मथुरा में गांजा की तस्करी: उड़ीसा से लाकर NCR में करनी थी सप्लाई,ANTF और फरह पुलिस ने पकड़े 8 तस्कर – Mathura News

17
मथुरा में गांजा की तस्करी:  उड़ीसा से लाकर NCR में करनी थी सप्लाई,ANTF और फरह पुलिस ने पकड़े 8 तस्कर – Mathura News

मथुरा में गांजा की तस्करी: उड़ीसा से लाकर NCR में करनी थी सप्लाई,ANTF और फरह पुलिस ने पकड़े 8 तस्कर – Mathura News

फरह पुलिस और ANTF टीम की गिरफ्त में गांजा तस्कर

मथुरा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ ANTF और मथुरा पुलिस कार्यवाही करने में जुट गई है। शुक्रवार को ANTF टीम और फरह पुलिस ने आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे से 8 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 140 किलो गांजा के अलावा एक ट्रक और

.

ईशान कॉलेज के पास से किया बरामद

आगरा जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है। ANTF टीम और फरह पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में अवैध रूप से मोबाइल टॉवर के सामान के बीच गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर दोनों टीम सक्रिय हो गई। जिसके बाद नेशनल हाईवे पर स्थित ईशान कॉलेज के पास ट्रक को चैकिंग के लिए रोक लिया।

पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चेकिंग की

ट्रक में मिला 50 लाख का गांजा

पुलिस ने जब ट्रक को चैक किया तो उसमें टॉवर के सामान के बीच 140 किलो अवैध गांजा रखा हुआ मिला। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए थी। पुलिस ने ट्रक वअवैध गांजा को बरामद कर लिया और थाना ले कर आने की तैयारी करने लगी। इसी बीच पुलिस को दो संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी। पुलिस ने उनको रोक लिया और पूछताछ की।

पुलिस ने ट्रक से 140 किलो गांजा बरामद किया

कार से कर रहे थे तस्कर रेकी

पुलिस पूछताछ में XUV 500 और वैगनआर कार में सवार 6 लोगों ने बताया वह गांजा तस्कर हैं। सभी लोग ट्रक को सुरक्षित निकालने के लिए रेकी करते हुए चलते हैं। अगर कहीं पुलिस दिख जाए तो ट्रक को पीछे ही रोक देते हैं। इसके बाद मौका पड़ने पर उसे सुरक्षित निकाल देते हैं।

पुलिस ने ट्रक और दो कार तस्करी में बरामद की है

ऐसे करते हैं तस्करी

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग उड़ीसा से गांजा लाते हैं। जहां से सस्ते दामों में लाकर उसे डिमांड के हिसाब से मंहगे दामों में बेच देते हैं। यह गांजा उन ट्रकों में लाते हैं जिनमें ऐसा सामान होता है जिस पर पुलिस शक नहीं करती। इस बार दिल्ली,NCR में सप्लाई करनी थी। जिसके लिए मथुरा में गांजा उतारते और उसके बाद कार के जरिए आगे सप्लाई करते। इसके बाद ट्रक अपना सामान उतारने कंपनी चला जाता।

यह आरोपी पकड़े

पुलिस ने गांजा तस्करी करने के आरोप में राधा बल्लभ पुत्र स्व. गिर्राज सिंह निवासी मालीपाडा टंकी गली राधाकुंड थाना गोवर्धन,संजय खान पुत्र पूरन खान निवासी जुम्मा का अड्डा मोहन कालोनी सेक्टर 02 थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान,कंचन उर्फ भगत जी पुत्र स्व0 खचेरा निवासी आरके पुरम नगरिया दसबीसा थाना कोसीकलां, पंकज पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम लज्जा की गढी थाना शाहपुर जिला धौलपुर राजस्थान,संतोष सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी लज्जा की गढी थाना शाहपुर जिला धौलपुर राजस्थान,गुड्डू पुत्र स्व0 साहव सिंह निवासी मुक्खा मरहैला नौहझील बांगर थाना नौहझील,लोकेन्द्र पुत्र स्व0 मेघश्याम सिंह निवासी रन्जीत गढी थाना खैर जनपद अलीगढ़ व धर्मेन्द्र पुत्र स्व देवेन्द्र निवासी ग्राम कमालपुरा थाना टप्पल जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 140 किलो गांजा के अलावा ट्रक संख्या RJ11GA7971 व दो कार XUV 500 नं0 HR51BG2818, वैगनआर नं0 HR30J2662 सहित बरामद की।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News