बॉलिवुड पर फिर बरसीं कंगना रनौत, सभी स्टार्स पर सवाल उठाते हुए पूछा- आखिर हिचक क्यों रहे हो? h3>
‘धाकड़’ (Dhaakad) मूवी के प्रमोशन में जुटीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर बॉलिवुड (Bollywood) पर निशाना साधा है। वो हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) की ईद पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां सभी सितारों ने उनकी मूवी के ट्रेलर की खूब तारीफ की, लेकिन सोशल मीडिया पर सभी ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में कंगना ने इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने ये भी कहा कि बॉलिवुड में कई स्टार्स उनको लेकर इनसिक्योर हैं।
आरजे सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए कंगना रनौत ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग उनकी तारीफ करने से हिचकते हैं। वो बोलीं, ‘ये लोग मेरी तारीफ नहीं करना चाहते। कभी-कभी मुझे लगता है कि कोई लॉबी नहीं है, लेकिन लोगों की अपनी बहुत-सी इनसिक्योरिटी हैं। उस दिन कियारा से मुलाकात हुई और उसने मेरी तारीफ की। उसने कहा कि दोनों फिल्में (धाकड़ और भूल भुलैया) देखिए। और भी बहुत कुछ बोला। मुझे नहीं लगता कि कोई दबाव है। मैं हमेशा कहती हूं कि हर कोई फेमिनिस्ट है, लेकिन तब तक, जब तक वो वास्तव में एक महिला को ऊपर उठते नहीं देखते। फिर थोड़ा सा हर्ट होता है। मैं बॉलिवुड पार्टी (सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी) में गई थी। पार्टी में हर शख्स ट्रेलर की बात कर रहा था। जब आप ट्रेलर से इतने इंप्रेस हुए हैं तो आप सभी इतना छिपे क्यों हैं? (सोशल मीडिया पर क्यों चुप्पी साध रखी है)।’
‘हमेशा मैं ही पहले करती हूं तारीफ’
कंगना ने आगे ये भी कहा कि हालांकि वो दूसरों के काम की तारीफ करने वाली हमेशा ‘पहली’ होती हैं। वो बोलीं, ‘जब भी मैं कोई काम देखती हूं, चाहे वो ‘RRR’ हो या फिर ‘पुष्पा’, मैं उसकी सराहना करती हूं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करने वाली मैं पहली थी। ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को शाबाशी देने वाली भी पहली मैं ही थी। मैं हमेशा पहली रही हूं। ऐसा कोई काम नहीं है, जो मुझे पसंद हो और जिसकी मैं तारीफ न करूं। ऐसा नहीं है कि मैं आने वाली हर मूवी के लिए ‘अरे वाह वाह’ कहूंगी, लेकिन अगर मेरे दिल को छू जाता है और ये अच्छा काम है तो निश्चित तौर पर मैं इसकी बड़ाई करूंगी।
अमिताभ बच्चन ने की तारीफ, फिर डिलीट किया वीडियो
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की ‘धाकड़’ का ट्रेलर पोस्ट किया और उनकी तारीफ की। इसके करीब 5 मिनट के अंदर ही उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया। अब कंगना ने इस पर हैरानी जताई है और पूछा है कि इतने बड़े कद के व्यक्ति पर आखिर किसका दबाव है? उन्होंने कहा कि ये वाकई हैरान कर देने वाला है।
कियारा ने भी किया था यही काम
जब कंगना अर्पिता खान की ईद पार्टी में गई थीं, जब वहां उनकी मुलाकात कियारा आडवाणी से हुई थी। दोनों की फिल्में ‘धाकड़’ और ‘भूल भूलैया 2’ थियेटर में 20 मई को रिलीज हो रही है। ऐसे में कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक छोटा-सा वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि प्लीज दोनों मूवी देखने जाएं। इसमें कंगना भी नजर आ रही थीं। हालांकि, कियारा ने रात में किया ये पोस्ट डिलीट कर दिया था और फिर अगले दिन सुबह फिर से शेयर किया! अब उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये किसी को नहीं पता।
‘हमेशा मैं ही पहले करती हूं तारीफ’
कंगना ने आगे ये भी कहा कि हालांकि वो दूसरों के काम की तारीफ करने वाली हमेशा ‘पहली’ होती हैं। वो बोलीं, ‘जब भी मैं कोई काम देखती हूं, चाहे वो ‘RRR’ हो या फिर ‘पुष्पा’, मैं उसकी सराहना करती हूं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करने वाली मैं पहली थी। ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन को शाबाशी देने वाली भी पहली मैं ही थी। मैं हमेशा पहली रही हूं। ऐसा कोई काम नहीं है, जो मुझे पसंद हो और जिसकी मैं तारीफ न करूं। ऐसा नहीं है कि मैं आने वाली हर मूवी के लिए ‘अरे वाह वाह’ कहूंगी, लेकिन अगर मेरे दिल को छू जाता है और ये अच्छा काम है तो निश्चित तौर पर मैं इसकी बड़ाई करूंगी।
अमिताभ बच्चन ने की तारीफ, फिर डिलीट किया वीडियो
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की ‘धाकड़’ का ट्रेलर पोस्ट किया और उनकी तारीफ की। इसके करीब 5 मिनट के अंदर ही उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया। अब कंगना ने इस पर हैरानी जताई है और पूछा है कि इतने बड़े कद के व्यक्ति पर आखिर किसका दबाव है? उन्होंने कहा कि ये वाकई हैरान कर देने वाला है।
कियारा ने भी किया था यही काम
जब कंगना अर्पिता खान की ईद पार्टी में गई थीं, जब वहां उनकी मुलाकात कियारा आडवाणी से हुई थी। दोनों की फिल्में ‘धाकड़’ और ‘भूल भूलैया 2’ थियेटर में 20 मई को रिलीज हो रही है। ऐसे में कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक छोटा-सा वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि प्लीज दोनों मूवी देखने जाएं। इसमें कंगना भी नजर आ रही थीं। हालांकि, कियारा ने रात में किया ये पोस्ट डिलीट कर दिया था और फिर अगले दिन सुबह फिर से शेयर किया! अब उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये किसी को नहीं पता।