भारी बारिश के बाद टीकमगढ़ में उफनते नाले में बहने लगी बस

7
भारी बारिश के बाद टीकमगढ़ में उफनते नाले में बहने लगी बस


भारी बारिश के बाद टीकमगढ़ में उफनते नाले में बहने लगी बस

टीकमगढ़: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh Rain) जिले में भारी बारिश हुई है। इसकी वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। नुना गांव से टीकमगढ़ जा रही यात्री बस नाले के तेज बहाव में फंस गई। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बस से यात्रियों को नीचे उतारा गया। कुछ यात्रियों ने खुद ही बस से कूदकर जान बचाई है। साथ ही एक बड़ा हादसा टल गया है।
दरअसल, गुरुवार की दोपहर एक यात्री बस नुना गांव से चलकर टीकमगढ़ जा रही थी। चंदेरा ग्राम पंचायत के पास सूखा नाला पड़ता है जो उफान पर था। यात्री बस के चालक ने पानी के बहाव को न देखते हुए नाले पर बस को उतार दिया। पानी का बहाव तेज होने के कारण बस जब पुल से नीचे जाने लगी तो यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई है।

प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया कि जैसे ही बस पुल पार कर रही थी तो पानी के तेज बहाव के कारण बैलेंस बिगड़ने लगा। इसके बाद यात्रियों ने छलांग लगानी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

टीकमगढ़ एसपी रोहित ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। सभी यात्रियों का रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। बस को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
Tikamgarh News: ‘इस्लाम कबूल करो तभी करेंगे शादी’ टीकमगढ़ की युवती ने झांसी कलेक्टर से मांगी मदद



Source link