मटिहानी विधायक ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड: राजकुमार सिंह ने कहा- जनता के विश्वास से बड़ा कोई पद नहीं, पूरा होगा हर एक वादा – Begusarai News

10
मटिहानी विधायक ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड:  राजकुमार सिंह ने कहा- जनता के विश्वास से बड़ा कोई पद नहीं, पूरा होगा हर एक वादा – Begusarai News

मटिहानी विधायक ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड: राजकुमार सिंह ने कहा- जनता के विश्वास से बड़ा कोई पद नहीं, पूरा होगा हर एक वादा – Begusarai News

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक

मटिहानी विधायक-सह-विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजकुमार सिंह ने आज अपना चार सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसके लिए आयोजित नववर्ष मिलन समारोह-सह-सम्मान समारोह में राजकुमार सिंह ने कहा कि उनका एक-एक पल मटिहानी के विकास को समर्पित है। जनता

.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी वादा किया गया है, उसको लेकर उन्होंने ईमानदार प्रयास किया है। इसी का नतीजा है कि गुप्ता-लखमिनियां बांध का चौड़ीकरण हो रहा है। उम्मीद है कि रिंग बांध के निर्माण को लेकर 18 जनवरी को मनियप्पा आ रहे मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे। इसके साथ ही विशेष परिस्थिति वाले शाम्हो में डिग्री कॉलेज बनाने को लेकर प्रयासरत है। मटिहानी विधान सभा की सभी सड़कें या तो बन गई है या प्रस्तावित है।

100 में 92 लोगों को बसाने की प्रक्रिया शुरू

गुप्ता-लखमिनियां बांध पर बसे लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जमीन चिह्नित हो गया है, एक सौ लोगों में से 92 लोगों को बसाने की प्रक्रिया शुरू है तथा उन्हें 18 जनवरी को कागज मिल जाएगा। पुनर्वास स्थल पर स्कूल, सामुदायिक भवन एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि की सुविधाओं के लिए भी जगह चिन्हित किया गया है। कटाव के पीड़ित लोगों को भी पुनर्वसित किया जाएगा। मटिहानी-शाम्हो के बीच गंगा नदी पर पुल के बनने में कोई रुकावट नहीं है।

राजकुमार सिंह ने कहा कि अब यह पुल रक्सौल-हरदिया एक्सप्रेस-वे से जुड़ रहा है, जिसकी प्रक्रिया हो गई है। मौके पर राजकुमार सिंह ने कहा कि रजक टोला एवं बुलक टोला में निकासी की समस्या 150 वर्ष पुरानी है, जिसमें रजक टोला में सड़क बननी शुरू हो गया है। बुलक टोला में भी एक से दो दिन में सड़क बनना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 2021-22 में 81.343 लाख की प्राक्कलित राशि से 7 योजना, 2022-23 में 291.075 लाख की 26 योजना, 2023-24 में 354.051 लाख से 71 योजना तथा 2024-25 में 62.469 लाख से 6 योजनाओं की स्वीकृति दिलाई गई। अपने कार्यकाल में अब तक सिर्फ मटिहानी प्रखंड में सड़क की निर्माण से संबंधित 38 योजना लाई गई।

कहा- विधानसभा में 29 सड़कों का चयन किया गया

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत विधानसभा क्षेत्र 29 सड़कों का चयन किया गया है। शाम्हो प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं बिहार सरकार की योजना से 9 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि दो सड़क की योजना निजी जमीन का रहने के कारण लंबित है। वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से शाम्हो में चार सड़कों की स्वीकृति तथा ग्रामीण संपर्क निश्चय योजना में एक सड़क की स्वीकृति हो गई है।

विधायक ने कहा कि शाम्हो में सोनवर्षा सड़क में 915 लाख की लागत से 170 मीटर लंबे उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भी कराया जाएगा। गंगा नदी में 5 जगह कटाव निरोधक कार्य कराए गए। मटिहानी एवं शाम्हो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। मटिहानी अस्पताल परिसर एवं साफापुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए।

बगवाड़ा, रचियाही, साफापुर, कासिमपुर एवं जगतपुरा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है। सबौरा तथा खोरमपुर में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर प्रस्तावित है। जबकि पन्नापुर एवं डुमरी में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण हेल्थ एंड ड्यूलेस सेंटर नहीं बन सका, इस दिशा में भी पहल किया जा रहा है। 13 स्कूलों में बिल्डिंग, साइंस लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, लाइब्रेरी रूम, कंप्यूटर रूम आदि बनाए गए हैं।

सम्मान सह मिलन समारोह की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय तथा संचालन मनोज सिंह एवं संयोजन पीयूष लाजो ने किया। इस अवसर पर बेगूसराय को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, उपाध्यक्ष कौशल किशोर, पूर्व मेयर संजय कुमार एवं जदयू नेता रामविनय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News