भगदड़ में बेटी के सिर में कील घुसी, मौत: डॉक्टर बोले- काश थोड़ी देर पहले आए होते; टूटे मोबाइल पर फोटो दिखाकर फफक पड़ा पिता

2
भगदड़ में बेटी के सिर में कील घुसी, मौत:  डॉक्टर बोले- काश थोड़ी देर पहले आए होते; टूटे मोबाइल पर फोटो दिखाकर फफक पड़ा पिता

भगदड़ में बेटी के सिर में कील घुसी, मौत: डॉक्टर बोले- काश थोड़ी देर पहले आए होते; टूटे मोबाइल पर फोटो दिखाकर फफक पड़ा पिता

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बच्ची के पिता के मुताबिक सीढ़ियों पर अचानक से 5-6 हजार लोगों की भीड़ आ गई थी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें महिलाएं-पुरुषों समेत 4 बच्चे भी हैं। हादसे में उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले ओपिल सिंह की 7 साल की बेटी रिया की भी मौत हो गई। भगदड़ के दौरान रिया के सिर में कील घुस गई।

सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने घर जा रहे थे। टिकट भी कन्फर्म था, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हमने घर लौटने का फैसला किया। सिंह ने बताया- मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ 14 नंबर प्लेटफॉर्म से नीचे उतरा, लेकिन भीड़ देखकर वापस आने लगा। मैंने पत्नी से कहा कि भीड़ ज्यादा है, घर चलते हैं। भीड़ इतनी है कि ट्रेन में चढ़ नहीं पाएंगे। छोटे-छोटे बच्चे हैं, सोने की भी जगह नहीं मिलेगी।

मृतक बच्ची का फाइल फोटो।

बच्ची का हाथ छूटा, कील सिर में घुसी ओपिल ने बताया कि इसके बाद हम जैसे ही ऊपर चढ़ने लगे 6 सीढ़ी बची होगी तभी अचानक ऊपर से आ रही भीड़ की वजह से मेरी बेटी फंस गई। ऊपर से 5 से 6 हजार की भीड़ नीचे आ रही थी। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर रहे थे। संभलने का मौका नहीं मिला।

सिंह ने बताया कि उनकी बच्ची का हाथ उनके हाथ से छूट गया और वो सीढ़ी के साथ वाले खाली हिस्से में घुस गई, जहां भीड़ की दबाव की वजह से लोहे की कील उसके सिर में घुस गई। खून अंदर जम गया, पूरा काला पड़ गया था।

ओपिल सिंह ने अपने आंसू पोंछते हुए बताया- भगदड़ के दौरान कोई व्यवस्था नहीं थी। एक पुलिस वाला सीटी बजा रहा था। बेटी जब मिली तो कोई एम्बुलेंस नहीं थी, पर्स भी गिर गया था। दो कुलियों ने 100-100 रुपए की मदद की। उसके बाद बेटी को ऑटो में लेकर कलावती अस्पताल भागे।

अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने कहा- काश आप थोड़ी देर पहले आए होते। 35 साल के सिंह ने आंसू रोकते हुए कहा- मेरी इतनी अच्छी बेटी थी। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल पर अपनी बेटी रिया की तस्वीर दिखाई। जिसकी कांच की स्क्रीन पर दरारें और खरोंचें दिखाई दे रही थीं। सिंह ने कहा- सरकार के 10 लाख से क्या मेरी बेटी लौट आएगी।

हरियाणा की रहने वाली संगीता और उसकी सहेली पूनम की भी मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली संगीता मलिक (34) और दिल्ली में रहने वाली उनकी सहेली पूनम की भी जान चली गई। दोनों अपनी दूसरी सहेलियों के साथ प्रयागराज जाने के लिए दिल्ली स्टेशन पहुंची थीं।

भगदड़ में संगीता और पूनम जमीन पर गिर गईं और भीड़ उन्हें कुचलते हुए निकल गई। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। संगीता की मौत की सूचना आंवली में उसके परिजनों को मिली तो परिवार में मातम पसर गया। रविवार को संगीता का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

बिहार के मुजफ्फरपुर की सुरुचि की भी जान गई

इस भगदड़ में बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 15 साल की सुरुचि शाह की भी मौत हुई है। सुरुचि के पिता मनोज साह मुजफ्फरपुर जबकि मां बबीता साह समस्तीपुर के रहने वाले हैं।

दोनों दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते थे। उनकी बेटी सुरुचि अपने नाना-नानी विजय और कृष्ण साह और मामा मुकेश साह के साथ प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी, जहां वह भगदड़ का शिकार हो गई। पूरी खबर पढ़ें…

मेरी पत्नी लापता है, कल रात से उसे नहीं देखा भगदड़ के एक और पीड़ित गुप्तेश्वर यादव ने बताया- मैं शनिवार रात 8 बजे के बाद यहां पहुंचा था। यहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे। उन्होंने एक दिशा की ओर इशारा करते हुए कहा- लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। मैं और मेरी पत्नी भी बीच में फंस गए। आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं था। यहां कोई प्रशासन नहीं था। भीड़ को कंट्रोल करने वाला यहां कोई नहीं था। हर तरफ से लोग आ रहे थे।

गुप्तेश्वर ने कहा- मेरी पत्नी लापता है। मैंने उसे शनिवार रात 8.30 बजे के बाद से नहीं देखा। मैं अभी तक उसका पता नहीं लगा पाया हूं। मैं LNJP अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल भी गया। मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। मैंने अपना मोबाइल नंबर और पता वहां छोड़ा है।

दिल्ली भगदड़ ये जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

महाकुंभ जा रहे 18 की मौत, मृतकों के सीने-पेट में चोट; हादसे की जांच के लिए कमेटी बनीं

दिल दहलाने वाले 5 VIDEO, 2 ट्रेनों के लेट होने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ी, ब्रिज पर लोग गिरे, भीड़ कुचलती चली गई

भगदड़ की कहानी 15 तस्वीरों में, फुटओवर ब्रिज पर बेहोश पड़े लोग, अपनों को खोजते रहे; हर तरफ बिखरे जूते-चप्पल और सामान

खबरें और भी हैं…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News