भिवानी में पूर्व सैनिकों ने फूंका पंजाब CM का पुतला: पटियाला में कर्नल- उसके बेटे से मारपीट पर गुस्साए; किसानों ने भी की नारेबाजी – Bhiwani News

10
भिवानी में पूर्व सैनिकों ने फूंका पंजाब CM का पुतला:  पटियाला में कर्नल- उसके बेटे से मारपीट पर गुस्साए; किसानों ने भी की नारेबाजी – Bhiwani News

भिवानी में पूर्व सैनिकों ने फूंका पंजाब CM का पुतला: पटियाला में कर्नल- उसके बेटे से मारपीट पर गुस्साए; किसानों ने भी की नारेबाजी – Bhiwani News

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर पंजाब के सीएम का पुतला फूंकते हुए पूर्व सैनिक व किसान

भिवानी में पूर्व सैनिकों एवं किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पंजाब के सीएम भगवंत मान व सरकार का पुतला फूंका। पंजाब के पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना पर रोष ज

.

जानकारी के अनुसार, वेटरन संगठन भिवानी एवं किसान सभा से जुड़े पूर्व सैनिकों एवं किसान सोमवार को लघु सचिवालय के सामन एकत्रित हुए। इन्होंने यहां धरना देकर नारेबाजी की। मांग की गई कि कर्नल व उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। धरने व प्रदर्शन की अध्यक्षता वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने की।

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पूर्व सैनिक व किसान

रात को कर्नल व उसके बेटे को पीटा था सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि 13-14 मार्च की रात को कर्नल बाठ और उनके बेटे पटियाला के एक रेस्तरां में भोजन कर रहे थे। उसी समय कुछ सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठी-डंडे और बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। इस हमले के सीसीटीवी फुटेज ने पूरे मामले की गंभीरता को उजागर कर दिया।

इस मामले को लेकर पूर्व सैनिकों में असंतोष है। कर्नल से मारपीट की यह घटना ना केवल एक व्यक्ति के साथ हुई हिंसा का मामला है, बल्कि यह पुलिस प्रशासन में अनुशासनहीनता और अधिकारियों के दुरुपयोग का भी संकेत है। इसको लेकर पंजाब के सीएम मान और आप सरकार का पुतला जलाया गया है।

कर्नल से मारपीट की घटना भारतीय सेना व पूरे देश का अपमान है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि इस मामले में एसआईटी गठित की जाए तथा एसआईटी में उक्त क्षेत्र का जनरल ऑफिसर कमांडिंग में चेयरमैन बनाया जाना चाहिए, ताकि न्याय मिल सकें।

भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए पूर्व सैनिक व किसान

आप पार्टी प्रदेश में चला रही गुंडाराज किसान सभा से कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में गुंडाराज चला रही है। कुछ दिन पहले किसानों से भी दुर्व्यवहार किया था तथा अब भारतीय सेना के अधिकारी से इस प्रकार का दुर्व्यवहार सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाने का काम कर रही है। एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के साथ इस तरह की मारपीट किसी भी राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस अनुशासन के लिए घोर अपमान है।

इस मामले में कर्नल बाठ की पत्नी और कई पूर्व सैनिक पटियाला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पंजाब की आप सरकार को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कानून व्यवस्था की गरिमा बनी रहे और भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News