मंच के पास विराजेंगे साधु, शाम होते ही आतिशबाजी, रात 9 बजे तक शहीद पथ लॉक, सभी जिलों में दिखेंगे शपथ लेते योगी आदित्यनाथ h3>
लखनऊ: नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह साधु-संतों और कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में होगा। इसके लिए इकाना स्टेडियम में खास इंतजाम किए गए हैं। मुख्य मंच पर शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे। मंच के दोनों ओर अतिथियों के लिए दो स्पेशल कॉरिडोर बनाए गये हैं, जिनमें साधु-संतों से लेकर, कई वीवीआईपी, वीआईपी, सांसद, विधायक और नामचीन उद्योगपति मौजूद रहेंगे।
इकाना स्टेडिटम में दो कॉरिडोर
इकाना स्टेडियम में पूर्व दिशा की ओर मुख्य मंच बनाया गया है। इसके बायीं और दायीं ओर दो कॉरिडोर बनाए गए हैं। इन कॉरीडोर में अलग-अलग ब्लॉक बने हैं, जिसमें कॉडर के अनुसार मेहमानों की जगह तय होगी। सूत्रों की मानें तो मंच के बाएं कॉरीडोर के पहले ब्लॉक की अगली पंक्ति में साधु-संत बैठंगे। इसके सीएम और गर्वनर के मेहमान बैठेंगे। सीएम ऑफिस के पदाधिकारी भी इसी कॉरिडोर के एक ब्लॉक में रहेंगे। लखनऊ के गणमान्य लोगों को भी इसी कॉरीडोर के एक ब्लॉक में स्थान दिया गया है। वहीं, मंच के दाएं कॉरिडोर की पहली पंक्ति में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को जगह दी गई है। इनके साथ सांसद, विधायक, उनके परिवारीजन, संघ के पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
दोनों कॉरिडोर में 36 ब्लॉक
समारोह में करीब 25 हजार वीआईपी और वीवीआईपी शिरकत करेंगे। इनके बैठने दोनों कॉरीडोर में 18-18 ब्लॉक बने हैं। वीवीआईपी और वीआईपी के बैठने के लिए सोफे की व्यवस्था की गई है। इस तरह स्टेडियम में कुल करीब 55 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच के बाएं और दाएं कॉरीडोर के बीच में मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां से मीडिया मंच से लेकर दोनों कॉरीडोर में मौजूद मेहमानों को कवर कर सकेंगे। सीएम के मंच को सफेद-पीले ग्लेडियस, लाल गुलाब और गेंदे से सजाया गया है। इसके साथ गमलों में लगे रंग-बिरंगे फूल भी शोभा बढ़ा रहे हैं। मंच के सामने स्टेडियम में गेंदे की पंखुड़ियों से बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल सजाकर बनाया गया है।
सुबह 6 से रात 9 बजे तक लॉक रहेगा शहीद पथ
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण शहीद पथ शुक्रवार सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक लॉक रहेगा। कमता तिराहे से कानपुर रोड तिराहे तक सामान्य वाहनों के आवागमन की इजाजत नहीं होगी। वहीं, भारी वाहन देर रात तक शहर की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बहुत जरूरी हो, तभी शहीद पथ के आसपास से तभी गुजरें। अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बाकी वीवीआईपी की एंट्री गेट नंबर-4 से होगी। इस गेट के आसपास से मंच तक एसपीजी का सुरक्षा घेरा रहेगा। इस गेट से किसी अन्य आगंतुक को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं, समारोह में वीआईपी प्रवेश के लिए गेट नंबर-3 तय किया गया है। इस गेट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर से ही गुजरकर लोग स्टेडियम में प्रवेश करेंगे जबकि गेट-1 और 2 से सामान्य लोगों को प्रवेश मिलेगा। राजधानी और दूसरे जिलों से आने वाले महानुभावों को इन दोनों गेट से प्रवेश दिया जाएगा।
