भारतीय टीम के साथ हुई बेईमानी, गिल के कैच आउट पर रोहित भड़के, हरभजन ने यूं लगाई अंपायर की क्लास

11
भारतीय टीम के साथ हुई बेईमानी, गिल के कैच आउट पर रोहित भड़के, हरभजन ने यूं लगाई अंपायर की क्लास


भारतीय टीम के साथ हुई बेईमानी, गिल के कैच आउट पर रोहित भड़के, हरभजन ने यूं लगाई अंपायर की क्लास

ऐप पर पढ़ें

लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। पहली पारी में 13 रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरी पारी में अच्छी लय में दिखे। गिल टिकते हुए नजर आ रहे थे लेकिन 18 के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। गिल को स्कॉट बोलैंड ने आठवें ओवर में कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। हालांकि, गिल को कैच आउट दिए जाने पर कंट्रोवर्सी हो गई है। रोहित ने भी गिल के आउट होने पर नाराजी का इजहार किया। पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए। वहीं, भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि फाइनल में भारतीय टीम के साथ बेईमानी हो गई है।

बता दें कि गिल को आठवें ओवर की पहली गेंद गुड लेंथ पर मिली, जो ऑफ स्टंप के करीब की लाइन में आई। ऐसे में गिल शॉट खेलने में थोड़ा हिचकिचाए लेकिन बल्ला अड़ा दिया। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली में चली गई, जहां ग्रीन मौजूद थे। ग्रीन ने बाईं ओर झुककर गेंद पकड़ी और जश्न मनाने लगे। इसके बाद, थर्ड अंपायर ने कैच चेक करने का फैसला किया और कई बार रिप्ले देखा। रिप्ले में स्पष्ट तौर पर क्लीन कैच नहीं दिखा। एक एंगल से यह भी लगा कि गेंद जमीन से टच हुई है। हालांकि, जब बिग स्क्रीन पर अंपायर का निर्णय आया तो गिल को आउट करार दिया गया।

‘तो WTC Final भूल जाओ’, रवि शास्त्री ने BCCI को चेताया, बोले- प्राथमिकता इंडिया है या IPL

थर्ड अंपायर के फैसले से गिल तो निराश थे ही रोहित भी गुस्सा में दिखे। उन्होंने मैदानी अंपयर से जाकर बात की लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। दूसरी ओर, डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमेंट्री कर रहे हरभजन ने अंपायर की क्लास लगा दी। हरभजन ने स्टार्स स्पोर्ट्स पर कहा कि अंपायर थोड़ा समय लेते और जूम-इन करके चेक कर सकते थे। लग रहा है कि गेंद मैदान पर टच हुई है। टेक्नॉलॉजी है, उसका सही इस्तेमान होना चाहिए। टेक्नॉलॉजी इसीलिए है कि गलती ना हो। अंपायर को और समय लेकर चेक करना चाहिए था। उन्हें डिसीजन लेने में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए थी। मेरे हिसाब से फैसला गलत है।

मैच की बात करें तो चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर दी। दूसरे सेशन में टीम इंडिया बल्लेबाजी की उतरी। गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। गिल 19 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की 296 पर सिमटी। ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली, जिसके चलते भारत को बड़ा लक्ष्य मिला है।



Source link