बॉक्‍स ऑफिस: पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन ‘गदर 2’ को लगा झटका, 7 दिन में 300 करोड़ से इत्‍तु सा चूकी

22
बॉक्‍स ऑफिस: पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन ‘गदर 2’ को लगा झटका, 7 दिन में 300 करोड़ से इत्‍तु सा चूकी

बॉक्‍स ऑफिस: पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन ‘गदर 2’ को लगा झटका, 7 दिन में 300 करोड़ से इत्‍तु सा चूकी

बॉक्‍स ऑफिस पर बीते 7 दिन से सनी देओल का हथौड़ा खूब चल रहा है। ‘गदर 2’ किसी आंधी की तरह आई है और 7 दिनों में ही यह 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। महज 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्‍म का पहला हफ्ता शानदार रहा है।

 

पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन ‘गदर 2’ को लगा झटका, 7 दिन में 300 करोड़ से इत्‍तु सा चूकी

हाइलाइट्स

  • पहले हफ्ते में ‘गदर 2’ की बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई, शुक्रवार को 300 करोड़ क्‍लब पक्‍का
  • 7वें दिन ‘गदर 2’ की कमाई में आई 28% की गिरावट, थ‍िएटर में 35% सीटों पर नजर आए दर्शक
  • 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘गदर 2’ ने 7 दिनों में ही कर ली है तीन गुना से अध‍िक कमाई
हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए पिछला हफ्ता बड़ा शानदार रहा है। ‘गदर 2’ की रिलीज ने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई की बारिश कर दी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्‍म ने एक बार फिर वही जादू चलाया है, जो सिनेमाघरों में 22 साल पहले था। टिकट ख‍िड़की पर दर्शकों की भीड़, सिनेमाघरों में बज रही सीटियां, ‘गदर 2’ की सुपर सक्‍सेस की गवाही दे रहे हैं। 11 अगस्‍त को रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने अपने पहले हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। किसी आंधी की तरह इस फिल्‍म ने आते ही 7 दिनों में बंपर कमाई की है। लेकिन अफसोस कि यह 300 करोड़ रुपये की कमाई से जरा सा के लिए चूक गई है। गुरुवार को हफ्ते के आख‍िरी दिन फिल्‍म की कमाई में 28% की ग‍िरावट भी दर्ज की गई है।

Gadar 2 Box Office Collection Day 7: अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी ‘गदर 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ रिलीज हुई। गुरुवार को पहले हफ्ते के आख‍िरी दिन दोनों ही फिल्‍मों की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। वीकेंड और स्‍वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद एक दिन पहले बुधवार को भी ‘गदर 2’ की कमाई में करीब 41% की कमी आई थी। जबकि गुरुवार को एक बार फिर इसकी कमाई में 28% की गिरावट है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ ने गुरुवार को 23.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस तरह 7 दिनों में इस फिल्‍म ने 284.63 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

वर्ल्‍डवाइड 369 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन

Gadar 2 Worldwide Collection: ‘गदर 2’ व‍िदेशी बाजार में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। 7 दिनों में इस फ‍िल्‍म ने व‍िदेशों में 33.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। भारत में जहां Sunny Deol की इस फ‍िल्‍म ने 284.63 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन क‍िया है, वहीं इसका ग्रॉस कलेक्‍शन देश में 335.90 करोड़ रुपये है। इस तरह देश और विदेश की कमाई मिलाकर ‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में 369 करोड़ रुपये का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन कर ल‍िया है।

Udit Narayan Interview: ‘गदर 2’ की बंपर सक्‍सेस से उदित नारायण हुए निशब्‍द, कहा- मैं ये खुशी बयां नहीं कर सकता

शुक्रवार को 8वें दिन 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री पक्‍की!

भारत-पाकिस्‍तान के 1971 के कालखंड पर बनी ‘गदर 2’ में Sunny Deol और Ameesha Patel के साथ उत्‍कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा भी हैं। तारा सिंह और सकीना की कहानी इस बार अपने बेटे जीते को पाकिस्‍तान से वापस लाने की है। बॉक्‍स ऑफिस पर ‘गदर 2’ ने ओपिनंग डे से ही रेकॉर्ड स्‍तर पर कमाई की है। पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग लेने वाली इस फिल्‍म ने 15 अगस्‍त को 55.40 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन इसके बाद से ही वीकडेट में फिल्‍म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई। ऐसा लग रहा था कि यह फिल्‍म अपने पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ रुपये कमा लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, यह भी तय है कि शुक्रवार को यह 300 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी।

ये है 7 दिनों में ‘गदर 2’ की कमाई का हिसाब

पहला दिन शुक्रवार 40.10 करोड़ रुपये
दूसरा दिन शनिवार 43.08 करोड़ रुपये
तीसरा दिन रविवार 51.70 करोड़ रुपये
चौथा दिन सोमवार 38.70 करोड़ रुपये
5वां दिन मंगलवार 55.40 करोड़ रुपये
6ठा दिन बुधवार 32.37 करोड़ रुपये
7वां दिन गुरुवार 23.28 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 284.63 करोड़ रुपये (Source:Sacnilk)

7 दिन में बजट से 3 गुना अध‍िक कमा चुकी है ‘गदर 2’

‘गदर 2’ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। देशभर में 3200 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई इस फिल्‍म ने 7 दिनों में अपनी लागत से 3 गुना अध‍िक कमाई कर ली है। शाहरुख खान की ‘पठान’ और अदा शर्मा की ‘द केरल स्‍टोरी’ के बाद अब ‘गदर 2’ साल 2023 की तीसरी ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म बन चुकी है। गुरुवार को पहले हफ्ते के अख‍िरी दिन भी सिनेमाघरों में 35.06% सीटों पर दर्शक नजर आए। जबकि नाइट शोज में यह संख्‍या बढ़कर 53.09% तक पहुंच गई।

Sunny Deol in Gadar 2

‘गदर 2’ में सनी देओल

क्‍या ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘गदर 2’?

बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘पठान’ के नाम है। इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से 524.53 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। बाजार के जानकार यही मान रहे हैं कि ‘गदर 2’ में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दम है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई का रिकॉर्ड भी ‘पठान’ के नाम है। शाहरुख की फिल्‍म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें से हिंदी वर्जन से 55 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन हुआ था।

स्वपनल सोनल के बारे में

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें