दुबई: WION के CEO और एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने बुधवार को दुबई में WION ग्लोबल समिट (WION Global Summit) के चौथे संस्करण में भाग लेने वालों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी के दौर में कई चुनौतियां आईं, लेकिन हमारे विश्वास के चलते यह आयोजन संभव हो सका.
सुधीर चौधरी ने उस मौके को भी याद किया जब ठीक एक साल पहले वे उसी स्थान पर खड़े थे. ये वो दौर था जब कोरोना वायरस ने दुनिया में अपने पैर पसारने शुरू किए थे. हालांकि उस दिन और आज के दिन में जमीन आसमान का फर्क है.
कोरोना की चुनौतियों के बावजूद WION ग्लोबल समिट के आयोजन पर उन्होंने संतुष्टि जताई. सुधीर चौधरी ने चैनल की ग्रोथ और अचीवमेंट्स के बारे में भी बात की. पहुंच के मामले में पिछले एक वर्ष में WION दुनिया के टॉप पांच चैनलों में शामिल रहा. उन्होंने कहा, ‘भारत की तरक्की के साथ WION ने भी तरक्की की है.’
#WIONGlobalSummit is now LIVE!
Watch the Welcome Address by our Editor-In-Chief @sudhirchaudhary.
Session 1 to begin shortly. pic.twitter.com/HjHp0ldzz6
— WION (@WIONews) March 24, 2021
सुधीर चौधरी ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ से लेकर ‘वैक्सीन मैत्री’ तक भारत के सराहनीय प्रयासों के बारे में भी बात की. ‘वैक्सीन मैत्री’ के जरिए भारत ने अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब WION का ग्लोबल समिट हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है. इस समिट में 15 देशों के स्पीकर्स फिजिकल या फिर वर्चुअल मीडियम से शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने आखिर में कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि आने वाले वर्षों में WION दुनिया में सबसे प्रभावशाली प्लेटफार्मों में से एक के रूप में उभरेगा. ये चैनल दुनियाभर में न केवल खबरें बल्कि, दोस्ती और शांति फैलाने के लिए जाना जाएगा.’