मऊगंज: बहुती नहर परियोजना कमिश्नर ने किया निरीक्षण: 25 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की मिलेगी सुविधा; कार्य में तेजी लाने के निर्देश – Mauganj News

3
मऊगंज: बहुती नहर परियोजना कमिश्नर ने किया निरीक्षण:  25 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की मिलेगी सुविधा; कार्य में तेजी लाने के निर्देश – Mauganj News

मऊगंज: बहुती नहर परियोजना कमिश्नर ने किया निरीक्षण: 25 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की मिलेगी सुविधा; कार्य में तेजी लाने के निर्देश – Mauganj News

रीवा संभाग में किसानों की सिंचाई समस्या को दूर करने के लिए चल रही बहुती नहर परियोजना के निर्माण कार्य का कमिश्नर बीएस जामोद ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने गोविंदगढ़ स्थित छुहिया पहाड़ की टनल से लेकर रघुराजगढ़ के लिफ्ट स्टेशन तक का दौरा कर परियो

.

इस परियोजना से रीवा और मऊगंज जिले के 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। कमिश्नर ने निर्माण में देरी पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा किया जाए। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।

कमिश्नर बीएस जामोद ने किया निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ग्राम बांसा में भू-अर्जित जमीन का सीमांकन और अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। ग्राम टीकर में मुख्य पुरवा नहर से बहुती नहर को जोड़ने वाले एक्वाडक्ट का निरीक्षण कर तकनीकी जानकारी ली। साथ ही गिट्टी और स्टोन सैंड प्लांट का भी मुआयना किया।

नहर में चार स्थानों पर पाए गए कटाव और पानी के रिसाव की समस्या को देखते हुए कमिश्नर ने सिंचाई सीजन के बाद इनकी मरम्मत के निर्देश दिए। रघुराजगढ़ में 72 मीटर की ऊंचाई तक पानी लिफ्ट करने वाले स्टेशन का निरीक्षण कर कंट्रोल रूम और पंप स्टेशन की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

मौजूद अधिकारियों ने दी परियोजना की अहम जानकारी।

मौके पर उपस्थित चीफ इंजीनियर जल संसाधन एके डेहरिया ने बताया कि लिफ्ट स्टेशन से 35 मीटर पानी को ऊपर उठाकर चार पंपों से नहर में छोड़ा जाता है। इसके बाद पुन: बूस्टर पंप लगाकर पानी को 35 मीटर ऊपर उठाकर नहर में छोड़ा जाता है।

अब तक लिफ्ट स्टेशन से 18 किलोमीटर दूर ढेरा गांव तक पानी पहुंचाया जा चुका है। बहुती नहर का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी गुढ़ में क्योटी नहर से पानी लिफ्ट करके बहुती नहर में लाया जा रहा है। अभी केवल एक पंप चलाकर पानी लिफ्ट किया जा रहा है। यहां 2500 हार्सपावर के पंप पानी लिफ्ट करने के लिए लगाए गए हैं।

नहर का निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा होने पर 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। निरीक्षण के समय एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पीके मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आरके सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News