3 किमी के दायरे में बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान
समारोह के दौरान इकाना स्टेडियम के तीन किमी के दायरे में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। यह फैसला खुद प्रतिष्ठान संचालकों ने किया है। प्रशासन ने इसके लिए कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है। स्टेडियम के ठीक बगल में पलासियो मॉल है, जहां 500 से अधिक दुकानें हैं। माल प्रबंधन के मुताबिक, मॉल बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है, लेकिन ज्यादातर दुकान मालिकों ने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है। वहीं, अहिमामऊ के पास बनीं दुकानें और शहीद पथ के किनारे बने ढाबे-रेस्तरां भी बंद रहेंगे।
ऐसे चलेंगे सामान्य वाहन
– अहिमामऊ, उतरेटिया, रमाबाई समेत बाकी मोड़ से सामान्य वाहन शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगे।
– गोमतीनगर विस्तार, गोमतीनगर, तेलीबाग, उतरेटिया, अहिमामऊ की ओर जाने वाले वाहन शहीद पथ के बगल में बने सर्विस रोड और अंडरपास से जा सकेंगे।
कुछ वाहनों को मिलेगी छूट
ऐंबुलेंस, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के वाहन आवश्यकता पड़ने पर शहीद पथ से जा सकेंगे। अगर वाहन चालक को कोई दिक्कत होती है तो वह ट्रैफिक कंट्रोल नंम्बर-9454405155, 6389304141, 6389304242 पर संपर्क कर सकेगा।
ऐसे जा सकेंगे पास धारक
– समारोह में जाने वाले पासधारक लालबत्ती चौराहा, कटाई पुल तिराहा, अर्जुनगंज बाजार, अहिमामऊ अंडरपास चौराहा से जाकर स्टेडियम में निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
– गेट-3 और 4 के पासधारक दोपहर दो बजे तक विजयीपुर अंडरपास पार कर दाहिने तरफ की सर्विस रोड से शहीद पथ पर चढ़कर सीधे स्टेडियम के सामने बने रैंप से नीचे उतरकर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन खड़े कर सकेंगे।
500 मीटर पैदल चलकर पहुंचेंगे बसों से आने वाले
– अयोध्या की ओर से आने वाली बसें इंदिरा नहर पुल से किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से दाहिने एचसीएल पुलिस चौकी होकर गोल चक्कर चौराहे पर रुकेंगी। वहां से आगंतुक प्लासियो मॉल होते हुए करीब 500 मीटर पैदल चलकर गेट 1 और 2 से समारोह स्थल में प्रवेश करेंगे। ये बसें गोल चक्कर चौराहा से एचसीएल की तरफ पार्क होंगी।
– प्रयागराज और रायबरेली की ओर से आने वाली बसें एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर ओवरहैड टैंक गोल चक्कर चौराहे के पास आगंतुकों को उतारेंगी। आगंतुक वहां से करीब 500 मीटर पैदल चलकर प्लासियो चौराहा होते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे। बसें गोल चौराहा से टी-पॉइंट से दाहिने मुड़कर पार्क होंगी।
– कानपुर से आने वाली बसें मोहनलालगंज होते हुए गोसाईंगंज तिराहे से एचसीएल सीजी सिटी (पुलिस चौकी) के पास गोल चक्कर चौराहे पर आगंतुकों को उतारेंगी। ये बसें एचसीएल की तरफ टी-पॉइंट के दोनों ओर सड़क किनारे पार्क होंगी।
– आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाली बसें मोहनलालगंज और गोसाईंगंज होकर एचसीएल सीजी सिटी (पुलिस चौकी) के पास आगंतुकों को उतारेंगी।
– हरदोई से आने वाली बसें किसान पथ होकर एचसीएल तिराहे पहुंचेंगी।
– सीतापुर से आने वाले वाहन किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड पर उतरकर एचसीएल तिराहे पहुंचेंगे। आगंतुक गोल चक्कर चौराहा के पास उतरेंगे।
