भू-जल दोहन के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत: डीएम को सौंपा जाएगा मांग पत्र, पेप्सी प्लांट पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करे – Begusarai News h3>
पेप्सी प्लांट की ओर से लगातार करोड़ों लीटर भूगर्भीय जल के दोहन को लेकर आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है। इसकी पहली कड़ी में जल दोहन को लेकर बीहट बाजार में टीम प्रियम ने हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगों को जागरूक और एकजुट करने के अभियान का आगाज किया है।
.
जनहित के इस गंभीर मुद्दे को लेकर टीम प्रियम ने 10 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा है। हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोगों का गुस्सा साफ देखा जा रहा था। कल से अभियान वार्ड और गांव स्तर किया जाएगा। इसमें संजय सिंह, बिट्टू, विकास, प्रियांशु, राम, रघु एवं प्रियम सहित सकारात्मक सोच के युवा सक्रिय हैं।
10 हजार हस्ताक्षर पूरा कर टीम प्रियम डीएम से 11 सूत्री मांग को लेकर मानव और जीव-जंतु के हित में कार्रवाई करने का अनुरोध करेगी। जिसमें जब तक पेप्सी संयंत्र पानी का वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करे, तब तक संयंत्र में जल आधारित कार्यों पर रोक पहली मांग है।
इसके साथ ही संयंत्र के 15 किलोमीटर की परिधि में स्थित जल स्रोत पोखर, नहर, तलाब आदि के संरक्षण की जिम्मेदारी ले कर संरक्षित करने। जल संकट के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वर्तमान स्थिति के कारण तकनीकी-गैर तकनीकी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के रोजगार की भागीदारी 75 प्रतिशत करने की मांग है।
हस्ताक्षर अभियान चलाते टीम के सदस्य।
BIADA की खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण किया जाए
संयंत्र के बंद होने की स्थिति में जीवन यापन के लिए निर्भर कर्मियों को जीवन यापन भत्ता देने। संयंत्र के 15 किलोमीटर में स्थिति सार्वजनिक जगह, विद्यालय, महाविद्यालय, सरकारी कार्यालय, खेल मैदान, पंचायत भवन में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पेप्सी करे। संयंत्र BIADA की खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण करे।
भूजल संरक्षण के लिए किए गए प्रयास, उसके प्रभाव को जनहित में साझा करने और उसमें कोताही की स्थिति में उचित कानूनी कार्रवाई हो। पेप्सी संयंत्र अपने मुख्य द्वार पर डिस्पले बोर्ड से अंग्रेजी और हिंदी में भूजल व पर्यावरण पर संयंत्र से पड़ने वाले प्रभाव को प्रदर्शित करे, जिससे आम जनमानस को जागरूक किया जा सके। जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1974 को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
भूजल मॉनिटरिंग और संरक्षण के संबंध में शोध संस्था की स्थापना की जाए। बेगूसराय से विलुप्त हो रही नदियों और उसके स्रोत पर पेप्सी लोगों को जागरूक करे। प्रियम ने बताया कि डीएम को ज्ञापन देकर हमलोग अनुरोध करेंगे कि उपरोक्त मांगों पर विचार करें, जिम्मेदार संस्था को निर्देशित करें। बेगूसराय में उत्पन्न हो रहे इस भीषण समस्या का समाधान शीघ्र करना बहुत जरूरी है।