भाई के चलते बैकफुट पर हिंदू राष्ट्र के पोस्टर ब्वॉय Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham को लेकर हो रही कई तरह की चर्चाएं

38
भाई के चलते बैकफुट पर हिंदू राष्ट्र के पोस्टर ब्वॉय Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham को लेकर हो रही कई तरह की चर्चाएं

भाई के चलते बैकफुट पर हिंदू राष्ट्र के पोस्टर ब्वॉय Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham को लेकर हो रही कई तरह की चर्चाएं


बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उलझन में फंस गए हैं। पिछले दो महीनों से वे हिंदू राष्ट्र की मांग के पोस्टर ब्वॉय बने हुए थे, लेकिन भाई शालिग्राम गर्ग की करतूतों ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया है। बागेश्वर धाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ट्विटर पर बागेश्वर धाम झूठ का अड्डा ट्रेंड कर रहा है।

 

भाई के चलते बैकफुट पर हिंदू राष्ट्र के पोस्टर ब्वॉय Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham को लेकर हो रही कई तरह की चर्चाएं

हाइलाइट्स

  • धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • दलित परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता दिखा था शालिग्राम
  • भाई की करतूतों के चलते बागेश्वर सरकार के तेवर नरम पड़े
छतरपुरःबागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुश्किल में हैं। उनके भाई शालिग्राम गर्ग की करतूतों ने उन्हें बैकफुट पर जाने को मजबूर कर दिया है। दलित परिवार के घर की शादी में कट्टा लेकर पहुंचे शालिग्राम के वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हालांकि इस विवाद से खुद को अलग कर लिया है, लेकिन बीते करीब दो महीनों से हिंदू राष्ट्र के पोस्टर ब्वॉय बने बागेश्वर सरकार के तेवर नरम पड़ गए हैं। उनके गांव से लेकर सोशल मीडिया तक, बागेश्वर धाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

हर जगह हिंदू राष्ट्र की चर्चा

नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने जब पहली बार बागेश्वर सरकार की शक्तियों को चुनौती थी तो उन्होंने इसे सनातन पर हमला करार दिया था। इसके बाद से अपने हर प्रवचन और इंटरव्यू में वे हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। उनके बयानों से हिंदू राष्ट्र की हर जगह चर्चा शुरू हो गई।

फायरिंग करता दिखा भाई

इसी बीच करीब दस दिन पहले बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के भाई का एक वीडियो सामने आया। इसमें वह मुंह में सिगरेट और हाथ में कट्टा लिए एक दलित परिवार को धमकाते हुए दिखा था। इसके बाद फायरिंग करते हुए भी उसके वीडियो सामने आए। पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

बागेश्वर सरकार ने दी सफाई

भाई के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बागेश्वर महाराज ने सफाई दी कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। वे हिंदू राष्ट्र के काम में लगे हुए हैं। उनके भाई के मामले में कानून अपने हिसाब से काम करेगा।

अपने घर नहीं जा रहे महाराज

एनबीटी को मिली जानकारी के मुताबिक भाई के खिलाफ मामला सामने आने के बाद से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने घर नहीं गए हैं। उनका भाई भी गांव में नहीं है। इधर, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सफाई देने के बाद भी बागेश्वर महाराज इससे अलग नहीं हो पाए हैं। लोग हिंदू राष्ट्र के एजेंडे से ज्यादा चर्चा उनके भाई की हो रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News