बॉलीवुड के दो दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं पलक: सलमान खान के बाद संजय दत्त संग ‘द भूतनी’ में आ रहीं नजर, बताया अनुभव

1
बॉलीवुड के दो दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं पलक:  सलमान खान के बाद संजय दत्त संग ‘द भूतनी’ में आ रहीं नजर, बताया अनुभव


बॉलीवुड के दो दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं पलक: सलमान खान के बाद संजय दत्त संग ‘द भूतनी’ में आ रहीं नजर, बताया अनुभव

3 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

पलक तिवारी इंडस्ट्री की एक उभरती हुईं सितारा हैं। करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से करने वाली पलक अब तक दो फिल्में कर चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों में उन्हें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान और संजय दत्त का साथ मिला। जल्द ही पलक की फिल्म ‘रोमियो’ आने वाली है।

एक्ट्रेस ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इंडस्ट्री, करियर और फैमिली को लेकर बात की है। पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश…

सवाल- पलक, ‘बिजली-बिजली’ गाने के बाद ‘द भूतनी’ में आप एक बार फिर से सुपर नेचुरल किरदार में दिख रही हैं। कैसा फील हो रहा है?

हां, आपने मुझे एहसास दिलाया कि मैंने दो सुपर नेचुरल किरदार निभा लिया है। शायद कोई कनेक्शन हैं। ‘द भूतनी’ में मौनी के पास सारे सुपर पावर होते हैं। मैं एक आम लड़की होती हूं, जो सिचुएशन की वजह से सुपर नेचुरल एक्टिविटी करने लगती है। लाइफ बहुत बोरिंग है, ऐसे में जब कुछ जादुई होता है, तब मजा आता है। मैं इस तरह की फिल्म या म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनकर बहुत एंजॉय करती हूं।

पलक ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना डेब्यू किया था।

सवाल- आजकल ऑडियंस को हॉरर कॉमेडी जॉनर बहुत पसंद आ रहा है। आपको ये जॉनर कितना पसंद है?

मुझे हंसना बहुत पसंद है। आपको सच बताऊं तो मैं जल्दी रो देती हूं। अभी हाल ही में मैं बच्चों की फिल्म ‘नार्निया’ देख रही थी। शुरुआत के दस मिनट में ही रोने लगी। किसी को समझ नहीं आया कि मैं क्यों रो रही हूं। मैं जल्दी रोती हूं इस वजह से मुझे कुछ ऐसा चाहिए होता है कि जिसे देखकर मैं ना रोऊं। मुझे लगता है कि अगर आपको रोना नहीं है तो हॉरर कॉमेडी से बढ़िया कुछ नहीं होता है।

हंसना और डराने का जो कॉम्बिनेशन है, वो कमाल होता है। आप डरते हैं फिर हंस देते हैं, ये इमोशन का एक अच्छा रोलर कोस्टर होता है। मेरे ख्याल में ये बेस्ट कॉम्बिनेशन है, जिसकी वजह से सबको पसंद आता है।

सवाल- फिल्म में तो आप सबका बॉन्ड बहुत अच्छा दिख रहा है। सेट पर माहौल कैसा होता था?

हमारी फिल्म में बहुत मस्ती है इसलिए सेट का माहौल भी वैसा ही होता था। हम सबकी लाइन्स भी इतनी फनी थी कि अगर किसी का मूड में खराब भी हो, तो वो हंस देता था। सेट पर हर दिन खुशनुमा था। हमारे डायरेक्टर सिद्धांत सचदेवा सर भी काफी फनी हैं। उन्होंने भी फिल्म में कुछ लाइन्स लिखे हैं।

हमारी फिल्म के जो डायलॉग राइटर हैं, उन्हें लंबे समय तक कॉमेडी सर्कस में काम किया है। अब आप इससे समझिए की फिल्म इतनी फनी कैसे है। हम सबको शूट के हर दिन मजा आया है। फिल्म में जितने भी एक्टर हैं, असल जिंदगी में सब काफी मजाकिया हैं। चाहे वो निक हों, आसिफ हों या सनी। सबने खूब मस्ती की है।

सवाल- सनी प्रैंक करने के लिए भी जाने जाते हैं। आपके साथ उन्होंने कोई प्रैंक किया?

मैंने उन्हें परेशान करने ही नहीं दिया। उल्टा मैंने ही उन्हें परेशान कर दिया। सनी को जब तक डायलॉग नहीं दिया जाए, वो कम बात करते हैं। मैं बहुत बातूनी हूं। वो तो आपको अभी पता लग भी गया होगा। मैं पूरे समय सनी के कान में कुछ न कुछ बोलते रहती थी। इस वजह से उनका दिमाग चल ही नहीं पाता था कि वो मेरे साथ प्रैंक कर पाए। पहली बार उन्हें कोई टक्कर का मिला था।

सवाल- सेट की कोई खूबसूरत या यादगार बात बताना चाहेंगी?

सेट का माहौल इतना अच्छा था कि हर दिन हमने यादें बनाई हैं। लेकिन आखिरी दिन का किस्सा मैं आपको बताना चाहूंगी। उस दिन मैं फूट-फूट कर रोई हूं। सेट पर सारे लोग हैरान थे कि मैं इतना रो क्यों रही हूं। मैं उन्हें कह रही थी कि मुझे सबकी बहुत याद आने वाली है।

इसके अलावा निक और आसिफ के साथ मेरा एक सीन था, जिसमें मुझे रोना था और उन्हें मुझे पकड़ कर कहीं ले जाना था। इस पूरे सीन के लिए मैंने एक घंटा लगा दिया था। सीन शुरू होते ही मैं आसिफ और निक की लाइन सुनकर हंसने लगती थी। उस सीन में मेरा फेस भी नहीं दिख रहा था, उनकी तरफ मेरी पीठ थी। आसिफ को मैंने उस एक सीन के लिए इतना परेशान किया कि वो बाद में गुस्सा हो गया। मैं अब भी आसिफ को सॉरी कह रही हूं।

सवाल- संजय दत्त के साथ काम का अनुभव कैसा रहा? उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला?

