भोपाल में अमिताभ बच्चन के खिलाफ जमकर लगे नारे, यह है कारण | sloganeering against big b amitabh bachchan, effigy burnt in bhopal | Patrika News

122
भोपाल में अमिताभ बच्चन के खिलाफ जमकर लगे नारे, यह है कारण | sloganeering against big b amitabh bachchan, effigy burnt in bhopal | Patrika News

भोपाल में अमिताभ बच्चन के खिलाफ जमकर लगे नारे, यह है कारण | sloganeering against big b amitabh bachchan, effigy burnt in bhopal | Patrika News

कांग्रेस के निशाने पर आ गए महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार…। पुतला भी फूंका…।

भोपाल

Updated: April 08, 2022 03:17:50 pm

भोपाल। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। वे अपने ही ससुराल में प्रदर्शनकारियों के निशाने पर थे। 6 नंबर बस स्टाप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बच्चन के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में दोनों ही नायकों के ट्वीट की प्रति लेकर आए थे।

कांग्रेस लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों के साथ ही महंगाई के मुद्दे पर आक्रामक हो गई है। दूसरे दिन भी कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा। इस बार महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ नारेबाजी से हर कोई हैरान था। कार्यकर्ता अपने हाथों में अमिताभ बच्चन के ट्वीट के प्रति लेकर आए थे। अमिताभ के साथ ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। क्योंकि कांग्रेस सरकार में उन्होंने भी ट्वीट किया था। कांग्रेस ने दोनों ही अभिनेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन का पुतला भी जलाया।

congress.jpg

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत बड़ी संख्या में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि हम अमिताभ बच्चन के उस बयान से नाराज हैं, जब उन्होंने केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय दिया था। बच्चन ने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कहा था कि पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लगता है कि व्यक्ति को गाड़ी कैश में लेनी पड़ेगी और पेट्रोल लोन लेकर खरीदना पड़ेगा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि उस समय पेट्रोल-डीजल के दामों का विरोध करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन आज चुप क्यों हैं।

पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के वक्त अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार महंगाई को लेकर सोशल मीडिया पर खूब तंज कसते थे, लेकिन दोनों ही अभिनेताओं ने चुप्पी साध ली है। उनके मुंह से महंगाई के खिलाफ एक शब्‍द नहीं निकलता।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की शादी भोपाल में हुई थी और जया बच्चन से शादी होने के नाते वे भोपाल के दामाद माने जाते हैं। इसलिए भोपाल के लोगों ने उनके खिलाफ यह गुस्सा निकाला है।

यह भी पढ़ेंः आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन मिले, अब एनआइए करेगी जांच
newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News