भगवान जगन्नाथ का खींचा रथ, विराजमान थे बलभद्र, सुभद्रा के विग्रह | Chariot pulled by Lord Jagannath, Balabhadra was seated, Subhadra’s | Patrika News h3>
भोपालPublished: Jun 21, 2023 06:42:47 pm
शहर में कई जगह से निकलीं रथयात्राएं, हुआ भव्य स्वागत
शहर में कई जगह से निकलीं रथयात्राएं, हुआ भव्य स्वागत
भोपाल. भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का उत्साह नजर आया। पुरी की तर्ज पर नए और पुराने शहर में जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में साधु संत, श्रद्धालु शामिल हुए। फूलों से सजे रथ में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के विग्रह विराजमान थे। दोपहर बाद शहर में मौसम का मिजाज बदला और अचानक बारिश हुई। इसके बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और बरसते पानी के बीच भक्तिमय नृत्य करते हुए रथ खींचा।
साधु-संत और श्रद्धालुओं ने किया नृत्य
किलोल पार्क जगदीश स्वामी मंदिर से साधु संतों की मौजूदगी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई।। साधु संत और श्रद्धालु भक्तिमय नृत्य करते हुए चल रहे थे। कोई आगे से रथ की डोर खींच रहा था तो कोई पीछे से रथ को धक्का लगा रहा था। रथयात्रा नागा बाबा आश्रम, भवानी मंदिर, चौक बाजार, काली मंदिर, होते हुए शाम को खटलापुरा पहुंची।
यहां से भी निकली यात्राएं
कान्हा कुंज कोलार- कान्हा कुंज कोलार रोड स्थित मंदिर से जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। यहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद कान्हा कुंज सहित आसपास की कॉलोनियों में भ्रमण करने के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंची।
श्यामला हिल्स मानस भवन से यात्रा
श्रीकृष्ण चैतन्य प्रेम भक्ति संकीर्तन मंडल भोपाल की ओर से मानस भवन श्यामला हिल्स से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। हरे कृष्ण, हरे राम संकीर्तन पर बारिश के बीच भक्तों ने भक्तिमय नृत्य किया। इस रथयात्रा में अनेक श्रद्धालु शामिल थे। रथयात्रा मानस भवन से शुरू होकर पॉलीटेक्निक, रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट, बाणगंगा होते हुए वापस मानस भवन पहुंची। इस मौके पर पूजा अर्चना भी की।
बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह
शांतिनगर राधा गौर मदन गोपाल मंदिर से भी दोपहर में रथयात्रा निकाली। इसमें भगवान को रथ में विराजमान कर महाआरती की गई। शुभारंभ महापौर मालती राय, ननि अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की मौजूदगी में हुआ। संगीतमय भजन, ढोल ताशों की धुन पर जयकारों के साथ नृत्य करते श्रद्धालु चल रहे थे। समिति के प्रमोद नेमा ने बताया कि शोभायात्रा हमीदिया रोड, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, चौक बाजार, लखेरापुरा, सोमवार भवानी मंदिर पहुंची जहां से वापस मंदिर पहुंची। अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपालPublished: Jun 21, 2023 06:42:47 pm
शहर में कई जगह से निकलीं रथयात्राएं, हुआ भव्य स्वागत
शहर में कई जगह से निकलीं रथयात्राएं, हुआ भव्य स्वागत
भोपाल. भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का उत्साह नजर आया। पुरी की तर्ज पर नए और पुराने शहर में जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में साधु संत, श्रद्धालु शामिल हुए। फूलों से सजे रथ में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के विग्रह विराजमान थे। दोपहर बाद शहर में मौसम का मिजाज बदला और अचानक बारिश हुई। इसके बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और बरसते पानी के बीच भक्तिमय नृत्य करते हुए रथ खींचा।
साधु-संत और श्रद्धालुओं ने किया नृत्य
किलोल पार्क जगदीश स्वामी मंदिर से साधु संतों की मौजूदगी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई।। साधु संत और श्रद्धालु भक्तिमय नृत्य करते हुए चल रहे थे। कोई आगे से रथ की डोर खींच रहा था तो कोई पीछे से रथ को धक्का लगा रहा था। रथयात्रा नागा बाबा आश्रम, भवानी मंदिर, चौक बाजार, काली मंदिर, होते हुए शाम को खटलापुरा पहुंची।
यहां से भी निकली यात्राएं
कान्हा कुंज कोलार- कान्हा कुंज कोलार रोड स्थित मंदिर से जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। यहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद कान्हा कुंज सहित आसपास की कॉलोनियों में भ्रमण करने के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंची।
श्यामला हिल्स मानस भवन से यात्रा
श्रीकृष्ण चैतन्य प्रेम भक्ति संकीर्तन मंडल भोपाल की ओर से मानस भवन श्यामला हिल्स से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। हरे कृष्ण, हरे राम संकीर्तन पर बारिश के बीच भक्तों ने भक्तिमय नृत्य किया। इस रथयात्रा में अनेक श्रद्धालु शामिल थे। रथयात्रा मानस भवन से शुरू होकर पॉलीटेक्निक, रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट, बाणगंगा होते हुए वापस मानस भवन पहुंची। इस मौके पर पूजा अर्चना भी की।
बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह
शांतिनगर राधा गौर मदन गोपाल मंदिर से भी दोपहर में रथयात्रा निकाली। इसमें भगवान को रथ में विराजमान कर महाआरती की गई। शुभारंभ महापौर मालती राय, ननि अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की मौजूदगी में हुआ। संगीतमय भजन, ढोल ताशों की धुन पर जयकारों के साथ नृत्य करते श्रद्धालु चल रहे थे। समिति के प्रमोद नेमा ने बताया कि शोभायात्रा हमीदिया रोड, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, चौक बाजार, लखेरापुरा, सोमवार भवानी मंदिर पहुंची जहां से वापस मंदिर पहुंची। अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।