भोजपुर : भूमि विवाद में विधवा और दो बेटों की हत्या, तीन दिन बाद मिले शव h3>
-अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की घटना -बारी-बारी से गायब तीनों मां-बेटों का गुरुवार की सुबह सोन किनारे से मिला सड़ा-गला शव -हत्याकांड के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, आरोपितों की गिरफ्तारी और मुआवजे को रोड जाम -पड़ोस के चार-पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा -घटनास्थल पर एसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम की ओर से की गयी छानबीन -फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और श्वान दस्ता भी पहुंचा, हत्या का साक्ष्य जुटाया जा रहा आरा/अगिआंव। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में भूमि विवाद में विधवा और उसके दो जवान बेटों की हत्या कर दी गई। सोमवार और मंगलवार को बारी-बारी से लापता तीनों मां-बेटे के शव गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित सोन किनारे झाड़ी से बरामद किये गये। नुकीले हथियार और लाठी-डंडे से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शव सड़-गल जाने के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका कि हत्या कैसे की गयी है। मृतकों में नूरपुर गांव निवासी स्व. राज कुमार चौधरी की 53 वर्षीय शांति कुंअर, 31 वर्षीय पुत्र बेटे बुधन चौधरी और 29 वर्षीय सुधन चौधरी शामिल हैं। शांति कुंअर आंगनबाड़ी की सहायिका बताई जा रही है। हत्या का आरोप पड़ोस के ही भोला चौधरी के परिवार पर लगाया जा रहा है। आरोपितों की ओर से कुछ रोज पहले मां-बेटों को अगला सुबह नहीं देखने की धमकी भी दी गई थी। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, गुरुवार की सुबह लापता तीन मां-बेटों का शव मिलने से इलाके सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर एसपी प्रमोद कुमार यादव और एसडीपीओ राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने पूरे मामले की छानबीन की और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ श्वान दस्ता भी पहुंचा और अपने स्तर से तफ्तीश की। इधर, एक साथ मां-बेटों की हत्या और शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। गुस्साये ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को सड़क पर उतर गये। लोगों ने रोड जाम भी कर दिया। माले समर्थक भी जाम में शामिल हो गये और टेंट लगाकर रोड पर जम गये। बाद में एसपी के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हटाया गया। इसके बाद तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में भूमि विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि पूरे मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए जल्द ही साक्ष्य इकट्ठा कर लिया जायेगा। जांच और पीड़ित परिवार की निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की घटना -बारी-बारी से गायब तीनों मां-बेटों का गुरुवार की सुबह सोन किनारे से मिला सड़ा-गला शव -हत्याकांड के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, आरोपितों की गिरफ्तारी और मुआवजे को रोड जाम -पड़ोस के चार-पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा -घटनास्थल पर एसपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम की ओर से की गयी छानबीन -फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और श्वान दस्ता भी पहुंचा, हत्या का साक्ष्य जुटाया जा रहा आरा/अगिआंव। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में भूमि विवाद में विधवा और उसके दो जवान बेटों की हत्या कर दी गई। सोमवार और मंगलवार को बारी-बारी से लापता तीनों मां-बेटे के शव गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित सोन किनारे झाड़ी से बरामद किये गये। नुकीले हथियार और लाठी-डंडे से हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शव सड़-गल जाने के कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका कि हत्या कैसे की गयी है। मृतकों में नूरपुर गांव निवासी स्व. राज कुमार चौधरी की 53 वर्षीय शांति कुंअर, 31 वर्षीय पुत्र बेटे बुधन चौधरी और 29 वर्षीय सुधन चौधरी शामिल हैं। शांति कुंअर आंगनबाड़ी की सहायिका बताई जा रही है। हत्या का आरोप पड़ोस के ही भोला चौधरी के परिवार पर लगाया जा रहा है। आरोपितों की ओर से कुछ रोज पहले मां-बेटों को अगला सुबह नहीं देखने की धमकी भी दी गई थी। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, गुरुवार की सुबह लापता तीन मां-बेटों का शव मिलने से इलाके सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर एसपी प्रमोद कुमार यादव और एसडीपीओ राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने पूरे मामले की छानबीन की और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ श्वान दस्ता भी पहुंचा और अपने स्तर से तफ्तीश की। इधर, एक साथ मां-बेटों की हत्या और शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। गुस्साये ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को सड़क पर उतर गये। लोगों ने रोड जाम भी कर दिया। माले समर्थक भी जाम में शामिल हो गये और टेंट लगाकर रोड पर जम गये। बाद में एसपी के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हटाया गया। इसके बाद तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में भूमि विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि पूरे मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए जल्द ही साक्ष्य इकट्ठा कर लिया जायेगा। जांच और पीड़ित परिवार की निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।