बॉक्‍स ऑफिस: फटेहाल हुई ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’, 6ठे दिन 4 करोड़ भी नहीं कमा पाई अक्षय कुमार की फिल्‍म

108
बॉक्‍स ऑफिस: फटेहाल हुई ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’, 6ठे दिन 4 करोड़ भी नहीं कमा पाई अक्षय कुमार की फिल्‍म


बॉक्‍स ऑफिस: फटेहाल हुई ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’, 6ठे दिन 4 करोड़ भी नहीं कमा पाई अक्षय कुमार की फिल्‍म

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ (Samrat Prithviraj) का हाल बुरा है। 6 दिनों में ही इस फिल्‍म की कमाई 66 परसेंट तक गिर गई है। ओपनिंग डे पर 10.75 करोड़ रुपये कमाने वाली अक्षय कुमार की इस फिल्‍म ने बुधवार को छठे दिन महज 3.65 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। दुखद यह है कि इस फिल्‍म की कमाई हर दिन करीब 15 परसेंट नीचे गिर रही है। छह दिनों में इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर महज 52.25 करोड़ रुपये का कारोबार (Samrat Prithviraj Box Office Collection) किया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि 200 करोड़ रुपये के मेगाबजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्‍म फ्लॉप साबित हुई है।

‘बच्‍चन पांडे’ के बाद अक्षय कुमार को बॉक्‍स ऑफिस पर ये लगातार दूसरा झटका लगा है। सबसे बुरा यह है कि 3750 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई इस फिल्‍म के कई शोज लगातार कैंसिल किए जा रहे हैं। थ‍िएटर में दर्शक फिल्‍म देखने पहुंच नहीं रहे हैं। आलम यह है कि 100 सीटों में से 5-6 सीटें ही भरी हुई मिल रही हैं। जिस तरह से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का कारोबार गिरा है। यह फिल्‍म अब लाइफटाइम 75 करोड़ के करीब आकर सिमट जाएगी।

पहले हफ्ते में 55 करोड़ ही कमा पाएगी फिल्‍म
‘सम्राट पृथ्वीराज’ अपने पहले हफ्ते में अब सिर्फ 55 करोड़ रुपये के करीब ही कमा पाएगी। बॉक्‍स ऑफिस पर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्‍म को तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्‍म बंपर कमाई कर रही है। लेकिन यह हॉरर-कॉमेडी दर्शकों को एंटरटेन कर रही है। गुरुवार को हफ्ते के आख‍िरी दिन ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ को थोड़ा नुकसान और हो सकता है, क्‍योंकि शाम 4 बजे के बाद कई सिनेमाघरों में हॉलिवुड फिल्‍म ‘जुरासिक वर्ल्‍ड: डोमिनियन’ रिलीज हो रही है।

‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डायरेक्‍टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी बोले- हिंदू राजा पर मूवी बनाई तो हंगामा हो गया
फ्लॉप ही नहीं, ट्रोल भी हुई ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’
अक्षय कुमार के अलावा ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ में मानुषी छिल्‍लर, सोनू सूद और संजय दत्त भी हैं। कहानी हिंदुस्‍तान के आख‍िरी हिंदू राजा पृथ्‍वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि, फिल्‍म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए गए हैं। दर्शकों को फिल्‍म में अक्षय कुमार का अंदाज भी बहुत ज्‍यादा पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर फिल्‍म में अक्षय कुमार के कई सीन्‍स को खूब ट्रोल भी किया गया।

छह दिनों में ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई का हाल-
शुक्रवार – 10.75 करोड़ रुपये
शनिवार – 12.50 करोड़ रुपये
रविवार – 16.00 करोड़ रुपये
सोमवार – 05.00 करोड़ रुपये
मंगलवार – 04.35 करोड़ रुपये
बुधवार – 3.65 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 52.25 करोड़ रुपये



Source link