बॉक्‍स ऑफिस पर KGF 2 ने लिखा नया इतिहास, 40 दिन बाद भी ‘धाकड़’ से ज्‍यादा कमा रही है फिल्‍म

93
बॉक्‍स ऑफिस पर KGF 2 ने लिखा नया इतिहास, 40 दिन बाद भी ‘धाकड़’ से ज्‍यादा कमा रही है फिल्‍म


बॉक्‍स ऑफिस पर KGF 2 ने लिखा नया इतिहास, 40 दिन बाद भी ‘धाकड़’ से ज्‍यादा कमा रही है फिल्‍म

‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्‍म बन गई है, जो कमाई ही नहीं अपने कंटेंट के बल पर भी हमेशा राज करेगी। दुनियाभर में तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्‍म बन चुकी KGF 2 का जलवा खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा। प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म रिलीज के 40 दिन बाद भी वर्ल्‍डवाइड करोड़ों में कमाई कर रही है। इस फिल्‍म ने सोमवार को 40वें दिन भी ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक ओर जहां शुक्रवार को रिलीज कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘धाकड़’ (Dhaakad) रिलीज के चौथे दिन ही 30 लाख की कमाई पर पहुंच गई है, वहीं दूसरे छोड़ पर यश की KGF: Chapter 2 है, जिसने 40वें दिन भी हिंदी में करीब 1 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म की कुल कमाई अब बढ़कर 1228.81 करोड़ रुपये (KGF 2 Total Collection) हो गई है।

‘केजीएफ 2’ को सिर्फ सिनेमा नहीं, पैन इंडिया क्रेज है। इस फिल्‍म के सामने बीते कुछ हफ्तों में एक के बाद एक अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की फिल्‍में आईं, लेकिन कोई भी रॉकी की कमाई की आंधी को रोक नहीं सकी। KGF 2 ने सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से की है। 40 दिनों में हिंदी वर्जन से इस फिल्‍म ने 428 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है। जबकि देशभर में हिंदी समेत सभी पांच भाषाओं में कमाई 850 करोड़ के करीब है।

Bhool Bhulaiyaa 2 ने सोमवार को की बंपर कमाई, Box Office पर ब्‍लॉकबस्‍टर बनने की राह पर कार्तिक-कियारा की फिल्‍म
ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी हो रही कमाई
‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ में यश के साथ ही संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज भी हैं। कहानी कोलार गोल्‍ड फील्‍ड्स में सोने की अवैध खुदाई और इस पर रॉकी की बादशाहत की है। दिलचस्‍प है कि KGF 2 अब ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रेंटल पर उपलब्‍ध है। बावजूद इसके लिए सिनेमाघर तक दर्शकों का पहुंचना अपने आप में एक उपलब्‍ध‍ि है। इस फिल्‍म ने रविवार को वर्ल्‍डवाइड 4.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि उससे पहले शनिवार को 4.02 करोड़ और शुक्रवार को 3.48 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

बॉक्‍स ऑफिस पर महाफ्लॉप फिल्‍म निकली ‘धाकड़’, सोमवार की कमाई नहीं जानने में ही है भलाई
क्‍या 1250 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी KGF 2?
दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्‍मों में लिस्‍ट में पहले नंबर पर 2070 करोड़ की कमाई करने वाली ‘दंगल’ है। दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 1788 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि तीसरे नंबर पर 1228.81 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब ‘केजीएफ 2’ है। इतना तो है यह फिल्‍म चाहकर भी अब ‘बाहुबली 2’ की कमाई के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकती। लेकिन हर किसी की दिलचस्‍पी अब यही जानने में है कि क्‍या यह फिल्‍म 1250 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू पाएगी। खासकर तब जब हिंदी में अब ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हो गई है, जिसने 4 दिनों में 65 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।



Source link