मंडी में रोल के लिए एक्स-रे लेकर पहुंचे थे सतीश कौशिक, जवाब सुन श्‍याम बेनेगल की छूट गई थी हंसी

67
मंडी में रोल के लिए एक्स-रे लेकर पहुंचे थे सतीश कौशिक, जवाब सुन श्‍याम बेनेगल की छूट गई थी हंसी

मंडी में रोल के लिए एक्स-रे लेकर पहुंचे थे सतीश कौशिक, जवाब सुन श्‍याम बेनेगल की छूट गई थी हंसी

9 मार्च की सुबह एक ऐसी दुखभरी खबर लेकर आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे। सतीश कौशिक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। जिस समय यह अनहोनी हुई, उस समय सतीश कौशिक किसी से मिलने गुरुग्राम आए थे। मात्र 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स सदमे में हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 1956 में जन्मे सतीश कौशिक की हमेशा से ही ख्वाहिश थी कि उनका नाम अखबार में छपे। उनकी यही ख्वाहिश उन्हें मुंबई ले आए और फिर वह एक्टर बन गए।

Satish Kaushik ‘कैलेंडर’, ‘पप्पू पेजर’ और ‘मुत्थू स्वामी’ जैसे किरदारों से हर किसी के दिल में उतर गए। यही नहीं उन्होंने एक ब्रिटिश फिल्म ‘ब्रिक लेन’ में भी काम किया था। अपनी दमदार कॉमेडी के लिए कई अवॉर्ड जीतने वाले सतीश कौशिक सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर और डायलॉग राइटर भी थे। श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंडी’ में काउंसलर के रोल में भी सतीश कौशिक छा गए थे। इस फिल्म ने 12 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सतीश कौशिक को ‘मंडी’ एक्सरे फिल्म की वजह से आमतौर पर एक्टर्स जब भी किसी प्रोडक्शन हाउस या फिर डायरेक्टर के पास काम की तलाश में जाते हैं तो अपना पोर्टफोलियो तैयार रखते हैं, जिसमें ढेर सारी तस्वीरें, फोटोशूट होते हैं। लेकिन सतीश कौशिक के पास ऐसा कुछ नहीं था।

Satish Kaushik Family: जब सतीश कौशिक के बेटे की हुई थी मौत, बिखर गए थे एक्टर, 56 की उम्र में दोबारा बने थे पिता
Satish Kaushik Last Post: हंसी-खुशी होली मना रहे थे सतीश कौशिक, 24 घंटे पहले शेयर किया था आखिरी पोस्ट

‘मंडी’ में रोल का मजेदार किस्सा

फिर श्याम बेनेगल ने सतीश कौशिक को ‘मंडी’ कैसे ऑफर की थी? इसका मजेदार किस्सा सतीश कौशिक ने तब सुनाया था जब वह कुछ महीने पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में अन्नू कपूर और रूमी जाफरी के साथ पहुंचे थे। सतीश कौशिक ने बताया था कि श्याम बेनेगल ने उनसे उनकी तस्वीरें मांगी। लेकिन सतीश कौशिक के पास कोई तस्वीर नहीं थी। सतीश कौशिक ने कहा था कि वह जानते थे कि अगर तस्वीर साथ होगी तो फिर वह कभी भी किसी भी फिल्म में साइन नहीं किए जाएंगे।
Who Is Satish Kaushik Wife: कौन हैं सतीश कौशिक की वाइफ शशि कौशिक, फिल्मों की दुनिया में हैं उनका भी बड़ा नाम

Satish Kaushik: मुबंई में सतीश कौशिक की पहली सुबह, ट्रेन की खिड़की बड़ा सा सूटकेस, बताया था किसने खींची थी फोटो

सतीश कौशिक की तरकीब और एक्स-रे रिपोर्ट

उस समय फिल्म ‘मंडी’ के लिए कास्टिंग चल रही थी। सतीश कौशिक यह मौका गंवाना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने एक तरकीब सोची। सतीश कौशिक ने श्याम बेनेगल से कहा, ‘मेरे पास मेरी कोई तस्वीर नहीं है, लेकिन एक्स-रे की रिपोर्ट्स जरूर हैं। मैं अंदर से बहुत ही गुड लुकिंग हूं। तब श्याम बेनेगल खूब हंसे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे फिल्म मिल गई है और मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।’

सतीश कौशिक- पाउली डैम- प्रणय Exclusive: पावर के लिए हद से गुजर जाने की कहानी है ‘कर्म युद्ध’

देखिए ‘द कपिल शर्मा शो’ का वो एपिसोड, जिसमें सतीश कौशिक ने ‘मंडी’ का किस्सा सुनाया था:

हॉस्पिटल से लौट रहे थे सतीश कौशिक

सतीश कौशिक ने बताया था कि उनकी किडनी में पथरी थी और वह हॉस्पिटल से एक्स-रे करवाकर लौट रहे थे। तभी उन्हें ‘मंडी’ की कास्टिंग के बारे में पता चला था। श्याम बेनेगल ने भी सतीश कौशिक को फोन करके उनसे उनकी तस्वीर ही मांगी थी। लेकिन तस्वीर देखकर रिजेक्ट हो जाने के डर से सतीश कौशिक ने एक तरकीब निकाली थी, जो काम कर गई। ‘मंडी’ सतीश कौशिक के शुरुआती करियर में की गईं फिल्मों में से एक थी, जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। ‘मंडी’ 1983 में आई थी और उस साल सतीश कौशिक को एक साथ 4 फिल्मों में काम करने का मौका मिला था। सतीश कौशिक ने 4 दशक पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थे और अब तक भी काम रहे थे, लेकिन अचानक आई मौत ने सबकुछ खत्म कर दिया।