भरण-पोषण से बचने के लिए पति ने रची साजिश: ग्वालियर में बेरोजगार पत्नी को कंपनी में बता दिया कर्मचारी; जांच में पोल खुली, FIR – Gwalior News h3>
ग्वालियर में फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण से बचने के लिए एक पति ने अपने भाई और दोस्त की मदद से बेरोजगार पत्नी को दोस्त की कंपनी में कर्मचारी दिखा दिया। इतना ही नहीं, उसने कोर्ट में अच्छा-खासा सैलरी पैकेज भी पेश कर दिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ। जब फैम
.
घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के विवेक नगर की है। पीड़िता ने पहले थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद वह कोर्ट की शरण में गई। कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति, उसके भाई और दोस्त के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया।
असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर ने दहेज के विवाद में महिला को निकाला
शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर निवासी प्रियंका बौद्ध पुत्री आरएस दौनेरिया का विवाह विवेक नगर निवासी अतुल गौतम से हुआ है। अतुल गौतम सिटी सेंटर स्थित एसबीआई बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर है। शादी के बाद अतुल गौतम ने उसे दहेज के विवाद पर घर से निकाल दिया था। तभी से महिला अपने मायके में रह रही है।
कुछ महीने पहले उसने भरण पोषण के लिए मामला कुटुम्ब न्यायालय में दायर किया तो वहां पर अतुल गौतम ने पत्नी के नौकरी के दस्तावेज दिए। जिसमें वह राठौर कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के यहां पर कार्यरत होना बताई गई है। साथ ही उसकी वेतन स्लिप जमा कराई। जिसमें उसे 24 हजार 500 रुपए प्रति माह वेतन मिलना बताया गया। यह देखते ही उसके पैरों तले जमीन निकल गई। क्योंकि जिस कंपनी का अनुबंध और वेतन पर्ची मिली है, उसे ना तो वह जानती है और ना ही उन्होंने कंपनी देखी है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भाई के साथ मिलकर तैयार कराए दस्तावेज
मामले का पता चलते ही पीड़ित महिला कंपनी संचालक के घर पहुंची तो कंपनी संचालक रोहित राठौर के पिता भवानी सिंह मिले। उन्होंने बताया कि उनका बेटा रोहित और अतुल गौतम का भाई अविनाश दोस्त हैं। अविनाश और अतुल कुछ दिन पहले एक साइन की कॉपी लेकर आए थे, उससे उसका फर्जी अनुबंध पत्र तैयार किया और उसकी फर्जी वेतन स्लिप बनाई है।
पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट से कराई FIR
पीड़ित महिला ने बताया कि धोखाधड़ी का पता चलते ही वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया तो वह न्यायालय पहुंची। जहां पर न्यायालय ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर थाटीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया
न्यायालय के आदेश पर पति के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इसमें पति का भाई और एक अन्य शामिल है। जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।