भाई ने हथौड़े से बहन का सिर कूचकर की हत्या: शव के पास बैठा रहा, चाचा ऑफिस से आए तो देखी लाश – Unnao News h3>
उन्नाव में एक युवती की उसके चचेरे भाई ने सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाई पूरे घर में टहला, जिससे खून पूरे कमरे और अन्य जगह फैल गया। इसके बाद बहन के शव के पास बैठ गया। देर शाम चाचा ड्यूटी से लौटे तो सोफे में शव दे
.
घटना की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। पुलिस आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पहले देखें तीन फोटो…
युवती की हत्या के बाद जांच करने पहुंची पुलिस। घर के बाहर लगी भीड़।
यह अंजू की तस्वीर है, जिसकी चचेरे भाई ने हत्या कर दी।
पुलिस ने युवती के शव को लोडर से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
खिचड़ी पर भतीजी को घर लेकर आए थे चाचा
अजगैन थाना क्षेत्र के रामबख्श खेड़ा निवासी गंगा प्रसाद धानुक की 22 वर्षीय बेटी अंजू धानुक को चंपापुरवा मुख्य मार्ग में रहने वाले चाचा पैराशूटकर्मी शिव शंकर धानुक उर्फ नन्हक्के 15 दिन पहले अपने घर लेकर आए थे। खिचड़ी पर उनकी पत्नी सावित्री उन्नाव लोकईया खेड़ा स्थित अपने मायके गई थीं।
सोफे पर बैठी बहन के सिर पर किया वार
बुधवार सुबह शिव शंकर फैक्ट्री चले गए। इस दौरान घर पर उनका बेटा शिवम उर्फ गोलू और अंजू ही थे। अंजू और गोलू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर गोलू लगभग 4 किलो वजनी हथौड़ा ले आया। घर की दूसरी मंजिल पर सोफे पर बैठी बहन अंजू के सिर पर ताबड़तोड़ कई वारकर सिर कूचकर हत्या कर दी। देर शाम शिव शंकर पैराशूट फैक्ट्री से वापस लौटे।
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस। घर में जांच की।
दूसरी मंजिल पर भतीजी की पड़ी थी लाश
वह अंदर गए। बेटे और भतीजी को आवाज दी। जवाब नहीं आने पर दूसरी मंजिल पर पहुंचे। यहां अंजू का शव सोफे पर पड़ा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर भाई गंगा प्रसाद भी आ गए। कुछ देर में कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
टीम ने सबूत जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह का कहना है चचेरे भाई ने बहन की हत्या कर दी है। हथौड़े से वार किया है। दोनों में किसी बात पर कहासुनी हुई थी। आरोपी हिरासत में है। जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें…
संभल में 11 करोड़ की बिजली चोरी, 1400 पर FIR: सांसद बर्क पर सबसे ज्यादा 1.91 करोड़ का जुर्माना, 16 मस्जिदों पर भी एक्शन
संभल में बीते एक महीने में 11 करोड़ की बिजली चोरी हुई है। खास बात यह कि इसमें से अकेले 1.9 करोड़ का जुर्माना सपा सांसद बर्क पर लगा है। यह आंकड़ा 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक चले अभियान के दौरान शाही जामा मस्जिद सर्वे विवाद के बाद का है। पढ़ें पूरी खबर