भारी बारिश से उफान पर आई नदियां, नर्मदा का भी बढ़ रहा है जल स्तर | Many rivers flooded due to heavy rains narmada river news | Patrika News h3>
नर्मदापुरम जिले (narmadapuram district) में सोमवार सुबह से ही पचमढ़ी और तवा बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर जारी है। इस कारण तवा डैम के गेट खोले गए है। मंगलवार को भी तवा से पानी छोड़ा गया। प्रदेश के सभी डैम लगभग पूरे भर गए हैं, इस कारण थोड़ी ही बारिश में डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
इससे एक दिन पहले सोमवार को तवा बांध के सात गेट पांच-पांच फीट तक खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया। मानसून सक्रिय होने से पहाड़ी क्षेत्रों में रात भर से हुई जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए। हाईवे पर बना सुखतवा पुल एक बार फिर पानी में डूब गया। जिससे करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे से आवाजाही बंद रही। नर्मदापुरम में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में जिले के पचमढ़ी में करीब पौने चार इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग (imd) ने आगे भी अति भारी बारिश (heavy to heavy rain) का अलर्ट (weather alert) जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः नर्मदा नदी पर बने सभी डैम लबालब, गुजरात के सरदार सरोवर डैम से बढ़ी टेंशन
सुखतवा पुल पर पानी
सुखतवा नदी के पुल पर पानी आने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे डेढ़ घंटे बंद रहा। तवा बांध का जलस्तर तेजी से बढऩे के कारण सुबह 9.30 बजे से डेम के 7 गेट 8-8 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इटारसी और नर्मदापुरम शहर में भी सुबह से बादल छाए हुए थे। जिसके बाद कुछ देर तेज और हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर में बारिश के बाद खिली धूप से उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया।
अभी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया गया कि 9 अगस्त की सुबह तक नर्मदापुरम जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। गरज चमक के समय इलेक्ट्रानिक और बिजली उपकरणों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः एपी एक्सप्रेस में आतंकी और कर्नाटक एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप
डेढ़ सौ साल पुराना पुल टूट गया था, अस्थायी पुल की ऊंचाई कम
औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे 69 पर बने सुखतवा पुल पर सोमवार को फिर एक बार पानी आ गया। जिससे यातायात बंद रहा। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को भारी भरकम ट्रॉले से डेढ़ सौ साल पुराना पुल टूट गया था। जिसके बाद प्रशासन ने नदी में अस्थायी पुल बनवाया। पुल की हाइट कम होने की वजह से बारिश में उसके ऊपर पानी आ जाता है। जिससे पुल पर से यातायात बंद हो जाता है। इस सीजन में पिछले डेढ़ महीने में 7-8 बार पुल पर पानी आने से हाईवे से यातायात बंद करना पड़ा। दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। केसला थाना प्रभारी गौरव बुंदेला सहित स्टाफ ने पुल से पानी कम होने के बाद यातायात क्लीयर किया। इसके बाद वाहन निकल सके।
छोड़ा जा रहा पानी
तवा बांध के कैचमेंट एरिया पहाड़ों के साथ बैतूल और पचमढ़ी क्षेत्र में बारिश से तवा जलाशय का जलस्तर बढ़ने लगा। 15 अगस्त तक तवा में 1160 फीट गवर्निंग लेवल तक पानी रखना है। जिसकी वजह से बांध प्रबंधन ने बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया। सोमवार सुबह 6 बजे तवा बांध के तीन गेट 3-3 फीट तक खोले गए। दोपहर में 5-5 फीट और शाम 4 बजे तक 7 गेट 8-8 फीट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया। तवा बांध के कुल 13 में से 7 गेट से 86 हजार 821 क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं।
नर्मदापुरम जिले (narmadapuram district) में सोमवार सुबह से ही पचमढ़ी और तवा बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर जारी है। इस कारण तवा डैम के गेट खोले गए है। मंगलवार को भी तवा से पानी छोड़ा गया। प्रदेश के सभी डैम लगभग पूरे भर गए हैं, इस कारण थोड़ी ही बारिश में डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
इससे एक दिन पहले सोमवार को तवा बांध के सात गेट पांच-पांच फीट तक खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया। मानसून सक्रिय होने से पहाड़ी क्षेत्रों में रात भर से हुई जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए। हाईवे पर बना सुखतवा पुल एक बार फिर पानी में डूब गया। जिससे करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे से आवाजाही बंद रही। नर्मदापुरम में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में जिले के पचमढ़ी में करीब पौने चार इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग (imd) ने आगे भी अति भारी बारिश (heavy to heavy rain) का अलर्ट (weather alert) जारी किया है।
सुखतवा पुल पर पानी
सुखतवा नदी के पुल पर पानी आने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे डेढ़ घंटे बंद रहा। तवा बांध का जलस्तर तेजी से बढऩे के कारण सुबह 9.30 बजे से डेम के 7 गेट 8-8 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इटारसी और नर्मदापुरम शहर में भी सुबह से बादल छाए हुए थे। जिसके बाद कुछ देर तेज और हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर में बारिश के बाद खिली धूप से उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया।
अभी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया गया कि 9 अगस्त की सुबह तक नर्मदापुरम जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। गरज चमक के समय इलेक्ट्रानिक और बिजली उपकरणों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है।
डेढ़ सौ साल पुराना पुल टूट गया था, अस्थायी पुल की ऊंचाई कम
औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे 69 पर बने सुखतवा पुल पर सोमवार को फिर एक बार पानी आ गया। जिससे यातायात बंद रहा। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को भारी भरकम ट्रॉले से डेढ़ सौ साल पुराना पुल टूट गया था। जिसके बाद प्रशासन ने नदी में अस्थायी पुल बनवाया। पुल की हाइट कम होने की वजह से बारिश में उसके ऊपर पानी आ जाता है। जिससे पुल पर से यातायात बंद हो जाता है। इस सीजन में पिछले डेढ़ महीने में 7-8 बार पुल पर पानी आने से हाईवे से यातायात बंद करना पड़ा। दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। केसला थाना प्रभारी गौरव बुंदेला सहित स्टाफ ने पुल से पानी कम होने के बाद यातायात क्लीयर किया। इसके बाद वाहन निकल सके।
छोड़ा जा रहा पानी
तवा बांध के कैचमेंट एरिया पहाड़ों के साथ बैतूल और पचमढ़ी क्षेत्र में बारिश से तवा जलाशय का जलस्तर बढ़ने लगा। 15 अगस्त तक तवा में 1160 फीट गवर्निंग लेवल तक पानी रखना है। जिसकी वजह से बांध प्रबंधन ने बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया। सोमवार सुबह 6 बजे तवा बांध के तीन गेट 3-3 फीट तक खोले गए। दोपहर में 5-5 फीट और शाम 4 बजे तक 7 गेट 8-8 फीट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया। तवा बांध के कुल 13 में से 7 गेट से 86 हजार 821 क्यूसेक पानी छोड़ रहे हैं।