मंडे मेगा स्टोरी- रूस तक फैली थी कश्मीरी रियासत: आज जम्मू-कश्मीर के 8 हिस्से; 30% जमीन पर पाकिस्तान, 10% पर चीन का कब्जा h3>
महज सवा सौ साल पहले जम्मू-कश्मीर की सीमा सोवियत रूस को छूती थी। आजादी से पहले और बाद के सालों में ऐसा क्या हुआ कि जम्मू-कश्मीर के 8 हिस्से हो गए। भारत के पास सिर्फ 60% इलाका बचा, 30% जमीन पर पाकिस्तान और 10% पर चीन ने कब्जा कर लिया है। मंडे मेगा स्टो
.
****
ग्राफिक: अजीत सिंह, अंकुर बंसल और अंकित द्विवेदी
———-
जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये भी खबर पढ़िए…
अगर कश्यप ऋषि ने बसाया कश्मीर तो मुस्लिम कैसे बसे: अमित शाह का दावा कितना पुख्ता, जानिए कश्मीर की कहानी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,’कश्मीर को कश्यप की भूमि के नाम से जाना जाता है। हो सकता है कि उनके नाम से कश्मीर का नाम पड़ा हो।’ इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी सरकार कश्मीर का नाम बदल सकती है। आखिर कश्मीर को लेकर क्या थ्योरीज हैं, यहां से कश्यप ऋषि का नाम क्यों जुड़ा है, पूरी खबर पढ़िए…