भूमिपूजन नहीं, काम अटका | No bhoomipujan, work stuck | Patrika News h3>
शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम निगम की योजना शाखा और स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है, ताकि यातायात सुगम किया जा सके। इन दिनों शहर के मध्य क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके तहत जहां बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी रोड बनाई जी रही है, वहीं आने वाले दिनों में जिंसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते हुए रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने की तैयारी हो गई है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी ने सेंट्रल लाइन डालने के साथ रोड के दोनों तरफ बाधक निर्माण चिह्नित कर तोडफ़ोड़ के निशान लगा दिए हैं। अब किसी भी दिन बाधित मकान-दुकान और अन्य निर्माण पर निगम की जेसीबी-पोकलेन चल जाएगी।
इधर, मरीमाता से इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक 60 फीट चौड़ी और 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का भी काम शुरू होने वाला है। इसको लेकर सेंट्रल लाइन डालने के साथ बाधक निर्माण तोडऩे के लिए निशान लगाए हैं। रोड का लेवल लेने का काम भी पूरा हो गया है। योजना शाखा के अफसरों की मानें तो मरीमाता चौराहा से इमली बाजार चौराहा तक 150 से ज्यादा मकान-दुकान और अन्य निर्माण बाधित आएंगे। ये बाधक निर्माण 3 से 12 फीट तक टूटेंगे। इनको लेकर लोगों को नोटिस हो गए हैं। इसमें लोगों से स्वयं ही बाधक निर्माण तोडऩे का कहा है। हालांकि मध्य क्षेत्र में बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक, जिंसी चौराहा से रामबाग पुल और मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण होने के बाद जहां यातायात सुगम होगा, वहीं वाहन चालकों को बार-बार लगने वाले जाम से मुक्ति भी मिलेगी।
पहले ही जारी कर दिए टेंडर
मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण को लेकर निगम योजना शाखा ने पिछले दिनों टेंडर जारी कर दिए थे। टेंडर आने के साथ मंजूर हो गए हैं। निगम यह सड़क नौ करोड़ रुपए में बनाएगा। इसको लेकर इस बार के बजट में भी प्रावधान किया गया है।
अब नहीं कोई विवाद
मरीमाता से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा तक की रोड का निरीक्षण पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और योजना शाखा के अफसरों ने किया था। इस दौरान सदर बाजार क्षेत्र में बाधक निर्माण तोडऩे के लिए लगाए निशान को लेकर विवाद हो गया था। लोगों ने निगम पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकारी और ट्रस्ट की जमीन को बचाकर निजी लोगों की जमीन को सड़क के दायरे में लेने का खेल खेला जा रहा है। विधायक के दौरे के दौरान जब हंगामा बढ़ गया था तो पूर्व विधायक के द्वारा लोगों को यह आश्वासन दिया गया था कि वे इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने निगम के अफसरों को एक बार फिर रोड के अलाइनमेंट को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। इस मामले को लेकर निगम अफसरों का कहना है कि अब कोई विवाद नहीं है, क्योंकि रोड अलाइनमेंट को लेकर विधायक से बात हो गई है। दो-चार दिन में रोड का भूमिपूजन कर काम शुरू कर दिया जाएगा।
शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम निगम की योजना शाखा और स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है, ताकि यातायात सुगम किया जा सके। इन दिनों शहर के मध्य क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके तहत जहां बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी रोड बनाई जी रही है, वहीं आने वाले दिनों में जिंसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते हुए रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने की तैयारी हो गई है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी ने सेंट्रल लाइन डालने के साथ रोड के दोनों तरफ बाधक निर्माण चिह्नित कर तोडफ़ोड़ के निशान लगा दिए हैं। अब किसी भी दिन बाधित मकान-दुकान और अन्य निर्माण पर निगम की जेसीबी-पोकलेन चल जाएगी।
इधर, मरीमाता से इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक 60 फीट चौड़ी और 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का भी काम शुरू होने वाला है। इसको लेकर सेंट्रल लाइन डालने के साथ बाधक निर्माण तोडऩे के लिए निशान लगाए हैं। रोड का लेवल लेने का काम भी पूरा हो गया है। योजना शाखा के अफसरों की मानें तो मरीमाता चौराहा से इमली बाजार चौराहा तक 150 से ज्यादा मकान-दुकान और अन्य निर्माण बाधित आएंगे। ये बाधक निर्माण 3 से 12 फीट तक टूटेंगे। इनको लेकर लोगों को नोटिस हो गए हैं। इसमें लोगों से स्वयं ही बाधक निर्माण तोडऩे का कहा है। हालांकि मध्य क्षेत्र में बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक, जिंसी चौराहा से रामबाग पुल और मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण होने के बाद जहां यातायात सुगम होगा, वहीं वाहन चालकों को बार-बार लगने वाले जाम से मुक्ति भी मिलेगी।
पहले ही जारी कर दिए टेंडर
मरीमाता से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण को लेकर निगम योजना शाखा ने पिछले दिनों टेंडर जारी कर दिए थे। टेंडर आने के साथ मंजूर हो गए हैं। निगम यह सड़क नौ करोड़ रुपए में बनाएगा। इसको लेकर इस बार के बजट में भी प्रावधान किया गया है।
अब नहीं कोई विवाद
मरीमाता से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा तक की रोड का निरीक्षण पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और योजना शाखा के अफसरों ने किया था। इस दौरान सदर बाजार क्षेत्र में बाधक निर्माण तोडऩे के लिए लगाए निशान को लेकर विवाद हो गया था। लोगों ने निगम पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकारी और ट्रस्ट की जमीन को बचाकर निजी लोगों की जमीन को सड़क के दायरे में लेने का खेल खेला जा रहा है। विधायक के दौरे के दौरान जब हंगामा बढ़ गया था तो पूर्व विधायक के द्वारा लोगों को यह आश्वासन दिया गया था कि वे इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने निगम के अफसरों को एक बार फिर रोड के अलाइनमेंट को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। इस मामले को लेकर निगम अफसरों का कहना है कि अब कोई विवाद नहीं है, क्योंकि रोड अलाइनमेंट को लेकर विधायक से बात हो गई है। दो-चार दिन में रोड का भूमिपूजन कर काम शुरू कर दिया जाएगा।