– सुलतानपुर की ओर से आने वाली बसें गोसाईंगंज होते हुए एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर गोल चक्कर चौराहे पर आगंतुकों को उतारेंगी। ये बसें कैंसर संस्थान जाने वाली सड़क के किनारे पार्क होंगी।
लखनऊ से ऐसे बाहर जाएंगे सामान्य वाहन
– अयोध्या रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग चौराहा से बाएं समतामूलक चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहे से दाहिने मुड़कर कमता तिराहा, चिनहट तिराहा और बीबीडी होकर।
– सुल्तानपुर रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडरपास, पीजीआई तिराहा और मोहनलालगंज कस्बे से जेल रोड होकर।
– रायबरेली रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडरपास, पीजीआई तिराहा और मोहनलालगंज कस्बा होकर।
– कानपुर रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए तेलीबाग चौराहे से दाहिने बंगला बाजार चौराहा से बाराबिरवा चौराहा, कृष्णानगर होते हुये ट्रांसपोर्ट नगर से आगे।
– आगरा एक्सप्रेस-वेः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा से दाहिने बंगला बाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, फिर तिकोनिया से मोहान रोड तिराहा होकर।
दूसरे जिलों से ऐसे आएंगे वाहन
– अयोध्या से आने वाले वाहन अहमदपुर पुलिस चौकी, इंदिरा नहर पुल पारकर बीबीडी, मटियारी पुल के ऊपर, चिनहट चौराहा, कमता तिराहा, रोलेक्स कटिंग, पॉलिटेक्निक चौराहा से होकर जा सकेंगे।
– सुलतानपुर से आने वाले वाहन गोसाईंगंज मोड़ से खुर्दही बाजार से दाहिने मुड़कर इंदिरा नहर और किसान पथ पुल के किनारे चलकर अयोध्या रोड से बाएं बीबीडी, मटियारी पुल, चिनहट चौराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा होकर जा सकेगें।
– रायबरेली से आने वाले वाहन मोहनलालगंज बाजार, हरकंशगढ़ी, पीजीआई गेट तिराहा, उतरेटिया अंडरपास और तेलीबाग होकर जा सकेंगे।
– कानपुर से आने वाले सामान्य वाहन जुनाबगंज, स्कूटर इंडिया, अमौसी शहीद पथ तिराहा से सीधे टीपीनगर, कृष्णानगर और अवध चौराहा होकर जा सकेंगे।
हर जिले में देखा जा सकेगा शपथ ग्रहण
राजधानी में शुक्रवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश के हर जिले में दिखाया जाएगा। सजीव प्रसारण के लिए सभी जिलों में मुख्यालय समेत चार स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगवाई गई है। एक एलईडी के लिए छह हजार रुपये का बजट भी जारी किया गया है।
राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। समारोह में 80 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सुबह 11 बजे से आयोजन शुरू होना है। अपर मुख्य सचिव सूचना ने राजधानी समेत अन्य जिलों में शपथ ग्रहण समारोह के सजीव प्रसारण की व्यवस्था करवाई है। इसके तहत जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगर निगम मुख्यालय और नगर पंचायत पर एक-एक एलईडी लगवाई गई हैं। हर एलईडी के लिए सूचना विभाग की तरफ से छह हजार रुपये जारी किए गए हैं।
मॉनीटरिंग के लिए समिति गठित
शपथ ग्रहण समारोह के सजीव प्रसारण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एक टेक्निकल समिति का गठन भी किया गया है। इसमें एनआईसी के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जिलों की टीमें भी नजर रखेंगी। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में सभी जिलों से आने वाले की सुविधा के लिए आठ अफसरों की टीम को तैनात किया गया है। डीएसओ सुनील सिंह को टीम का नोडल बनाया गया है।
