बॉक्‍स ऑफिस: दो दिन बाद रविवार को देश में इतिहास रच सकती है ‘पठान’, गुरुवार की कमाई ने जगाई नई आस

64
बॉक्‍स ऑफिस: दो दिन बाद रविवार को देश में इतिहास रच सकती है ‘पठान’, गुरुवार की कमाई ने जगाई नई आस

बॉक्‍स ऑफिस: दो दिन बाद रविवार को देश में इतिहास रच सकती है ‘पठान’, गुरुवार की कमाई ने जगाई नई आस

बॉक्‍स ऑफिस पर शाहरुख खान स्‍टारर ‘पठान’ का जलवा कायम है। इस फिल्‍म ने गुरुवार को देश में हिंदी वर्जन से करीब 15 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इस तरह 9 दिनों में हिंदी में फिल्‍म की कुल कमाई 348.55 करोड़ रुपये हो गई है। दूसरी ओर, तमिल और तेलुगू में भी इस फिल्‍म ने 9 दिनों में 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। तीनों भाषाओं को मिलाकर फिल्‍म ने गुरुवार तक देश में 364.05 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है। खासकर आगे वीकेंड में शनिवार और रविवार को यह एक बार फिर रिकॉर्ड कमाई कर सकती है।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। इस फिल्‍म ने 9 दिनों में ही सिर्फ भारत में अपनी लगात से 45 परसेंट से अध‍िक का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। सुपरहिट साबित हो चुकी ‘पठान’ अब ऑल टाइम ब्‍लॉकस्‍टर बनने की राह पर है। देश के साथ ही विदेशों में भी फिल्‍म बंपर कमाई कर रही है और 9 दिनों में 700 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर चुकी है। इस तरह ‘पठान’ ने वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्‍म की लिस्‍ट में ‘2.0’ को पछाड़ दिया है। रजनीकांत की इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 699 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनस किया था।

टिकट की कीमतों में 25 परसेंट की कटौती!

‘पठान’ देशभर में 5500 स्‍क्रीन्‍स पर दिखाई जा रही है। फिल्‍म की कमाई में सोमवार के बाद वीकडेज में थोड़ी गिरावट आई है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि देश के कई सिनेमाघरों खासकर मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन ने सोमवार के बाद टिकट की कीमतों में 25 परसेंट की कटौती की है। ‘पठान’ पहले हफ्ते की कमाई के हिसाब से देश में अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म है। इसने हिंदी कलेक्‍शन के मामले में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’
का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Pathaan Box Office Collection Day Wise

द‍िन तारीख हिंदी में कमाई
बुधवार, पहला द‍िन 25 जनवरी 2023 55 करोड़ रुपये
गुरुवार, दूसरा द‍िन 26 जनवरी 2023 68 करोड़ रुपये
शुक्रवार, तीसरा द‍िन 27 जनवरी 2023 37.50 करोड़ रुपये
शनिवार, चौथा द‍िन 28 जनवरी 2023 51 करोड़ रुपये
रविवार, पांचवां द‍िन 29 जनवरी 2023 58 करोड़ रुपये
सोमवार, छठा दिन 30 जनवरी 2023 25 करोड़ रुपये
मंगलवार, सातवां दिन 31 जनवरी 2023 21 करोड़ रुपये
बुधवार, आठवां दिन 01 फरवरी 2023 17.50 करोड़ रुपये
गुरुवार, नौवां द‍िन 02 फरवरी 2023 15.00 करोड़ रुपये*
सोर्स : Box Office India कुल कमाई- 348.55 करोड़ रुपये

वीकेंड तक पीछे छूट जाएगी ‘दंगल’ की लाइफटाइम कमाई

देश में हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अभी ‘बाहुबली 2’ के नाम है। इस फिल्‍म ने 510.56 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। जबकि दूसरे नंबर पर 427.49 करोड़ रुपये के साथ ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2′ का नाम है। तीसरे नंबर पर आमिर खान की’ दंगल’ है, जिसने देश में 374 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। ‘पठान’ अपने दूसरे वीकेंड तक देश में हिंदी से 400 करोड़ रुपये का बिजनस करने का दम रखती है। अगर ऐसा होता है तो यह रविवार तक ‘दंगल’ को पछाड़कर तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बना जाएगी। जबकि आगे ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड टूटना भी लगभग तय है।

Shahrukh Khan: आखिर मन्नत की बालकनी पर क्यों जाते हैं शाहरुख खान? आज भी पठान के जहन में है बुजुर्गों की वो सीख
Pathaan: सांप भी मर गया और लाठी भी न टूटी… यशराज फिल्म्स ने शाहरुख खान की पठान को ऐसे कराया हिट, भांप न पाए आप

सिद्धार्थ आनंद ने बताया फिल्‍म में क्‍यों नहीं हैं ऋतिक

‘पठान’ यशराज फिल्‍म्‍स के नए नवेले ‘स्‍पाई यूनिवर्स’ की फिल्‍म है। इस फ्रेंचाइजी में अब तक ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वॉर’ बन चुकी है। ‘पठान’ ने कमाई के मामले में इन तीनों फिल्‍मों को भी पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान ने ‘पठान’ में कैमियो किया है। फैंस को उम्मीद थी कि ऋतिक रोशन भी फिल्‍म में कबीर के रोल में सरप्राइज देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद ने ‘पिंकविला’ से बातचीत में कहा, ‘हम ऋतिक को भी ला सकते थे, लेकिन सलमान खान और शाहरुख खान को एक फिल्म में इस तरह का एक्शन करते हुए पहले नहीं देखा गया था। मुझे लगता है कि आखिरी बार उन्‍होंने 1996 में ‘करण अर्जुन’ में कुछ एक्‍शन सीन साथ किए थे। यह हमारी खुशकिस्‍मती है कि इस क्रॉसओवर को करने के लिए आदित्‍य चोपड़ा के पास ‘टाइगर’ था और इस रिजल्‍ट शानदार रहा है।’ शाहरुख खान के अलावा ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्‍म के सीक्‍वल को लेकर भी हिंट दिया है।

Shahrukh Khan On ‘Pathaan’ Controversy: देखिए, ‘पठान’ कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले शाहरुख खान

इस हफ्ते ‘पठान’ को नहीं है कोई खतरा

‘पठान’ के लिए अच्‍छी बात यह है कि इस शुक्रवार को दो नई फिल्‍में रिलीज तो रही हैं, लेकिन न तो ‘ऑलमोस्‍ट प्‍यार विद डीजे मोहब्‍बत’ और न ही ‘फराज’ टक्‍कर देती नजर आ रही है। बॉक्‍स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ है, जो 10 फरवरी को आएगी। ऐसे में पठान के लिए दूसरे हफ्ते भी खुलकर कमाई करने का मौका है।