नई दिल्ली: लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिसे मां बनने के बाद वजन बढ़ाने पर बॉडीशेमिंग का सामना नहीं करना पड़ा होगा. कई बार एक्ट्रेसेस को बढ़े वजन के कारण सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जाता है. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर करीना कपूर खान और नेहा धूपिया जैसी ऐक्ट्रेसेस ने बच्चे के जन्म के बाद वजन कम करने के लिए हेवी एक्सरसाइज का सहारा लिया.
इन सबके बीच टॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शुभश्री गांगुली ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. शुभश्री ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर महिलाओं को एक खास संदेश दिया है.
शुभश्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक मॉडल अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग (स्तनपान) कराते हुए रैंप वॉक करती नजर आ रही है. मां बनने के बाद, वह अपनी ममता को नए तरीके से व्यक्त कर रही है, यह उस मॉडल के रैंप वॉक को देखकर काफी हद तक स्पष्ट हो रहा है.
हालांकि शुभश्री ने स्तनपान कराते समय रैंप वॉक करने वाली मॉडल के वीडियो पर कोई कैप्शन नहीं लिखा है लेकिन यह स्पष्ट है कि वह महिलाओं से बॉडीशेमिंग को नजरअंदाज कर मातृत्व का आनंद लेने की सीख देना चाहती हैं.
बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन शुभश्री ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब शेयर किया है.
वीडियो साभार- NYOOOZ TV
बता दें कि शुभश्री गांगुली ने हालही में बेटे को जन्म दिया है. शुभश्री और राज का ये नन्हा मुन्ना जन्म के बाद से ही टॉलीवुड में फेमस हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक पर उसका एक फैन पेज है जिसके हजारों फॉलोअर्स हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इंटरनेट पर ये नन्हा बच्चा स्टार किड तैमूर अली खान को कड़ी टक्कर दे रहा है.