मैं बहुत लकी हूं जो मुझे संजय सर के साथ काम करने का मौका मिला। हम सब संजू नाम सुनकर बड़े हुए हैं। सर इतने ज्यादा फेमस है और बड़े स्टार हैं कि शुरू मैं उनसे थोड़ी डरी हुई थी। जब मैं सेट पर गई तो उनसे बहुत पॉजिटिव वाइब मिली और वो बहुत प्यार हैं। अगर आप उनसे यंग हो तो वो आपसे इतने अच्छे से बात करते हैं। उनको देखकर लगता नहीं लेकिन वो बहुत क्यूट हैं। उनकी स्माइल बहुत प्यारी है। जब हंसते हैं तो इतने क्यूट लगते हैं।

वो बहुत ज्यादा गिविंग एक्टर हैं। शूट के समय एक्टर स्क्रीन पर नहीं है तो उसकी लाइन असिस्टेंट डायरेक्टर, बॉडी डबल दे देता है। लेकिन संजू सर के साथ ऐसा नहीं था। हम सब बेहतर करें इसके लिए वो हमें हमेशा लाइन्स खुद देते थे। वो बड़े स्टार हैं और फिल्म के प्रोड्यूसर भी, उनको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी। इतनी कम उम्र में इतने बड़े स्टार से इतनी इज्जत मिलना, काफी मोटिवेट करने वाला पल था। वो बहुत अच्छे इंसान है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।

सवाल- आपने संजय दत्त से कोई टिप्स ली?

मुझे टिप्स लेने की जरूरत नहीं पड़ी। वो सेट पर जिस तरह से पेश आते थे, उनका बिहेवियर देखकर ही मेरे मन में था कि मुझे भी ऐसा बनना है। मैं किसी दिन बहुत बड़ी स्टार बन जाऊंगी फिर मैं संजय सर की तरह सबके साथ पेश आऊंगी।

किसी को फील नहीं होने दूंगी कि सामने वाला मेरे से कमतर है या उसका सीन मेरे से कम है। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। वो सेट पर सबका हालचाल पूछते थे। सेट से जाते वक्त सबको बाय बोलकर जाते थे।

सवाल- फिल्म के लिए सबसे प्यारा फीडबैक या कॉम्पलीमेंट जो आपको मिला हो?

मेरी मां और फैमिली मेरे लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट हैं। मैं कोई भी काम करूं मेरे दिमाग रहता है कि उन्हें पसंद आना चाहिए। मेरी मां से वैलिडेशन मिलना मेरे लिए बहुत जरूरी है। उन्हें मेरी फिल्म काफी अच्छी लगी। मैं खुद को अपना बड़ा क्रिटिक्स मानती हूं, उसके बाद मेरी मां हैं। उनको मेरा काम पसंद आया, ये मेरे लिए बड़ी बात है।

सवाल- पहली फिल्म आपने सुपरस्टार सलमान खान के साथ और दूसरी संजय दत्त के साथ की है। ये आपने संजय दत्त को बताया?

नहीं, संजू सर से मेरी ज्यादा बात नहीं हो पाई क्योंकि उनके साथ मेरे ज्यादा सीन्स नहीं थे। मैं जब ‘किसी का भाई किसी की जान’ शूट कर रही थी, तब मुझे ये फिल्म मिली। मैंने इस फिल्म के बारे में सबसे पहले सलमान सर को बताया था। मैं उनके पास गई और उनसे कहा कि मेरी अगली फिल्म संजय सर के साथ हैं। वो मेरे लिए बहुत खुश थे। उन्होंने मुझसे कहा तुम्हें संजय के साथ काम करके बहुत मजा आएगा।

सवाल- ‘किसी का भाई किसी की जान’ आपको कैसे मिली थी? शूट के बाद सलमान खान से कोई फीडबैक मिला था?

सलमान खान बहुत ज्यादा दयालु हैं। वो हर किसी को लेकर विनम्र हैं। वो हमेशा कहते हैं कि तुम सब बहुत अच्छा काम कर रहे हो। मैं तुम लोगों का काम देखकर गर्व महसूस कर रहा हूं। वो फिल्म मुझे बिग बॉस की वजह से मिली। मैं ‘बिजली-बिजली’ गाने को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस की सेट पर गई थी। तब मैं सलमान सर से मिली और उन्हें मुझे देखकर कुछ लगा होगा।

उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम ‘किसी का भाई किसी की जान’ करना चाहोगी? मेरा रिएक्शन था कि मैं चार महीने सलमान सर के आसपास रह सकती हूं और उसके लिए मुझे पैसे मिलेंगे। मैंने झट से हां बोल दिया था। मैं सलमान सर की बहुत बड़ी फैन हूं। उनके आसपास रहने के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं।

सवाल- आपको इंडस्ट्री की अच्छी और बुरी बात क्या लगती है? क्या बदलना चाहेंगी?

इंडस्ट्री की सबसे अच्छी चीज ये हैं कि आप कहीं से भी हो, अगर आप अपना काम अच्छे से करोगे तो इंडस्ट्री आपको अपना लेगी। आपको ऑडियंस का भी प्यार मिल जाएगा। इंडस्ट्री की बुरी बात ये हैं कि बतौर एक्टर हम गैर जरूरी चीजों को ज्यादा वैल्यू देते हैं। मैटेरियलिस्टिक चीजों को भाव देते हैं। जो कि नहीं होना चाहिए। हमें इस पर काम करने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं…