भाभी को अगवा कर रेप का आरोपी देवर गिरफ्तार: ग्वालियर में घर में घुसकर की गलत हरकत, फिर होटल में कई दिन बंधक बनाकर रखा – Gwalior News h3>
ग्वालियर के महाराजपुरा थाने का फाइल फोटो
ग्वालियर में भाभी को घर में अकेला पाकर देवर ने रेप की वारदात को अंजाम दिया फिर उसे अगवा कर ले गया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुठीना की है। आरोपी ने महिला को कई दिन बंधक बनाकर रखा और गलत काम करता रहा। पत्नी के नहीं मिलने पर पति ने पुलिस था
.
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला को तलाश कर उसके परिजनों को सौंपा था। जब परिजनों ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गुठीना निवासी महिला ने उसके रिश्ते में देवर विक्रम राणा उर्फ छोटू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उनके बीच मोबाइल पर बातचीत होती है। 12 नवंबर 2024 को उसका पति कुछ काम से बाहर गया था। वह घर पर अकेली थी। रात करीब 12 बजे विक्रम राणा उर्फ छोटू उसके कमरे में आ गया और जान से मारने की धमकी देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को भी इसके बारे में बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा।
फिर आधी रात को किया घर से अगवा
धमकी के कारण वह चुप रही। 31 मार्च की रात 12 बजे छोटू ने बातचीत करने के बहाने से उसे घर के बाहर बुलाया। जब उसने इनकार किया तो उसे बदनाम करने की धमकी दी। इस पर वह उससे मिलने बाहर पहुंची। यहां छोटू एक कार में बैठा हुआ था। छोटू ने कहा कि कार में आकर बैठ जाओ। जैसे ही वह कार में बैठी तो वह धमकाकर अशोक नगर ले गया। वहां एक होटल में रखकर उसके साथ गलत काम किया। इसी बीच उसके पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। लेकिन बदनामी के चलते उसने अपने साथ घटी घटना की शिकायत नहीं की। अब जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरी बात बता दी। जिसके बाद परिजन उसे थाने ले गए और पुलिस ने उसकी मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को पकड़ने के लिए एसआई रश्मि सिंह, आरक्षक हरिओम, भीकम, ध्रुव, नितिन नागर तथा अनिल को लगाया। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने धर दबोच लिया। महाराजपुरा थाना सर्किल सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि भाभी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी देवर को महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।