‘बॉलिंग के विराट कोहली’ की वापसी से गदगद हरभजन सिंह, कहा- तुम्हारी बहुत कमी खली और अब…

1
‘बॉलिंग के विराट कोहली’ की वापसी से गदगद हरभजन सिंह, कहा- तुम्हारी बहुत कमी खली और अब…


‘बॉलिंग के विराट कोहली’ की वापसी से गदगद हरभजन सिंह, कहा- तुम्हारी बहुत कमी खली और अब…

ऐप पर पढ़ें

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है। बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी। बुमराह पीठ की चोट के कारण कई महीनों से बाहर थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच सितंबर 2022 में खेला। बुमराह की वापसी से भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह गदगद हैं और उनकी जमकर प्रशंसा की है। भज्जी ने बुमराह को बॉलिंग का विराट कोहली बताया है।

हरभजन ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”जसप्रीत बुमराह की वापस हो गई है। बुमराह बहुत दिनों से चोटिल थे। बहुत इंतजार था कि जस्सी कब वापस आएंगे। जस्सी आते ही कप्तान बन गए। उन्हें कप्तान बनने और फिट होने की बहुत-बहुत मुबारकबाद। मैं उम्मीद करता हूं कि जस्सी अब और चोटिल ना हों, क्योंकि उनकी बहुत कम खली है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 का फाइनल देखें या उससे पहले जो क्रिकेट खेला गया, उसमें बुमराह की काफी कमी खली।” 

भज्जी ने कहा, ”मैं पहले भी कहता था और आज भी कहता हूं। अगर बैटिंग की बात होती है तो विराट कोहली का जिक्र होता है। अगर बॉलिंग का कोई विराट कोहली है तो वो जसप्रीत बुमराह हैं। वह सबसे बड़ा नाम हैं। बुमराह की वापसी भारत के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समय में वर्ल्ड कप भी है। उम्मीद करते हैं कि अब कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो। फिच चाहे वो बुमराह हैं यो मोहम्मद शमी। कोई भी ऐसा खिलाड़ी जो टीम में लगातार अपनी जगह बनाकर रखता है वो इंजर्ड नहीं होना चाहिए।

पूर्व दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा, ”आयरलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम हैं, जो वापसी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप आने वाला है और आप अपना बेस्ट देने का प्रयास करें, चाहे फॉर्मेट अलग हो। 50 ओवर और टी20 में काफी फर्क होता है लेकिन हर परफॉर्मेंस खिलाड़ी के लिए मायने रखती है। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स की नजर उसपर टिकी रहती है। उम्मीद करता हूं कि बुमराह के अंडर में युवा टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

भारत का आयरलैंड दौरे के लिए टी20 स्क्वॉड: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई,  मुकेश कुमार, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।



Source link