शाम होते ही आतिशबाजी से रोशन होगा आसमां
शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर निगम और एलडीए की ओर से शुक्रवार शाम आतिशबाजी भी करवाई जाएगी। अफसरों के मुताबिक, शपथ ग्रहण के बाद शाम 7 बजे से आतिशबाजी शुरू होगी। इसके लिए 10 जगहों का चयन किया गया है, जहां करीब एक घंटे तक इको फ्रेंडली पटाखों की आतिशबाजी से शहर जगमगा उठेगा।
जानकारी के मुताबिक, आतिशबाजी के लिए नगर निगम ने लक्ष्मण मेला स्थल, कपूरथला स्थित पटेल पार्क, 1090 चौराहा, विक्रम नगर पुल के पास, चौक स्थित लोहिया स्थल, विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम, एलडीए कॉलोनी स्थित राम कथा पार्क का चयन किया है। वहीं, एलडीए इकाना स्टेडियम के आसपास, ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान और स्मृति उपवन में आतिशबाजी करवाएगा। एलडीए की आतिशबाजी में 240 शॉट का स्काई शो आसमान को रंग-बिरंगे फूलों से भर देगा। इसके साथ 480 शॉट का स्कैन फेक, स्काई शो, डांडिया शॉट स्काई शो की भी आतिशबाजी होगी।
नगर निगम ने झोंकी ताकत
नगर निगम ने समारोह में इंतजाम के लिए करीब 2500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ करीब 20 अफसर भी 16-16 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। नगर निगम ने समारोह स्थल के आसपास कुल 150 वर्टिकल गार्डन बनाए हैं। इसके साथ 4050 गमले, 40 मंदिरों में सजावट और 23 प्रमुख चौराहों पर झालरों की सजावट करवाई है।
उठ रहे सवाल
समारोह के दौरान पलासियो मॉल के पास करीब 400 स्ट्रीट वेंडर की दुकानें लगाई जाएंगी। हैरत की बात यह है कि बिना किसी जांच के स्ट्रीट वेंडर को यहां दुकान लगाने की अनुमति दी गई है।
अगला लेखYogi Government 2.0: शपथ ग्रहण के लिए मुलायम, माया और अखिलेश को न्योता, योगी आदित्यनाथ ने खुद किया फोन
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
इकाना स्टेडिटम में दो कॉरिडोर
इकाना स्टेडियम में पूर्व दिशा की ओर मुख्य मंच बनाया गया है। इसके बायीं और दायीं ओर दो कॉरिडोर बनाए गए हैं। इन कॉरीडोर में अलग-अलग ब्लॉक बने हैं, जिसमें कॉडर के अनुसार मेहमानों की जगह तय होगी। सूत्रों की मानें तो मंच के बाएं कॉरीडोर के पहले ब्लॉक की अगली पंक्ति में साधु-संत बैठंगे। इसके सीएम और गर्वनर के मेहमान बैठेंगे। सीएम ऑफिस के पदाधिकारी भी इसी कॉरिडोर के एक ब्लॉक में रहेंगे। लखनऊ के गणमान्य लोगों को भी इसी कॉरीडोर के एक ब्लॉक में स्थान दिया गया है। वहीं, मंच के दाएं कॉरिडोर की पहली पंक्ति में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को जगह दी गई है। इनके साथ सांसद, विधायक, उनके परिवारीजन, संघ के पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
दोनों कॉरिडोर में 36 ब्लॉक
समारोह में करीब 25 हजार वीआईपी और वीवीआईपी शिरकत करेंगे। इनके बैठने दोनों कॉरीडोर में 18-18 ब्लॉक बने हैं। वीवीआईपी और वीआईपी के बैठने के लिए सोफे की व्यवस्था की गई है। इस तरह स्टेडियम में कुल करीब 55 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच के बाएं और दाएं कॉरीडोर के बीच में मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां से मीडिया मंच से लेकर दोनों कॉरीडोर में मौजूद मेहमानों को कवर कर सकेंगे। सीएम के मंच को सफेद-पीले ग्लेडियस, लाल गुलाब और गेंदे से सजाया गया है। इसके साथ गमलों में लगे रंग-बिरंगे फूल भी शोभा बढ़ा रहे हैं। मंच के सामने स्टेडियम में गेंदे की पंखुड़ियों से बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल सजाकर बनाया गया है।
