बॉलीवुड में कब डेब्‍यू करेंगे अक्षय कुमार के बेटे? जानिए, अभी क्‍या कर रहे हैं 20 साल के आरव

38
बॉलीवुड में कब डेब्‍यू करेंगे अक्षय कुमार के बेटे? जानिए, अभी क्‍या कर रहे हैं 20 साल के आरव

बॉलीवुड में कब डेब्‍यू करेंगे अक्षय कुमार के बेटे? जानिए, अभी क्‍या कर रहे हैं 20 साल के आरव

बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे यानी स्टार किड्स, जो उनकी तरह ही खूब चर्चा में रहते हैं। इनमें से कई एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। इनमें जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे सहित कई स्टार किड्स शामिल हैं। हालांकि, अक्षय कुमार ने पहले अपने बेटे आरव को अपने सपनों को फॉलो करने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने बेटे के बॉलीवुड करियर पर खुलकर जवाब दे दिया है। आइये जानते हैं कि क्या पापा की तरह आरव भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगे या नहीं!

क्या अक्षय के बेटे आरव बॉलीवुड में करेंगे एंट्री!

Akshay Kumar से पूछा गया कि क्या उनका बेटा Aarav भी दूसरे स्टार किड्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘उसको शौक नहीं है।’ जब उनसे पूछा गया कि वो वो नहीं चाहेंगे कि उनका बेटा उनकी विरासत को आगे बढ़ाए तो अक्षय ने आजतक से कहा, ‘मैं बस चाहता हूं कि वो खुश रहे।’

सिंगापुर से कर रहे हैं पढ़ाई

Aarav Bhatia के बारे में बता दें तो वो 20 साल के हैं। उनका जन्म 15 सितंबर 2002 को हुआ था। वो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। उनकी स्कूलिंग मुंबई में हुई। वो सिंगापुर से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी छोटी बहन का नाम नितारा है।

चार साल की उम्र में मार्शल आर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरव चार साल की उम्र में मार्शल आर्ट सीख रहे थे। उनके पापा की वजह से उन्हें इसमें दिलचस्पी आई थी। उन्होंने Okinawa, Kudo और Goju Ryu Karate में ब्लैक ब्लैट जीता है और जूडो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मिल चुका है। जब आरव 7 साल के थे, तब उन्हें ‘ग्रीन ग्लोब फॉर आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन बाई ए चाइल्ड’ का अवॉर्ड मिला था, वो ‘लाइट ए बिलियन लाइव्स’ कैंपेन के तहत गांव को स्पॉन्सर करने वाले यंगस्ट पर्सन थे।

टैटू, विवाद और पीएम संग फोटो

आरव स्टार किड होने की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। अक्षय ने अपनी बैक पर आरव के नाम का टैटू कराया है। आरव के साथ एक विवाद भी जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि एक बार वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड और दोस्तों संग नशे की हालत में स्पॉट हुए थे। उनके साथ सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी थे। आरव की एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाड में उनके कान खींच रहे थे।

Akshay Kumar: कनाडा की नागरिकता छोड़ अब ‘भारतीय’ बनेंगे अक्षय कुमार, कहा- मेरे लिए मेरा हिंदुस्‍तान ही सबकुछ है

मां को याद कर रो पड़े अक्षय कुमार

इसी इंटरव्यू में अक्षय कुमार अपनी दिवंगत मां अरुणा भाटिया के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए। उनकी मां ने 8 सितंबर 2021 को दुनिया को अलविदा कहा था। जब उनसे कहा गया कि उनकी मां की मौत के बाद उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई है और वो शूट के बाद सीधे अपनी मां के कमरे में जाते थे तो ये सुनकर अक्षय खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उनके गालों पर आंसू लुढ़क गए।

पिछली फिल्में हुईं फ्लॉप, अक्षय का रिएक्शन

अक्षय की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी हैं। कुछ ओटीटी पर भी नहीं चल पाईं। इनमें ‘राम सेतु’, ‘कठपुतली’, ‘रक्षा बंधन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘अतरंगी रे’ शामिल हैं। जब अक्षय से पूछा गया कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की फ्लॉप सीरीज को देखकर उनकी मां कैसा रिएक्शन देतीं तो अक्षय ने उनके शब्दों को याद किया और कहा, ‘उनकी एक बड़ी फेमस लाइन है- ‘फिक्र नहीं कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल हैं (चिंता मत करो बेटा, भगवान तुम्हारे साथ है।’

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने 3 मिनट में ली इतनी सेल्फी कि बन गया गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, तारीफों की आई बाढ़

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सेल्फी’

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की मूवी ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें इमरान हाशमी ने भी अहम भूमिका निभाई है। इनके अलावा नुसरत भरूचा भी हैं।

अक्षय की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज में ‘हेरा फेरी 3’, ‘OMG 2’, Soorarai Pottru Remake की हिंदी रीमेक, Veer Daudale Saat, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में शामिल हैं।