भारत माता की जय बोलने पर काट दी थी शख्स की जुबान, Vivek Agnihotri ने शेयर किया डरावना सच

142
भारत माता की जय बोलने पर काट दी थी शख्स की जुबान, Vivek Agnihotri ने शेयर किया डरावना सच


भारत माता की जय बोलने पर काट दी थी शख्स की जुबान, Vivek Agnihotri ने शेयर किया डरावना सच

नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने एक नई बहस शुरू कर दी है. कुछ लोग इस फिल्म को काला सच बता रहे हैं तो कुछ इसे झूठ बता रहे हैं. अब अपनी फिल्म में उठाए मुद्दे की सच्चाई साबित करने के लिए खुद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर इतनी खौफनाक है कि इसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. 

भारत माता की जय बोलने पर ऐसी सजा

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म को लेकर लोग आंकड़ों को गलत बता रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर विवेक ने एक तस्वीर शेयर की है. इसमें बताया गया है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स की भारत माता की जय बोलने पर जुबान काट दी गई. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

कैप्शन में लिखी ऐसी बात

इसके साथ ही कैप्शन में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने लिखा है, ‘जो भी मरे लोगों की संख्या पर बहस करके विचलित करने की कोशिश करे, तो उसे यह 1989 की रिपोर्ट दिखा दीजिए. और पूछिए कि आप रमेश कुमार को कितने नंबर देंगे?’ इसके साथ ही विवेक ने उमर अब्दुल्ला को टैग भी किया है. 

अब्दुल्ला ने लगाया था आरोप

आपको याद दिला दें कि फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया था कि फिल्म में कई बातें झूठी दिखाई गई हैं. जब यह सब हुआ तब फारूक अब्दुल्ला चीफ मिनिस्टर  नहीं थे. यह एक कॉमर्शियल मूवी है. इसलिए विवेक ने इस पोस्ट में साल 1989 का सबूत देते हुए उनके पिता के मुख्यमंत्री होने की बात साबित की है. 

लोगों ने उठाए सवाल 

इस पोस्ट को लेकर विवेक अग्निहोत्री से अब लोगों ने इस सीन को फिल्म में ना दिखाने पर सवाल उठाए हैं. वहीं इस पोस्ट के कमेंट में कई लोगों ने लिखा है कि कश्मीर की कहानियां दिखाने में वेब सीरीज भी कम पड़ जाएगी.

इसे भी पढ़ें: RRR Review: रिलीज होने से पहले इस शख्स ने देख ली Rajamouli की फिल्म, मिले इतने स्टार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link