सुबह 6 से रात 9 बजे तक लॉक रहेगा शहीद पथ
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण शहीद पथ शुक्रवार सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक लॉक रहेगा। कमता तिराहे से कानपुर रोड तिराहे तक सामान्य वाहनों के आवागमन की इजाजत नहीं होगी। वहीं, भारी वाहन देर रात तक शहर की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बहुत जरूरी हो, तभी शहीद पथ के आसपास से तभी गुजरें। अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बाकी वीवीआईपी की एंट्री गेट नंबर-4 से होगी। इस गेट के आसपास से मंच तक एसपीजी का सुरक्षा घेरा रहेगा। इस गेट से किसी अन्य आगंतुक को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं, समारोह में वीआईपी प्रवेश के लिए गेट नंबर-3 तय किया गया है। इस गेट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। गेट पर लगे मेटल डिटेक्टर से ही गुजरकर लोग स्टेडियम में प्रवेश करेंगे जबकि गेट-1 और 2 से सामान्य लोगों को प्रवेश मिलेगा। राजधानी और दूसरे जिलों से आने वाले महानुभावों को इन दोनों गेट से प्रवेश दिया जाएगा।
3 किमी के दायरे में बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान
समारोह के दौरान इकाना स्टेडियम के तीन किमी के दायरे में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। यह फैसला खुद प्रतिष्ठान संचालकों ने किया है। प्रशासन ने इसके लिए कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है। स्टेडियम के ठीक बगल में पलासियो मॉल है, जहां 500 से अधिक दुकानें हैं। माल प्रबंधन के मुताबिक, मॉल बंद करने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है, लेकिन ज्यादातर दुकान मालिकों ने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है। वहीं, अहिमामऊ के पास बनीं दुकानें और शहीद पथ के किनारे बने ढाबे-रेस्तरां भी बंद रहेंगे।
ऐसे चलेंगे सामान्य वाहन
– अहिमामऊ, उतरेटिया, रमाबाई समेत बाकी मोड़ से सामान्य वाहन शहीद पथ पर नहीं जा सकेंगे।
– गोमतीनगर विस्तार, गोमतीनगर, तेलीबाग, उतरेटिया, अहिमामऊ की ओर जाने वाले वाहन शहीद पथ के बगल में बने सर्विस रोड और अंडरपास से जा सकेंगे।
कुछ वाहनों को मिलेगी छूट
ऐंबुलेंस, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के वाहन आवश्यकता पड़ने पर शहीद पथ से जा सकेंगे। अगर वाहन चालक को कोई दिक्कत होती है तो वह ट्रैफिक कंट्रोल नंम्बर-9454405155, 6389304141, 6389304242 पर संपर्क कर सकेगा।
ऐसे जा सकेंगे पास धारक
– समारोह में जाने वाले पासधारक लालबत्ती चौराहा, कटाई पुल तिराहा, अर्जुनगंज बाजार, अहिमामऊ अंडरपास चौराहा से जाकर स्टेडियम में निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
– गेट-3 और 4 के पासधारक दोपहर दो बजे तक विजयीपुर अंडरपास पार कर दाहिने तरफ की सर्विस रोड से शहीद पथ पर चढ़कर सीधे स्टेडियम के सामने बने रैंप से नीचे उतरकर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन खड़े कर सकेंगे।
