भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल जारी: 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे, 17 अगस्त से खेली जाएगी सीरीज

2
भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल जारी:  3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे, 17 अगस्त से खेली जाएगी सीरीज

भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए शेड्यूल जारी: 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे, 17 अगस्त से खेली जाएगी सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर मेजबान बांग्लादेश टीम इंडिया के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज और 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगा। इसकी शुरुआत 17 अगस्त से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 15 अप्रैल को इसका शेड्यूल जारी किया।

पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा इस सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा। फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त को चट्टोग्राम में ही होगा।

2014 में आखिरी बार बांग्लादेश में जीती सीरीज भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 5 वनडे सीरीज खेली गई है। यह सभी सीरीज बांग्लादेश में ही खेली गई हैं। इसमें से भारत 3 और बांग्लादेश 2 सीरीज जीता। आखिरी के दोनों सीरीज बांग्लादेश ने जीते हैं। भारतीय टीम आखिरी बार 2014 में वनडे सीरीज जीती थी। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक 2 टी-20 सीरीज खेली गई है। ये दोनों भारत ने जीते हैं।

यह फोटो 2014 का है। बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया जश्न मनाते हुए।

IPL के बाद इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया फिलहाल खिलाड़ी IPL में बिजी हैं। 25 मई को IPL खत्म होगा। इसके बाद 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। 5 मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल के मैदानों पर खेले जाएंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसी महीने बताया कि बोर्ड पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता है। 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन 2025 में ट्रॉफी का नाम बदल दिया जाएगा। नया नाम क्या होगा, यह अब तक तय नहीं हुआ।

————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए:दूसरी बार अवॉर्ड हासिल किया

भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया। वहीं, श्रेयस ने दूसरी बार यह अवॉर्ड जीता है। इससे पहले 2022 में उन्होंने फरवरी में इसे जीता था। भारत ने लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीता है। इससे पहले फरवरी में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए थे। श्रेयस ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…