मंत्री ने कहा रादुविवि को 152 एकड़ जमीन के साथ देंगे राशि | Ranidurgawati University latest news | Patrika News

106
मंत्री ने कहा रादुविवि को 152 एकड़ जमीन के साथ देंगे राशि | Ranidurgawati University latest news | Patrika News

मंत्री ने कहा रादुविवि को 152 एकड़ जमीन के साथ देंगे राशि | Ranidurgawati University latest news | Patrika News

डॉ. यादव ने अनौपचारिक चर्चा में कहा, दो साल पहले सेक्शन तीन नए कॉलेज का नहीं आया प्रस्ताव

जबलपुर

Published: April 08, 2022 11:12:34 pm

जबलपुर। नई शिक्षा नीति के तहत कृ षि संकाय एवं नए पाठयक्रमों को शुरू करने लिए विवि द्वारा मांगी गई 152 एकड़ भूमि जल्द प्रदान की जाएगी। परशासन स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए जल्द भूमि आवंटन की प्र क्रिया की जाएगी। शिक्षा के लिए किसी भी तरह धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही। उन्होंने शहर में तीन नए कॉलेजों के खोलेने के दो साल पुराने प्रस्ताव पर कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह उनके सास प्रस्वाव नहीं आया है। यदि आता है तो नि श्चित ही इसे पर आवश्यक पहल की जाएगी। नए संकाय के लिए आवश्क 150 करोड़ की रा शि भी विवि को प्रदान की जाएगी।
छात्रों में गीता का ज्ञान होना जरूरी
डॉ. यादव ने कहा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्राचीन ग्रंथों की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री की बात को दोहराते हुए कहा कि युवाओं को भागवत गीता का ज्ञान जरूरी है। गीता हमारा दर्शन है। इस पर कि हम सभी को गर्व होना चाहिए। स्वावलंबी बनने के लिए रोजगार परख शिक्षा और नई शिक्षा नीति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं और भगवत गीता भी उसी का एक हिस्सा है। न्यायालय में गीता पर हाथ रखकर कसम खाई जाती है। लेकिन गीता और रामायण किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता। इन ग्रंथों को अगर जानने का मौका नहीं देंगे, तो युवाओं को उनका महत्व कैसे पता चलेग।

भवन, प्र शिक्षण केंद्र हुए लोकार्पित
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शारीरिक शिक्षण विभाग के भवन के प्रथम तल का लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिग फैसिलिटी का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुभारंभ किया। इसके साथ ही विवि के बेसिक फेसिलिटी सेंटर के प्रथम तल, विज्ञान भवन के सिलाई प्र शिक्षण केंद्र का उदघाटन,90 दिवसीय कॅरियर गाइडेंस शिविर, बीएसएसी आनर्स एग्रीक्लचर पाठयक्रम, एकात्म भवन का लोकार्पण किया।

कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने विवि में नवीन मेडिकल संकाय प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए इस नए संकाय के लिए 150 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई। बताया कि विवि ने सदैव विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखते हुए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की पर जोर दिया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शिक्षार्थी और देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है। लोकार्पण के मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आरके यादव, प्रो. अलका नायक, प्रो.कमलेश मिश्रा, प्रो एसएस संधु, डॉ विशाल बन्ने, डॉ. र श्मि टंडन, डॉ. अजय मिश्र आदि उप स्थत थे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News