500 मीटर पैदल चलकर पहुंचेंगे बसों से आने वाले
– अयोध्या की ओर से आने वाली बसें इंदिरा नहर पुल से किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से दाहिने एचसीएल पुलिस चौकी होकर गोल चक्कर चौराहे पर रुकेंगी। वहां से आगंतुक प्लासियो मॉल होते हुए करीब 500 मीटर पैदल चलकर गेट 1 और 2 से समारोह स्थल में प्रवेश करेंगे। ये बसें गोल चक्कर चौराहा से एचसीएल की तरफ पार्क होंगी।
– प्रयागराज और रायबरेली की ओर से आने वाली बसें एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर ओवरहैड टैंक गोल चक्कर चौराहे के पास आगंतुकों को उतारेंगी। आगंतुक वहां से करीब 500 मीटर पैदल चलकर प्लासियो चौराहा होते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे। बसें गोल चौराहा से टी-पॉइंट से दाहिने मुड़कर पार्क होंगी।
– कानपुर से आने वाली बसें मोहनलालगंज होते हुए गोसाईंगंज तिराहे से एचसीएल सीजी सिटी (पुलिस चौकी) के पास गोल चक्कर चौराहे पर आगंतुकों को उतारेंगी। ये बसें एचसीएल की तरफ टी-पॉइंट के दोनों ओर सड़क किनारे पार्क होंगी।
– आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाली बसें मोहनलालगंज और गोसाईंगंज होकर एचसीएल सीजी सिटी (पुलिस चौकी) के पास आगंतुकों को उतारेंगी।
– हरदोई से आने वाली बसें किसान पथ होकर एचसीएल तिराहे पहुंचेंगी।
– सीतापुर से आने वाले वाहन किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड पर उतरकर एचसीएल तिराहे पहुंचेंगे। आगंतुक गोल चक्कर चौराहा के पास उतरेंगे।
– सुलतानपुर की ओर से आने वाली बसें गोसाईंगंज होते हुए एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर गोल चक्कर चौराहे पर आगंतुकों को उतारेंगी। ये बसें कैंसर संस्थान जाने वाली सड़क के किनारे पार्क होंगी।
लखनऊ से ऐसे बाहर जाएंगे सामान्य वाहन
– अयोध्या रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग चौराहा से बाएं समतामूलक चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहे से दाहिने मुड़कर कमता तिराहा, चिनहट तिराहा और बीबीडी होकर।
– सुल्तानपुर रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडरपास, पीजीआई तिराहा और मोहनलालगंज कस्बे से जेल रोड होकर।
– रायबरेली रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडरपास, पीजीआई तिराहा और मोहनलालगंज कस्बा होकर।
– कानपुर रोडः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए तेलीबाग चौराहे से दाहिने बंगला बाजार चौराहा से बाराबिरवा चौराहा, कृष्णानगर होते हुये ट्रांसपोर्ट नगर से आगे।
– आगरा एक्सप्रेस-वेः हजरतगंज, बंदरियाबाग से दाहिने लालबत्ती चौराहा, कैंट, तेलीबाग चौराहा से दाहिने बंगला बाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, फिर तिकोनिया से मोहान रोड तिराहा होकर।
दूसरे जिलों से ऐसे आएंगे वाहन
– अयोध्या से आने वाले वाहन अहमदपुर पुलिस चौकी, इंदिरा नहर पुल पारकर बीबीडी, मटियारी पुल के ऊपर, चिनहट चौराहा, कमता तिराहा, रोलेक्स कटिंग, पॉलिटेक्निक चौराहा से होकर जा सकेंगे।
– सुलतानपुर से आने वाले वाहन गोसाईंगंज मोड़ से खुर्दही बाजार से दाहिने मुड़कर इंदिरा नहर और किसान पथ पुल के किनारे चलकर अयोध्या रोड से बाएं बीबीडी, मटियारी पुल, चिनहट चौराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा होकर जा सकेगें।
