भोपाल में रोड डायवर्जन: 28 अप्रेल से रोज 6 घंटे के लिए बंद रहेगी मानसरोवर कॉम्पलेक्स से गणेशमंदिर तक की रोड | road diversion in bhopal | Patrika News

144
भोपाल में रोड डायवर्जन: 28 अप्रेल से रोज 6 घंटे के लिए बंद रहेगी मानसरोवर कॉम्पलेक्स से गणेशमंदिर तक की रोड | road diversion in bhopal | Patrika News

भोपाल में रोड डायवर्जन: 28 अप्रेल से रोज 6 घंटे के लिए बंद रहेगी मानसरोवर कॉम्पलेक्स से गणेशमंदिर तक की रोड | road diversion in bhopal | Patrika News

road diversion in bhopal: लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे फ्लाय ओवर के काम के कारण बंद की जा रही रोड, यातायात पुलिस ने डायवर्ट की सड़क

भोपाल

Updated: April 15, 2022 10:52:33 pm

भोपाल. गणेश मंदिर से गुरुदेव गुप्त चौराहा तक बन रहे पीडब्ल्यूडी फ्लायओवर निर्माण के लिए 28 अप्रेल से गणेश मंदिर से मानसरोवर कॉम्पलेक्स रोड डायवर्ट रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कंपनी के प्लान के मुताबिक डायवर्जन बनाया गया है। इसके अलावा रेलवे के हबीबगंज अंडरपास के लिए भी रास्ते निर्धारित किए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें। यह डायवर्जन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए तय किया है।

28 अप्रेल से रोज 6 घंटे के लिए बंद रहेगी मानसरोवर कॉम्पलेक्स से गणेशमंदिर तक की रोड

ऐसा रहेगा डायवर्जन गणेश मंदिर तिराहे से मानसरोवर तिराहे की ओर यातायात बंद रहेगा। होशंगाबाद रोड से आने वाला यातायात वीर सावरकर सेतु के फ्रेक्चर अस्पताल टर्न से 10 नंबर की तरफ डायवर्ट रहेगा।

रानीकमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर आने वाले यातायात को स्टेशन तक जाने की छूट रहेगी उसके आगे मार्ग बंद रहेगा। मानसरोवर तिराहे से वीर सावरकर सेतु जाने के लिए 7-नंबर चौराहे से अरेरा कॉलोनी के सेक्टर ई-1 एवं ई-2 के मध्य से होकर नर्मदा अस्पताल रोड पर या गणेश मंदिर के पीछे वाले मार्ग से होकर वीर सावरकर सेतु जाना होगा।

बोर्ड ऑफिस चौराहा से होशंगाबाद रोड़ जाने के लिए चेतक ब्रिज होकर आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड़ की ओर आवागमन कर सकेंगे। 24 अप्रेल तक हबीबगंज अंडरब्रिज बंद – अरेरा कालोनी, मनीषा मार्केट, शाहपुरा, चूनाभट्टी एवं कोलार क्षेत्र से होशंगाबाद रोड, एम्स, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 एवं आईएसबीटी जाने वाला यातायात साढे दस नंबर चौराहा से फ्रेक्चर हास्पिटल के सामने से होते हुए आगे लेफ्ट टर्न ले कर सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर एवं हबीबगंज गणेश मंदिर होते हुए वीर सावरकर सेतु से जा सकेगा ।

– होशंगाबाद रोड, एम्स, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 एवं आईएसबीटी से अरेरा कॉलोनी, मनीषा मार्केट, शाहपुरा, चूनाभट्टी, एवं कोलार जाने वाला यातायात आरआरएल एमप्री के सामने से वीर सावरकर सेतु (आरओबी) से होते हुए आगे ब्रिज के ऊपर लेफ्ट टर्निंग से साढे दस नंबर चौराहे की ओर उतर कर जा सकेगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News