भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जा सकते है आम्बेडकर स्मारक | Rahul Gandhi may visit Ambedkar Memorial in India Jodo Yatra | Patrika News h3>
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश को एकजुट करने के उद्देश्य से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। 7 सितंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन के साथ कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू हुई। ये पूरे देश में निकाली जाएगी, जो नवंबर में इंदौर भी आएगी। योजना अनुसार खंडवा रोड से इंदौर जिले में यात्रा का प्रवेश होगा।
ये तय है कि रात्रि विश्राम चोरल में किया जाएगा। उसके बाद इंदौर आने तक का सफर खंडवा रोड से होना था, लेकिन अब कुछ बदलाव होने की संभावनाएं बन गईं हैं। कांग्रेस के राजनीतिक पंडितों को मानना है कि राहुल को इंदौर में यात्रा की शुरुआत भारतीय संविधान के रचयिता व दलितों के मसीहा बाबा भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली से करना चाहिए। इसको लेकर योजना भी तैयार की जा रही है।
गांधी चोरल से आंबेडकर स्मारक तक गाड़ी से पहुंचेंगे और वहां दर्शन करने के बाद यात्रा शुरू की जाएगी। ऐसा होने पर एक तीर से कई निशाने साधे जा रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा संदेश दलित वोट बैंक तक पहुंचेगा। मध्यप्रदेश की यात्रा के प्रभारी व विधायक जीतू पटवारी चाहते हैं कि महू से चलकर राऊ आएं और अन्नपूर्णा होते हुए खालसा स्टेडियम तक पहुंचे।
हालांकि पिछले दिनों यात्रा के कोऑर्डिनेटर सुशांत मिश्रा इंदौर आए थे, तब तक आंबेडकर स्मारक जाने की कोई योजना नहीं थी। उनके हिसाब से तेजाजी नगर से भंवरकुआं, कलेटोरेट, गंगवाल होते हुए खालसा स्टेडियम पहुंचना था। हालांकि नए यात्रा मार्ग को तैयार करके पेश किया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली से स्वीकृति मिलने पर उस पर मुहर लग पाएगी।
टीम करेगी दौरा
इंदौर तक आने वाली यात्रा का मार्ग तय करने के लिए कांग्रेस के प्रमुख नेता आज बुरहानपुर पहुंच रहे हैं। इस टीम में सुशांत मिश्रा, महेंद्र जोशी, पीसी शर्मा, सज्जनसिंह वर्मा और जीतू पटवारी शामिल हैं। ये टीम बुरहानपुर से चलकर 28 अक्टूबर को इंदौर पहुंचेगी। उस दौरान तय किया जाएगा कि आंबेडकर स्मारक जाना तय होगा या नहीं?
खालसा कॉलेज में रुकने की संभावना
अब तक बने रूट के हिसाब से इंदौर पहुंचने के बाद भारत जोड़ो यात्रा खालसा स्टेडियम में रुकेगी। गांधी के साथ 50-60 कंटेनर चलते हैं, जिसमें सारी व्यवस्था मौजूद है। स्टेडियम में रुकने के बाद अगले दिन आगे का सफर तय किया जाएगा। बड़ा गणपति से यात्रा शुरू होगी, जो बाणगंगा के रूट से चलकर सांवेर रोड पर बनी नई जेल तक पहुंचेगी। वहां पर लंच होगा। वहां से चलकर सांवेर में रात्रि विश्राम किया जाएगा।
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश को एकजुट करने के उद्देश्य से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। 7 सितंबर को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन के साथ कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू हुई। ये पूरे देश में निकाली जाएगी, जो नवंबर में इंदौर भी आएगी। योजना अनुसार खंडवा रोड से इंदौर जिले में यात्रा का प्रवेश होगा।
ये तय है कि रात्रि विश्राम चोरल में किया जाएगा। उसके बाद इंदौर आने तक का सफर खंडवा रोड से होना था, लेकिन अब कुछ बदलाव होने की संभावनाएं बन गईं हैं। कांग्रेस के राजनीतिक पंडितों को मानना है कि राहुल को इंदौर में यात्रा की शुरुआत भारतीय संविधान के रचयिता व दलितों के मसीहा बाबा भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली से करना चाहिए। इसको लेकर योजना भी तैयार की जा रही है।
गांधी चोरल से आंबेडकर स्मारक तक गाड़ी से पहुंचेंगे और वहां दर्शन करने के बाद यात्रा शुरू की जाएगी। ऐसा होने पर एक तीर से कई निशाने साधे जा रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा संदेश दलित वोट बैंक तक पहुंचेगा। मध्यप्रदेश की यात्रा के प्रभारी व विधायक जीतू पटवारी चाहते हैं कि महू से चलकर राऊ आएं और अन्नपूर्णा होते हुए खालसा स्टेडियम तक पहुंचे।
हालांकि पिछले दिनों यात्रा के कोऑर्डिनेटर सुशांत मिश्रा इंदौर आए थे, तब तक आंबेडकर स्मारक जाने की कोई योजना नहीं थी। उनके हिसाब से तेजाजी नगर से भंवरकुआं, कलेटोरेट, गंगवाल होते हुए खालसा स्टेडियम पहुंचना था। हालांकि नए यात्रा मार्ग को तैयार करके पेश किया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली से स्वीकृति मिलने पर उस पर मुहर लग पाएगी।
टीम करेगी दौरा
इंदौर तक आने वाली यात्रा का मार्ग तय करने के लिए कांग्रेस के प्रमुख नेता आज बुरहानपुर पहुंच रहे हैं। इस टीम में सुशांत मिश्रा, महेंद्र जोशी, पीसी शर्मा, सज्जनसिंह वर्मा और जीतू पटवारी शामिल हैं। ये टीम बुरहानपुर से चलकर 28 अक्टूबर को इंदौर पहुंचेगी। उस दौरान तय किया जाएगा कि आंबेडकर स्मारक जाना तय होगा या नहीं?
खालसा कॉलेज में रुकने की संभावना
अब तक बने रूट के हिसाब से इंदौर पहुंचने के बाद भारत जोड़ो यात्रा खालसा स्टेडियम में रुकेगी। गांधी के साथ 50-60 कंटेनर चलते हैं, जिसमें सारी व्यवस्था मौजूद है। स्टेडियम में रुकने के बाद अगले दिन आगे का सफर तय किया जाएगा। बड़ा गणपति से यात्रा शुरू होगी, जो बाणगंगा के रूट से चलकर सांवेर रोड पर बनी नई जेल तक पहुंचेगी। वहां पर लंच होगा। वहां से चलकर सांवेर में रात्रि विश्राम किया जाएगा।