– रायबरेली से आने वाले वाहन मोहनलालगंज बाजार, हरकंशगढ़ी, पीजीआई गेट तिराहा, उतरेटिया अंडरपास और तेलीबाग होकर जा सकेंगे।
– कानपुर से आने वाले सामान्य वाहन जुनाबगंज, स्कूटर इंडिया, अमौसी शहीद पथ तिराहा से सीधे टीपीनगर, कृष्णानगर और अवध चौराहा होकर जा सकेंगे।
हर जिले में देखा जा सकेगा शपथ ग्रहण
राजधानी में शुक्रवार को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश के हर जिले में दिखाया जाएगा। सजीव प्रसारण के लिए सभी जिलों में मुख्यालय समेत चार स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगवाई गई है। एक एलईडी के लिए छह हजार रुपये का बजट भी जारी किया गया है।
राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। समारोह में 80 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सुबह 11 बजे से आयोजन शुरू होना है। अपर मुख्य सचिव सूचना ने राजधानी समेत अन्य जिलों में शपथ ग्रहण समारोह के सजीव प्रसारण की व्यवस्था करवाई है। इसके तहत जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगर निगम मुख्यालय और नगर पंचायत पर एक-एक एलईडी लगवाई गई हैं। हर एलईडी के लिए सूचना विभाग की तरफ से छह हजार रुपये जारी किए गए हैं।
मॉनीटरिंग के लिए समिति गठित
शपथ ग्रहण समारोह के सजीव प्रसारण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एक टेक्निकल समिति का गठन भी किया गया है। इसमें एनआईसी के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जिलों की टीमें भी नजर रखेंगी। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में सभी जिलों से आने वाले की सुविधा के लिए आठ अफसरों की टीम को तैनात किया गया है। डीएसओ सुनील सिंह को टीम का नोडल बनाया गया है।
शाम होते ही आतिशबाजी से रोशन होगा आसमां
शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर निगम और एलडीए की ओर से शुक्रवार शाम आतिशबाजी भी करवाई जाएगी। अफसरों के मुताबिक, शपथ ग्रहण के बाद शाम 7 बजे से आतिशबाजी शुरू होगी। इसके लिए 10 जगहों का चयन किया गया है, जहां करीब एक घंटे तक इको फ्रेंडली पटाखों की आतिशबाजी से शहर जगमगा उठेगा।
जानकारी के मुताबिक, आतिशबाजी के लिए नगर निगम ने लक्ष्मण मेला स्थल, कपूरथला स्थित पटेल पार्क, 1090 चौराहा, विक्रम नगर पुल के पास, चौक स्थित लोहिया स्थल, विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम, एलडीए कॉलोनी स्थित राम कथा पार्क का चयन किया है। वहीं, एलडीए इकाना स्टेडियम के आसपास, ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान और स्मृति उपवन में आतिशबाजी करवाएगा। एलडीए की आतिशबाजी में 240 शॉट का स्काई शो आसमान को रंग-बिरंगे फूलों से भर देगा। इसके साथ 480 शॉट का स्कैन फेक, स्काई शो, डांडिया शॉट स्काई शो की भी आतिशबाजी होगी।
नगर निगम ने झोंकी ताकत
नगर निगम ने समारोह में इंतजाम के लिए करीब 2500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ करीब 20 अफसर भी 16-16 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। नगर निगम ने समारोह स्थल के आसपास कुल 150 वर्टिकल गार्डन बनाए हैं। इसके साथ 4050 गमले, 40 मंदिरों में सजावट और 23 प्रमुख चौराहों पर झालरों की सजावट करवाई है।
उठ रहे सवाल
समारोह के दौरान पलासियो मॉल के पास करीब 400 स्ट्रीट वेंडर की दुकानें लगाई जाएंगी। हैरत की बात यह है कि बिना किसी जांच के स्ट्रीट वेंडर को यहां दुकान लगाने की अनुमति दी गई है।
News