भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी: 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी, संभाग कमिश्नर ने अयोग्य ठहराया – Jabalpur News

17
भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी:  5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी, संभाग कमिश्नर ने अयोग्य ठहराया – Jabalpur News

भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी: 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी, संभाग कमिश्नर ने अयोग्य ठहराया – Jabalpur News

भाजपा पार्षद कविता रैकवार वार्ड 24 से पार्षद थी।

जबलपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 24 से भाजपा पार्षद कविता रैकवार के चुनाव को शून्य घोषित करते हुए उन्हें 5 साल तक के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराया गया है। भाजपा पार्षद पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव लड़ा था। कविता रैकवार

.

दरअसल, कविता रैकवार ने पिछड़ा वर्ग महिला सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी राखी सराफ को हराया था। बाद में शिकायत मिली थी कि उन्होंने जाली जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा। शिकायत की जांच उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा की गई, जिसमें प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। समिति ने 10 नवंबर 2020 को जारी प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी।

पार्षद की दी दलीलों का वैधानिक आधार नहीं

जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने अपने रिटायरमेंट के दिन, 30 अप्रैल को आदेश पारित करते हुए कविता रैकवार को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित सीट पर प्रतिनिधित्व के लिए अयोग्य घोषित किया है। आयुक्त ने अपने आदेश में लिखा कि उनके खिलाफ दी गई दलीलों का कोई वैधानिक आधार नहीं था और कई अवसर देने के बावजूद भी वह अपना पक्ष स्पष्ट रूप से नहीं रख सकीं।

नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 19(2) के तहत कविता रैकवार को अगले 5 सालों तक पार्षद बनने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। साथ ही, वार्ड क्रमांक 24 की सीट को रिक्त मानते हुए चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस बोली- उपविजेता को पार्षद नियुक्त करे

भाजपा पार्षद को अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस ने प्रशासन की कार्रवाई को सही बताया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि यह एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिली जीत है। कविता रैकवार ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा था, जो अब सिद्ध हो चुका है। कांग्रेस ने मांग की है कि दूसरे नंबर पर रही प्रत्याशी को विजेता घोषित कर वार्ड का पार्षद नियुक्त किया जाए।

कविता रैकवार को अयोग्य ठहराए जाने पर भाजपा अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य विवेक राम सोनकर का कहना है कि कमिश्नर के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News