‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन लगाया एड़ी चोटी का जोर, तीसरे शुक्रवार कमाए इतने करोड़

127
‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन लगाया एड़ी चोटी का जोर, तीसरे शुक्रवार कमाए इतने करोड़


‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन लगाया एड़ी चोटी का जोर, तीसरे शुक्रवार कमाए इतने करोड़

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन का सफर तय कर लिया है। इन 15 दिनों में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने हिट का तमगा हासिल कर लिया है। ‘भूल भुलैया 2’ ने 15वें दिन, यानी शुक्रवार को धीमी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी रखी लेकिन कमाई करने का सिलसिला जारी है। इसने ने 15वें दिन (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.75 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कमाई के बीच अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रोड़ा बन गई। आइए आपको शुक्रवार को भूल भुलैया 2 के साथ अन्य हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा, बताते हैं।

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव जैसे कलाकारों से सजी अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बीते शुक्रवार (15वें दिन) 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 2’ ने कुल 141.63 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शानदार सफर तय किया है।

क्यों भूल भुलैया 2 ने शुक्रवार को कमाई रही कम
बीते शुक्रवार यानी 3 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई। अदिवि शेष की पेन इंडिया फिल्म मेजर, कमल हासन की विक्रम और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई। ऐसे में तीन नई फिल्मों ने थिएटर्स दस्तक दी। देश में करीब 3700 स्क्रीन्स पर केवल अक्षय कुमार की फिल्म चल रही है। ऐसे में कई कारणों की वजह से भूल भूलैया 2 की कमाई पर असर पड़ा होगा।

मेजर, विक्रम और सम्राट पृथ्वीराज का कैसा रहा हाल
अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस में देशभर में 10.50 करोड़ की कमाई की। वहीं कमल हासन की विक्रम ने साउथ में गर्दा उड़ा दिया है। विक्रम ने पहले दिन 34 करोड़ की कमाई की। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेजर फिल्म ने सभी भाषाओं में 7 करोड़ की कमाई से ही संतोष रखना पड़ा।

Bhool Bhulaiyaa 2 Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन ने गाड़ा झंडा, ‘भूल भुलैया 2’ ने 9वें दिन पार किया 100 करोड़ का आंकड़ाSamrat Prithviraj Collection Day 1: ‘बच्चन पांडे’ का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई ‘सम्राट पृथ्वीराज’, अक्षय को मिली ‘मेजर’ और ‘विक्रम’ से टक्कर
‘भूल भुलैया 2’ की कमाई का हिसाब:
पहला हफ्ता – 90.78 करोड़ रुपये
8वां दिन, शुक्रवार – 06.25 करोड़ रुपये
9वां दिन, शनिवार – 11.00 करोड़ रुपये
10वां दिन, रविवार – 12.25 करोड़ रुपये
11वां दिन, सोमवार – 05.50 करोड़ रुपये
12वां दिन, मंगलवार – 04.75 करोड़ रुपये
13वां दिन, बुधवार – 4.25 करोड़ रुपये
14वां दिन, गुरुवार – 4 करोड़ रुपये
15 दिन, शुक्रवार – 2.75 करोड़
कुल कमाई – करीब 141.63 करोड़ रुपये



Source link