भोपाल के 35 सेंटर पर होगी ‘नीट’ परीक्षा: 14 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल; 50 टीमें करेंगी केंद्रों का निरीक्षण – Bhopal News

2
भोपाल के 35 सेंटर पर होगी ‘नीट’ परीक्षा:  14 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल; 50 टीमें करेंगी केंद्रों का निरीक्षण – Bhopal News

भोपाल के 35 सेंटर पर होगी ‘नीट’ परीक्षा: 14 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल; 50 टीमें करेंगी केंद्रों का निरीक्षण – Bhopal News

मेडिकल कॉलेज में स्नातक प्रवेश के लिए रविवार (4 मई) को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट-2025 (नीट) परीक्षा होगी। भोपाल में कुल 35 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में 14 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 50 टीमें बनाई है

.

परीक्षा से पहले शनिवार को अफसरों ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया। ताकि, खामियों को दूर किया जा सके। वहीं, दोपहर में बैठक भी हुई।

इमरजेंसी से निपटने के लिए मेडिकल टीमें भी बनाई परीक्षा को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सेंटरों पर मेडिकल टीमें तैनात की है, जो चिकित्सा संबंधित इमरजेंसी स्थिति से निपट सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने हर परीक्षा केंद्र के लिए एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था की है। विभाग ने 50 टीमों की तैनाती की है। जिसमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं देंगे।

108 एम्बुलेंस भी मौजूद रहेंगी सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया, परीक्षार्थियों की लिए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं की गई हैं। समन्वय के लिए जोनल मेडिकल टीम तैयार रहेगी। 108 एम्बुलेंस वाहन भी क्विक रिस्पांस के लिए लगाए गए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाएंगे परीक्षा केंद्र के अंदर स्टूडेंट्स किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल समेत अन्य चीजों पर पूरी तरह से बैन रहेगा। सिर्फ ट्रांसपैरेंट पानी की बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं।

तलाशी के बाद होगी इंट्री परीक्षा केंद्र पहुंचते ही सभी अभ्यर्थी की कड़ी तलाशी ली जाएगी। केंद्र के अंदर जाते समय एक बार चेकिंग होगी। इसके बाद क्लास में अंदर जाते समय भी तलाशी ली जा सकती हैं।

नीट परीक्षा हाल में ये वस्तुएं नही ले जा सकेंगे

नीट की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज़ के टुकड़े, ज्यामिति, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, संचार उपकरण, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, रूमाल, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, एटीएम, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, प्लास्टिक पहचान पत्र, कोई भी रिमोट कुंजी, कलाई घड़ी, कैमरा, अंगूठी, चेन, बाली नही ले जा सकेंगे।

मधुमेह रोगी के लिए निर्देश मधुमेह के रोगियों को परीक्षा कक्ष में चीनी की गोलियां, फल जैसे केला, सेब, संतरा जैसी खाद्य सामग्री ले जाने की अनुमति होगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News