भोजपुर : दशहरा मेला घूमने निकले दो दोस्तों की हत्या, आहर से मिले शव

3
भोजपुर : दशहरा मेला घूमने निकले दो दोस्तों की हत्या, आहर से मिले शव

भोजपुर : दशहरा मेला घूमने निकले दो दोस्तों की हत्या, आहर से मिले शव

-नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरिया गांव स्थित रोड किनारे आहर से सोमवार की सुबह मिले दोनों के शवजल ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 14 Oct 2024 01:00 PM
share Share

-नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरिया गांव स्थित रोड किनारे आहर से सोमवार की सुबह मिले दोनों के शव -एक की जेब से गांजा काटने का कटर तो दूसरे के पॉकेट से मिला फाइटर, बाइक व मोबाइल भी बरामद -मारपीट और पानी में डुबोकर हत्या करने के बाद शवों को आहर में फेंके जाने की जताई जा रही आशंका -परिजनों का सहार के एकवारी गांव निवासी दोस्त पर घर बुलाने के बाद हत्या कर देने का आरोप -शनिवार की शाम आरा स्थित घर से निकले थे दोनों दोस्त, सोमवार की सुबह मिले दोनों के शव -हत्या के कारणों की छानबीन में जुटी पुलिस, एफएसएल की टीम ने साक्ष्य का किया संकलन -मामले की जांच को लेकर एसपी की ओर से एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गयी टीम आरा/अगिआंव। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में दशहरा का मेला घूमने घर से निकले दो दोस्तों की हत्या कर दी गई है। शनिवार की शाम आरा से निकले दोनों दोस्तों का शव सोमवार की सुबह नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरिया गांव समीप के रोड किनारे आहर से बरामद किया गया। दोनों के चेहरे सहित पूरा शरीर फूला हुआ और नाक व मुंह से खून बहता हुआ पाया गया है। मारपीट और पानी में डुबोकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। एक की जेब से गांजा काटने वाला कटर, तो दूसरे के पॉकेट से फाइटर मिला है। दोनों की जेब से मोबाइल भी मिला है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक बरामद की गयी है। मृतकों में संदेश थाना क्षेत्र के बरतीयर गांव निवासी रिटायर फौजी संतोष कुमार राय का 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव निवासी संतोष सिंह का 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार उर्फ आदर्श शामिल हैं। दोनों आरा के आनंद नगर मोहल्ले में रहते थे। इनमें रौशन कुमार स्नातक और रजनीश कुमार इंटर का छात्र है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि परिजनों की ओर से सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के प्रकाश राय नामक एक युवक पर साजिश के तहत दोनों को घर बुला हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। इधर, एक साथ दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और की छानबीन शुरू कर दी। बाद में एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह भी पहुंचे और छानबीन की। इसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, घटना की जांच करने को लेकर एसपी राज की ओर से एसडीपीओ के नेतृत्व टीम गठित कर दी गई है। टीम की ओर से तकनीकी और वैज्ञानिक ढंग से छानबीन की जा रही है। दोनों के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाली जा रही है। ..::::::::::::::::::::::::::: स्कूल के विवाद में हत्या की आशंका, हर बिंदु पर छानबीन कर रही पुलिस आरा शहर में होने की बात कह सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव पहुंच गये थे दोनों दोस्त रजनीश की मां बोली : आठवीं क्लास में लड़के से हुआ था विवाद, मारने की देता था धमकी आरा/अगिआंव। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा में परिवार के साथ रहकर पढ़ाई करने वाले रजनीश कुमार और रौशन कुमार की हत्या की गुत्थी उलझी हुई है। शनिवार की शाम करीब छह बजे घर से निकले दोनों अपने परिजनों से लगातार झूठ बोलते रहे। आरा शहर में होने की बात कह दोनों सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव चले गये थे। परिजनों की ओर से काफी पूछताछ करने पर देर रात दोनों ने एकवारी गांव पहुंचने की बात कही। रजनीश कुमार की मां ज्ञांति देवी की मानें तो शनिवार की शाम करीब छह बजे वह घर से निकला था। रात करीब साढ़े नौ बजे फोन से उनकी अपने बेटे से बात हुई थी। तब उसने बताया था