ब्रैथवेट ने बताए वो दो कड़वे शब्द, जिनसे वेस्टइंडीज का खून खौल उठा, डोला दिखाकर पूर्व कंगारू बॉलर की उड़ाई खिल्ली

9
ब्रैथवेट ने बताए वो दो कड़वे शब्द, जिनसे वेस्टइंडीज का खून खौल उठा, डोला दिखाकर पूर्व कंगारू बॉलर की उड़ाई खिल्ली


ब्रैथवेट ने बताए वो दो कड़वे शब्द, जिनसे वेस्टइंडीज का खून खौल उठा, डोला दिखाकर पूर्व कंगारू बॉलर की उड़ाई खिल्ली

ऐप पर पढ़ें

क्रेग ब्रैथवेट की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल कर दिया। वेस्टइंडीज ने गाबा में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम 216 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी। स्टीव स्मिथ (नाबाद 91) ने सबसे अधिक रन जुटाए। वेस्टइंडीज ने 1997 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट जीता है। वेस्टइंडीज साथ ही ऑस्ट्रेलिया को घर में डे-नाइट टेस्ट में हराने वाली पहली टीम बन चुकी है। कप्तान ब्रैथवेट ने उन दो कड़वे शब्द का खुलासा किया है, जिनसे वेस्टइंडीज का खून खौल उठा और टीम प्रेरित हुई। उन्होंने डोल दिखाकर ऑस्ट्र्रेलिया के पूर्व गेंदबाज रॉडनी हॉग की खिल्ली उड़ाई। हॉग ने वेस्टइंडीज को बेकार टीम बताया था।

वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, वेस्टइंडीज ने गाबा टेस्ट जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। दूसरा मुतकाबला जीतने के बाद ब्रैथवेट ने कहा, ”मुझे यह (डे-नाइट टेस्ट) पसंद है। हमने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता जो अमेजिंग है। हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है, यहां टेस्ट जीते हुए हमें लंबा अरसा हो गया था। लेकिन मेरे लिए तो ये शुरुआत है। हमें यह करते रहना चाहिए। मैं वो दो शब्द कहना चाहूंगा, जिन्होंने जिन्होंने हमें इस टेस्ट मैच में प्रेरित किया। रॉडनी हॉग ने हमें बेकार और होपलेस कहा। वही शब्द हमारे लिए इंस्पिरेशन थे। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम बेकार नहीं हैं। मैं हॉग से पूछना चाहता हूं कि क्या ये मसल्स (बाइसेप्स दिखाते हुए) उनके लिए काफी बड़ी हैं। मैं दुनिया को दिखाना चाहता था कि हम किस चीज से बने हैं।”

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने घातक बॉलिंग की। उन्होंने 68 रन देकर 7 विकेट लिए और कंगारुओं के परखच्चे उड़ा दिए। मैच में शमर के पैर अंगूठे में चोट लगी थी लेकिन उन्होंने गजब का हौसला दिखाया। ब्रैथवेट ने कहा, ”डॉक्टर ने मुझसे कहा कि शमर खेल सकता है और मैंने उसका समर्थन  किया। वह सुपरस्टार है। मैं जानता हूं कि वह भविष्य में वेस्टइंडीज के लिए बहुत अच्छा काम करेगा। उसका विश्वास अविश्वसनीय है। उसने मुझसे कहा कि जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक वह गेंदबाजी करना बंद नहीं करेगा। हमें अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है। उन्होंने बहुत जोश और जज्बा दिखाया, खासकर पहले टेस्ट के बाद। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वे किस तरह संघर्ष करते हैं, विशेषकर बल्लेबाज। हम इस जीत से सिर्फ सीख सकते हैं।”



Source link