग लोग होते हैं, क्योंकि वे आसानी से धोखे का शिकार हो जाते हैं। उन्हें यह बताएं कि किसी भी अजनबी से मदद लेने से पहले सतर्क रहें और किसी भी स्थिति में एटीएम कार्ड न बदलने दें।

.

बैंक कर्मचारी के रूप में धोखेबाजों से बचें: यदि कोई व्यक्ति खुद को बैंक कर्मचारी या मददगार बताकर आपके पास आए, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। बैंक कभी भी ग्राहकों से एटीएम कार्ड नहीं बदलता। ऐसे में आपको उनके झांसे में नहीं आना चाहिए।

अपने कार्ड और पिन को सुरक्षित रखें: कभी भी किसी अजनबी को अपना एटीएम कार्ड और पिन साझा न करें। अपने पिन को गोपनीय रखें और उसे किसी से साझा न करें।

ध्यान भटकाने वाले घटनाक्रम से बचें: अगर किसी भी स्थिति में आपको लगे कि कोई व्यक्ति आपके साथ एटीएम पर किसी भी तरह का चालाकी कर रहा है या आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है, तो तुरंत एटीएम से बाहर निकल जाएं और बैंक की मदद लें।

स्मार्टफोन से ट्रांजक्शन पर नजर रखें: अगर आपका बैंक मोबाइल ऐप उपलब्ध हो, तो ट्रांजक्शन की तुरंत जानकारी प्राप्त करें। इससे आपको पता चल सकेगा कि आपके खाते से कोई पैसे तो नहीं निकल रहे।

पुलिस को सूचित करें: अगर आपको संदेह हो कि कोई ठगी कर रहा है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या बैंक को सूचित करें। जितनी जल्दी आप जानकारी देंगे, ठगों को पकड़ने में उतनी आसानी होगी।

लोगों में जागरूकता फैलाएं: यह जानकारी अपने दोस्तों, परिवार और समुदाय में साझा करें ताकि लोग इस प्रकार की ठगी से बच सकें। NEWS4SOCIALन्यूज |लुधियाना एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक गैंग के दो सक्रिय आरोपियों को सीआईए-2 की टीम ने पकड़ा है।

गिरफ्तार आरोपियों पहचान अशोक शर्मा वासी जैन कॉलोनी, डाबा रोड और राजिंदर कुमार पुत्र सत्यनारायण वासी गुरु गोविंद सिंह नगर के रूप में हुई है। उनके पास से पुलिस ने 20 एटीएम कार्ड भी बरामद किए है। जिनका वह लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल करते थे।

मामले में जांच अधिकारी सेठी कुमार ने बताया पुलिस के पास आरोपियों की कई शिकायतें आ चुकी है। जांच शुरू करते हुए उनकी एक्टिवा का नंबर पुलिस ने ट्रेस कर लिया था। उसके बाद दोनों की ही चंडीगढ़ रोड, दैनिक जागरण चौक के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया, वह मुख्य रूप से एटीएम बूथों पर बुजुर्ग लोगों को टारगेट करते थे।

वे खुद को बैंक कर्मचारी या मददगार बताकर ग्राहकों से संपर्क करते थे और फिर उनकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहक के खाते से पैसे निकालने का काम करते थे। आरोपी इस खेल में माहिर थे और उनके पास किसी भी कार्ड को बदलने और उस पर पिन डालने की पूरी जानकारी थी।

एक बार कार्ड बदलने के बाद वे ग्राहक का ध्यान भटकाकर, कार्ड का गलत उपयोग करते हुए पैसे निकाल लेते थे। आई.ओ ने आगे बताया दोनों पर ही थाना फोकल पॉइंट में केस दर्ज करते हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया है। अग्रिम पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा जायगा।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News