कि वह जगदेव नगर मोहल्ले में है। जल्द ही घर आ जायेगा। रात दस बजे उन्होंने दोबारा फोन किया, तो कहा कि वहीं पर है। इस पर उन्होंने कहा कि सच बोलो कि कहां हो। तब उसने कहा कि प्रकाश भैया के बुलाने पर दोस्त रौशन कुमार के साथ एकवारी गांव आ गया है। रात डेढ़ बजे तक दोनों वापस आ जायेंगे। तब उन्होंने कहा था कि गलत जगह चले गये हो। जल्द घर लौट जाओ। ऐसे में पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर दोनों के एकवारी गांव जाने का मकसद क्या था? हालांकि उनके परिजनों की ओर से प्रकाश राय पर साजिश के तहत दोनों को बुलाने और हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि हत्या करने का कोई ठोस कारण नहीं बताया जा रहा है। इधर, रजनीश कुमार की मां ज्ञांति देवी की ओर से स्कूली समय के विवाद में दोनों की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। बताया कि रजनीश शुरू में एक अन्य प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। आठवीं कक्षा में था, तो करमन टोला निवासी रोहित कुमार नामक एक लड़के से विवाद हुआ था। इसे देखते हुए उन्होंने उसका नाम कटवा कर दूसरे स्कूल में लिखवा दिया था। उसी समय से रजनीश का उस लड़के से विवाद चल रहा था। रोहित बराबर कहता था कि रजनीश को मार देगा। प्रकाश रोहित का रिश्तेदार है। ज्ञांति देवी की ओर से उसी मामले में प्रकाश राय पर दोनों को फोन कर बुलाने और मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को आहर फेंकने का आरोप लगाया है। दोस्ती निभाने में चली गई रौशन की जान, नहीं थी किसी से दुश्मनी आनंद नगर के मोती झील मोहल्ले में रहने रहने वाले संतोष कुमार राय ने बताया कि उनके बेटे रौशन की जान दोस्ती निभाने में चली गई। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। शनिवार की शाम उनका पुत्र रौनक दोस्त रजनीश कुमार के साथ घर से निकाला था। इसके बाद वह दोस्त के साथ सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव चला गया। पहुंचने के बाद उसने फोन कर बताया कि दोनों एकवारी गांव निवासी मुकेश राय के पुत्र प्रकाश राय के बुलाने पर उसके घर आ गये हैं। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सोमवार की सुबह वह उसकी खोज में ही डेहरी ऑन सोन जाने के लिए निकले थे। तभी उनके बेटे के दोस्त की मां ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि चवरिया गांव के समीप आहर से रौशन कुमार का शव मिला है। संतोष कुमार राय ने बताया कि उनके बेटे का किसी विवाद या दुश्मनी नहीं थी। वह अपने दोस्त रजनीश के कहने पर उसके साथ एकवारी गांव गया था। मुकेश राय के बेटे प्रकाश राय की ओर से साजिश के तहत फोन कर दोनों को बुलाने के बाद मारपीट कर हत्या कर दी गई और शव को चवरिया रोड के किनारे आहर में फेंक दिया गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी मिली बाइक पुलिस ने शव मिलने वाले जगह से कुछ दूर बनौली मोड़ के समीप रोड किनारे खड़ी एक बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है कि बाइक दोनों में से किसी एक युवक की है। कयास लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद पकड़े जाने के डर से बदमाशों की ओर से कुछ दूरी पर बाइक सड़क पर छोड़ दी गई है। पुलिस की मानें तो परिजनों की शिकायत पर खोजबीन के दौरान दोनों का मोबाइल भी बनौली मोड़ के पास मिला था। घटनास्थल से खून, मिट्टी और पानी का सैंपल ले गयी एफएसएल टीम एफएसएल की टीम की ओर से घटना स्थल पर पहुंचकर घंटों तफ्तीश की गयी। उस दौरान टीम की ओर से कई एंगल पर जांच की गयी। टीम घटना स्थल से खून, आहर का पानी और मिट्टी का सैंपल भी जांच के लिए साथ ले गयी। रौशन दो भाइयों में बड़ा तो रजनीश था छोटा, दोनों के घरों में कोहराम एक साथ दो दोस्तों की हत्या से उनके घरों में कोहराम और रोना-धोना मचा है। बताया जा रहा है कि रौशन कुमार दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां संगीता राय, पत्नी प्रियांशु कुमारी, भाई दीपक कुमार और ढाई वर्ष का पुत्र अमृतांश है। वहीं रजनीश कुमार अपने दो भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां ज्ञांति देवी और भाई सूरज कुमार है। रजनीश के पिता संतोष सिंह आरा स्थित एक होटल में गार्ड का काम करते हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News