भोजपुर : दोहरे हत्याकांड में वांछित कुख्यात बालू माफिया विदेशी राय गिरफ्तार h3>
-कोईलवर इलाके में स्थित अपने शॉपिंग मॉल से सोमवार को पकड़ा गया कुख्यात तस्कर ज ज जसज ज ज ज ज
Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 21 Oct 2024 02:32 PM
Share
-कोईलवर इलाके में स्थित अपने शॉपिंग मॉल से सोमवार को पकड़ा गया कुख्यात तस्कर -विदेशी राय गैंगवार में हत्या, रंगदारी, अवैध खनन और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन मामले में आरोपित -कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड में थी विदेशी की तलाश आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में वांछित कुख्यात बालू माफिया विदेशी राय को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में उसे सोमवार को कोईलवर इलाके में स्थित उसके शॉपिंग मॉल से गिरफ्तार किया गया है। अमरेश राय उर्फ विदेशी राय कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेव चक सेमरिया गांव का रहने वाला है। वह गैंगवार में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और अवैध खनन सहित दो दर्जन मामलों में आरोपित रहा है। करीब ढाई साल पूर्व उसे कोईलवर के ही कमालुचक स्थित बालू घाट के अन्य दोहरे हत्याकांड में झारखंड के रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। तब बिहार एसटीएफ की मदद से उसे दबोचा गया था। फिलहाल उसकी गदहिया बालू घाट दोहरे हत्याकांड में तलाश थी। इसी साल जुलाई माह में उसके खिलाफ सीसीए की नोटिस भी जारी की गयी थी। उसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी है। बताया गया कि सोमवार को सूचना मिली कि कमालुचक गदहिया बालू घाट दोहरे हत्याकांड में वांछित विदेशी राय कोईलवर स्थित अपने मॉल पर आया है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ टू के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम की ओर से शॉपिंग मॉल पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में कोईलवर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। बता दें कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर इसी साल एक मई की रात वर्चस्व और अवैध खनन को लेकर माफियाओं के दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। उसमें सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दो लोगों की मौत हो गई थी। फायरिंग में एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया था। इस मामले को लेकर सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय सहित दोनों गुटों के अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उस मामले में करीब दर्जन भर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 12 साल में हत्या सहित 24 घटनाओं को अंजाम दे बन गया कुख्यात, दियारे में बना रखा ठिकाना आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव निवासी अमरेश राय उर्फ विदेशी राय का आपराधिक रेकार्ड काफी लंबा रहा है। 12 साल में दोहरे हत्याकांड सहित 24 संगीन वारदात को अंजाम देकर वह भोजपुर का कुख्यात और पुलिस के लिए सरदर्द बन गया था। पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ कोईलवर थाने में 24 मामले दर्ज हैं। इनमें डबल मर्डर, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, बालू चोरी, पुलिस पर हमला, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे मामले हैं। करीब आधा दर्जन मामलों में उसके खिलाफ पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। इसी साल मई में गदहिया बालू घाट पर डबल मर्डर के अलावा जनवरी 2021 में कमालुचक बालू घाट दोहरे हत्याकांड में भी उसका नाम आया था।इउस मामले में वह जेल भी गया था। जमानत पर आने के बाद वह फिर से बालू के अवैध धंधे में शामिल हो गया। 2021 में दर्ज हत्या के एक अन्य मामले में उसके खिलाफ कुर्की भी की गयी थी। पुलिस के अनुसार विदेशी राय ने सोन दियारे में अपना ठिकाना बना रखा था। आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद वह दियारे में छुप जाता है। कभी-कभार वह बिहार से बाहर भी पनाह लेता है। उसकी मुख्य अदावत सत्येंद्र पांडेय गिरोह से है। अवैध खनन और घाट पर वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच अक्सर गोलीबारी होती रहती है। इसमें अब तक दर्जन भर लोगों की जान जा चुकी है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-कोईलवर इलाके में स्थित अपने शॉपिंग मॉल से सोमवार को पकड़ा गया कुख्यात तस्कर ज ज जसज ज ज ज ज
-कोईलवर इलाके में स्थित अपने शॉपिंग मॉल से सोमवार को पकड़ा गया कुख्यात तस्कर -विदेशी राय गैंगवार में हत्या, रंगदारी, अवैध खनन और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन मामले में आरोपित -कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड में थी विदेशी की तलाश आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में वांछित कुख्यात बालू माफिया विदेशी राय को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में उसे सोमवार को कोईलवर इलाके में स्थित उसके शॉपिंग मॉल से गिरफ्तार किया गया है। अमरेश राय उर्फ विदेशी राय कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेव चक सेमरिया गांव का रहने वाला है। वह गैंगवार में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और अवैध खनन सहित दो दर्जन मामलों में आरोपित रहा है। करीब ढाई साल पूर्व उसे कोईलवर के ही कमालुचक स्थित बालू घाट के अन्य दोहरे हत्याकांड में झारखंड के रामगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। तब बिहार एसटीएफ की मदद से उसे दबोचा गया था। फिलहाल उसकी गदहिया बालू घाट दोहरे हत्याकांड में तलाश थी। इसी साल जुलाई माह में उसके खिलाफ सीसीए की नोटिस भी जारी की गयी थी। उसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी है। बताया गया कि सोमवार को सूचना मिली कि कमालुचक गदहिया बालू घाट दोहरे हत्याकांड में वांछित विदेशी राय कोईलवर स्थित अपने मॉल पर आया है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ टू के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम की ओर से शॉपिंग मॉल पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में कोईलवर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। बता दें कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक गदहिया बालू घाट पर इसी साल एक मई की रात वर्चस्व और अवैध खनन को लेकर माफियाओं के दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। उसमें सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दो लोगों की मौत हो गई थी। फायरिंग में एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया था। इस मामले को लेकर सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय सहित दोनों गुटों के अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उस मामले में करीब दर्जन भर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 12 साल में हत्या सहित 24 घटनाओं को अंजाम दे बन गया कुख्यात, दियारे में बना रखा ठिकाना आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव निवासी अमरेश राय उर्फ विदेशी राय का आपराधिक रेकार्ड काफी लंबा रहा है। 12 साल में दोहरे हत्याकांड सहित 24 संगीन वारदात को अंजाम देकर वह भोजपुर का कुख्यात और पुलिस के लिए सरदर्द बन गया था। पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ कोईलवर थाने में 24 मामले दर्ज हैं। इनमें डबल मर्डर, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, बालू चोरी, पुलिस पर हमला, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे मामले हैं। करीब आधा दर्जन मामलों में उसके खिलाफ पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। इसी साल मई में गदहिया बालू घाट पर डबल मर्डर के अलावा जनवरी 2021 में कमालुचक बालू घाट दोहरे हत्याकांड में भी उसका नाम आया था।इउस मामले में वह जेल भी गया था। जमानत पर आने के बाद वह फिर से बालू के अवैध धंधे में शामिल हो गया। 2021 में दर्ज हत्या के एक अन्य मामले में उसके खिलाफ कुर्की भी की गयी थी। पुलिस के अनुसार विदेशी राय ने सोन दियारे में अपना ठिकाना बना रखा था। आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद वह दियारे में छुप जाता है। कभी-कभार वह बिहार से बाहर भी पनाह लेता है। उसकी मुख्य अदावत सत्येंद्र पांडेय गिरोह से है। अवैध खनन और घाट पर वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच अक्सर गोलीबारी होती रहती है। इसमें अब तक दर्जन भर लोगों की जान जा चुकी है।