भारत सरकार लिखी बड़ी गाड़ी में आता था मिलने, पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1.50 करोड़ हड़पे
आरोपी ने उन्हें बताया कि पीएम हाउस में बड़े मंत्रियों के साथ उसकी अच्छी जान पहचान वहै। वह उनके बच्चों की सरकारी नौकरी लगवा सकता है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी की बातें सुनकर वह उसके झांसे में आ गया।
पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का दावा
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2019 में पुलिस विभाग में ग्रुप डी की भर्तियां निकली थी। पीड़ित ने आरोपियों से सरकारी नौकरी लगवाने के लिए संपर्क किया। इस पर आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि जिस रिश्तेदार की भी नौकरी लगवानी है। चुपके से उनसे पैसे लाकर चारों के हवाले कर दे। वह उनकी पक्की नौकरी लगवा देगा।
भारत सरकार लिखी गाड़ी से आता था आरोपी
पीड़ित ने कहा कि अगर किसी को इस बारे में पता चल गया कि वह पैसे लेकर नौकरी लगवाता है, तो सारा मामला गड़बड़ हो जाएगा। मंगल ने बताया कि आरोपी पर विश्वास दिलाकर उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये आरोपी के हवाले कर दिए। आरोपी ने भारत सरकार लिखी गाड़ी में उनसे यह रुपये आया। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी इसी गाड़ी में उनसे कई बार रुपये लेने आया था, लेकिन उनके परिवार या किसी भी रिश्तेदारी में किसी को नहीं लगवाया।
6 लाख से ज्यादा एक युवक से लिए गए
वहीं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने झांसा देकर दो लोगों ने एक युवक से 6 लाख 17 हजार रुपये ठग लिए। नौकरी की बात न बनने पर जब उसने अपने रुपये वापस मांगें तो उन्होंने लौटाने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। वहीं आरोपियों ने होमगार्ड लगवाने का झांसा देकर एक अन्य युवक से भी ठगी की थी।
बिजली विभाग और पुलिस विभाग में नौकरी का दावा
पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़ी रामगढ़ के संजय कुमार ने कहा कि 2018 में वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। उनकी मुलाकात गांव नाहड़ के रहने वाले नरेंद्र कुमार से हुई थी। नरेंद्र ने कोसली में कोचिंग सेंटर खोला था। 2019 में उन्होंने हरियाणा पुलिस के फार्म भरे थे। नरेंद्र ने उसे बताया कि वह हरियाणा पुलिस व बिजली निगम में करीब 20 युवकों को लगवा चुका है। वह उसे भी हरियाणा पुलिस में लगवा देगा, लेकिन इसके लिए 7 लाख रुपये देने होंगे। संजय के अनुसार नरेंद्र ने उस पर रुपये देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
इस तरह रुपयों की हुई ठगी
31 अगस्त 2021 को एक लाख 50 हजार रुपये चेक के जरिए दे दिए। इसके बार नरेंद्र कुमार 7 अगस्त 2021 को महिपालपुर के होटल में लेकर गया। होटल में गांव कोटिया के रहने वाले अजय यादव से मुलाकात कराई। नरेंद्र कुमार ने बताया कि अजय यादव एमसीडी में इंस्पेक्टर है। अजय ने बताया कि वह उसे हरियाणा पुलिस में लगवा देगा, लेकिन इसके लिए 7 लाख रुपये देने होंगे। आधे रुपये पहले देने होंगे और आधे रुपये नौकरी लगने के बाद। इसके बाद दोनों रुपये देने के लिए बार-बार कॉल करने लगे।
आरोपियों ने दबाव बना कर उनसे छह लाख 17 हजार रुपये ले लिए। आरोपियों ने न तो उनकी नौकरी लगवाई न ही रुपये वापस दिए। शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उनके गांव के रहने वाले नवीन कुमार को होमगार्ड लगवाने के लिए 90 हजार रुपये ले लिए। आरोपितों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। कोसली थाना पुलिस ने संजय कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।