भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर भड़कीं सिंगर स्वाति मिश्रा: बोलीं-आजकल होली का मतलब जीजा-साली पर भद्दे गाने, बिहार में रेप कल्चर को मिल रहा बढ़ावा – Patna News

8
भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर भड़कीं सिंगर स्वाति मिश्रा:  बोलीं-आजकल होली का मतलब जीजा-साली पर भद्दे गाने, बिहार में रेप कल्चर को मिल रहा बढ़ावा – Patna News

भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर भड़कीं सिंगर स्वाति मिश्रा: बोलीं-आजकल होली का मतलब जीजा-साली पर भद्दे गाने, बिहार में रेप कल्चर को मिल रहा बढ़ावा – Patna News

भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर सिंगर स्वाति मिश्रा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘बिहार में होली का मतलब जीजा-साली पर भद्दे गाने और जोक्स हो गया है। ऐसे गाने बिहार में कौन लिखता है। कौन लोग है

.

स्वाति ने यह भी कहा, ‘बिहार में ऐसे गानों से रेप कल्चर को बढ़ावा मिलता है। सरकार को जल्द से जल्द इन सिंगर्स के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।’ उन्होंने ये यहां तक कह दिया कि अगर इस बात के लिए बिहार के लोग उनका बायकॉट करेंगे तो वो इसके लिए भी तैयार हैं।

स्वाति मिश्रा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, उनके इस पोस्ट को बॉलीवुड सिंगर प्रिया मलिक ने भी अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। प्रिया मलिक ने लिखा, ‘मेरी प्यारी सखी स्वाति मिश्रा, अश्लीलता के खिलाफ मोर्चा, जीओ बहन।

स्वाति मिश्रा ने भोजपुरी अश्लील गानों के खिलाफ और क्या-क्या कहा…पढ़िए

बिहार में हमनें ऐसी होली नहीं देखी- सिंगर

स्वाति मिश्रा ने कहा, ‘मैं एक बिहारी हूं, लेकिन मुझे बहुत ही शर्म आ रही है ये बोलने में कि मेरे बिहार से ऐसे-ऐसे गाने आ रहे हैं, जिसे सुनकर शर्म आ जाए। मेरे बिहार से ऐसे-ऐसे सिंगर्स बिलॉन्ग करते हैं। मेरे अंदर बहुत गुस्सा है, जिसे मैं बता भी नहीं सकती।

‘मैंने होली पर गाने सुने हैं, कन्हैया घरे चलो, खेले होली… या होली खेले रघुबिरा अवध में, लेकिन बिहार के सिंगर्स गाने का टॉपिक यही रखते हैं, जीजा-साली, देवर-भाभी। मैं जहां तक जानती हूं, बिहार में हमनें ऐसी होली नहीं देखी है। कौन ये गाने गा रहा है और क्यों ऐसे गाने चल रहे हैं।’

जो भी ऐसे गाने बना रहे हैं, उनपर सरकार को एक्शन लेना चाहिए।

बिहार में होली का मतलब जीजा-साली पर भद्दे जोक्स

स्वाति मिश्रा ने कहा-लड़कियां जो देखने में अच्छी हैं, जिनके फॉलोअर्स अच्छे हैं, उनको शर्म आनी चाहिए। धिक्कार है उनलोगों पर जो ऐसे गानों पर रील बनाती हैं और उसको फेमस करतीं हैं। हर साल मेरा दिमाग खराब होता है।

इस साल मैं इसपर बोलूंगी।’​​​​​ अगर नहीं बोलूंगी तो फिर इसपर कोई नहीं बोलेगा। इसके बाद ये इतना नॉर्मल हो जाएगा कि बिहार में होली का मतलब जीजा-साली, भद्दे जोक्स, मजाक, भद्दे गाने और एक्शन यही सब रह जाएंगें।

QuoteImage

पूछा- कौन लिखता है ऐसे गाने

स्वाति मिश्रा ने पूछा, ‘कौन लिखता है ऐसे गाने और कौन गाता है। किस तरह के गाने आप लिख रहे हैं और गा रहे हैं। हद हो गई है। मेरा पेशेंस खत्म हो गया है, इसलिए इस बार मैंने इसपर बोला। इंटरनेट पर इस बारे में बोलना बेहद जरूरी हो गया है। जितने भी लोग ऐसे गाने बना रहे हैं, गाने बजा रहे हैं, इन सब के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए।’

इन गानों के ऐसे शब्द हैं, जिसे मैं बोल नहीं सकती हूं।

‘मुझे इनकी मानसिकता से दिक्कत है’

स्वाति ने कहा, ‘जो ये सब गाने सुनकर अपने जीजा-साली के साथ मजाक कर रहे हैं, इन लोगों के मानसिकता से मुझे दिक्कत है। गाने में ऐसे-ऐसे लाइन इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे बिहार में रेप कल्चर को बढ़ावा मिल रहा है। बिहार सरकार से मेरी अपील है कि ऐसे सिंगर्स, ऐसे गाने पर रोक लगाया जाए।’

QuoteImage

इस साल मैंने कहा कि इसपर मैं बोलूंगी।’​​​​​​अगर नहीं बोलूंगी तो फिर इसपर कोई नहीं बोलेगा। इसके बाद ये इतना नॉर्मल हो जाएगा कि बिहार में होली का मतलब जीजा-साली, भद्दे जोक्स, मजाक, भद्दे गाने और एक्शन यही सब रह जाएंगें।

QuoteImage

अश्लील गीत बजाने वालों पर होगी FIR

बिहार के DGP विनय कुमार ने बताया कि ‘सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी की जा रही है। डीजे को बैन किया गया है। डीजे पर अश्लील गीत बजाने वालों के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज करने और डीजे को जब्त करने के निर्देश दिए गए है।

होली में अश्लील गीत गाने, बजाने या सुनाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। बिहार पुलिस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ‘न बजाना, गंदे बोल या धुन भद्दी.. नहीं तो बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी पक्की…’ का संदेश जारी किया है। लिखा है-‘बस, ऑटो, सार्वजनिक जगहों या सार्वजनिक समारोहों में कहीं भी, कभी भी अश्लील या दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गाने नहीं बजाएं। यह कानूनन अपराध है।’

—————————————

ये खबर भी पढ़ें..

बिहार की स्वाति के फैन हुए पीएम मोदी:बोले-राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे..भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गया; वीडियो भी किया शेयर

2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के छपरा की स्वाति के पीएम मोदी भी फैन हो गए। प्रधानमंत्री ने उनका भजन राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे शेयर करते हुए लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…।राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे। इस गाने से वायरल हुईं छपरा की स्वाति मिश्रा से NEWS4SOCIALने बात की। मुंबई में स्वाति अपना करियर बना रहीं हैं। इनके यू-ट्यूब के तीन चैनेल भी हैं। पूरी खबर पढ़ें..

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News