‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से पहले रणबीर कपूर के एक सीन पर विवाद, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने दी सफाई h3>
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ की जा रही है, खासतौर पर विजुअल्स की। हालांकि ट्रेलर के रिलीज होने के बाद एक विवाद भी खड़ा हो गया है। फिल्म में एक सीन नजर आ रहा है जिसमें रणबीर कपूर एक मंदिर में दाखिल होते हुए जूते पहने हुए हैं। अब इस मुद्दे पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी की सफाई सामने आई है।
अयान मुखर्जी ने दी है सफाई
Ayan Mukerji ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में लिखा है। उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, ‘हमारे समाज में कुछ लोग हैं हमारी फिल्म के ट्रेलर को देख इसलिए नाराज हैं क्योंकि एक सीन में Ranbir Kapoor का कैरेक्टर जूते पहन कर घंटी बजा रहा है। इस फिल्म के क्रिएटर और भक्त होने के नाते मैं यह बताना चाहता हूं कि यहां क्या हुआ है। हमारी फिल्म में रणबीर किसी मंदिर में नहीं बल्कि दुर्गा पूजा के पंडाल में दाखिल हो रहे हैं।’
केवल स्टेज पर उतारे जाते हैं जूते
अयान ने आगे लिखा, ‘मेरा खुद का परिवार भी ऐसी दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले 75 सालों से कर रहा है और मैं भी बचपन से इसमें शामिल होता आया हूं। हम लोग केवल पंडाल में स्टेज पर अपने जूते उतारते हैं जहां देवी की मूर्तियां रखी जाती हैं। इसके अलावा पंडाल में कहीं भी जूते नहीं उतारे जाते हैं।’
‘भारतीय संस्कृति का सम्मान करती है फिल्म’
आखिर में अयान ने लिखा, ‘यह मेरे लिए जरूरी है कि मैं हर उस व्यक्ति को बताऊं जो भी इस इमेज को देखने के बाद नाराज हुआ है। क्योंकि सबसे ऊपर Brahmastra एक फिल्म है जो सम्मान करना दिखाती है और भारतीय सभ्यता, मूल्यों और इतिहास को सेलिब्रेट करते है। यही इस फिल्म के मूल में है, जिसके लिए मैंने इसे बनाया है। इसलिए यह मेरे लिए बेहद जरूरी है कि हर भारतीय इस फिल्म को जरूर देखे।’
कब रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Ayan Mukerji ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में लिखा है। उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, ‘हमारे समाज में कुछ लोग हैं हमारी फिल्म के ट्रेलर को देख इसलिए नाराज हैं क्योंकि एक सीन में Ranbir Kapoor का कैरेक्टर जूते पहन कर घंटी बजा रहा है। इस फिल्म के क्रिएटर और भक्त होने के नाते मैं यह बताना चाहता हूं कि यहां क्या हुआ है। हमारी फिल्म में रणबीर किसी मंदिर में नहीं बल्कि दुर्गा पूजा के पंडाल में दाखिल हो रहे हैं।’
केवल स्टेज पर उतारे जाते हैं जूते
अयान ने आगे लिखा, ‘मेरा खुद का परिवार भी ऐसी दुर्गा पूजा का आयोजन पिछले 75 सालों से कर रहा है और मैं भी बचपन से इसमें शामिल होता आया हूं। हम लोग केवल पंडाल में स्टेज पर अपने जूते उतारते हैं जहां देवी की मूर्तियां रखी जाती हैं। इसके अलावा पंडाल में कहीं भी जूते नहीं उतारे जाते हैं।’
‘भारतीय संस्कृति का सम्मान करती है फिल्म’
आखिर में अयान ने लिखा, ‘यह मेरे लिए जरूरी है कि मैं हर उस व्यक्ति को बताऊं जो भी इस इमेज को देखने के बाद नाराज हुआ है। क्योंकि सबसे ऊपर Brahmastra एक फिल्म है जो सम्मान करना दिखाती है और भारतीय सभ्यता, मूल्यों और इतिहास को सेलिब्रेट करते है। यही इस फिल्म के मूल में है, जिसके लिए मैंने इसे बनाया है। इसलिए यह मेरे लिए बेहद जरूरी है कि हर भारतीय इस फिल्म को जरूर देखे।’
कब रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।