बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO: पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्‌डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई – Hisar News

94
बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:  पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्‌डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई – Hisar News

बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO: पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्‌डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई – Hisar News

यह वीडियो 15 मार्च का है। जब स्वीटी और दीपक बातचीत के लिए महिला थाने पहुंचे थे।

हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। 15 मार्च को हुई इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में

.

दैनिक भास्कर के पास मौजूद वीडियो में स्वीटी बूरा बहुत एग्रेसिव नजर आ रही हैं। वहां मौजूद लोग जब दीपक को उनसे छुड़ाते हैं तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था।

एक दिन पहले 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि थाने में कोई मारपीट नहीं हुई। पुलिस दीपक से मिली हुई है।

वीडियो में कौन-कौन दिख रहा वीडियो में 7 लोग कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उसमें स्वीटी बूरा सफेद ट्रैक सूट में नजर आ रही है, उसके सामने हिसार महिला थाने की ASI एवं जांच अधिकारी दर्शना बैठी हैं। दर्शना के साथ दीपक हुड्डा के वकील सागर नीले कोट में नजर आ रहे हैं। वकील के साथ कुर्ता पायजामा पहने दीपक हुड्डा बैठे हैं। दीपक हुड्‌डा के सामने और स्वीटी बूरा के साथ बूरा के वकील सफेद पेंट शर्ट में बैठे हैं। दीपक हुड्‌डा के साथ दो लोग और आए थे वह भी कमरे में बैठे हैं।

थाने में क्या हुआ, इन 6 PHOTOS से समझिए…

वीडियो की शुरुआत में बातचीत हो रही है। इसी दौरान स्वीटी भड़कने लगती हैं।

स्वीटी एकदम कुर्सी से खड़ी होती हैं और दीपक का गला दबाने लगती हैं।

स्वीटी कुछ देर तक दीपक का गला दबाने के साथ उन्हें झिंझोड़ते हुए भी नजर आती हैं। इस दौरान दीपक हंसते नजर आते हैं।

इसके बाद पुलिस और परिजन स्वीटी को वहां से हटाते हैं, लेकिन फिर भी वह उंगली दिखाकर चिल्लाती रहती हैं।

इसके बाद बाहर से स्वीटी के परिचित आते हैं और उन पर हमला करने को लेकर चिल्लाते हुए नजर आते हैं।

बातचीत के आखिर में भी स्वीटी बूरा कुर्सी पर बैठे दीपक हुड्‌डा के पास जाकर चिल्लाकर कुछ बोलती हुई नजर आती हैं।

पहले समझें… दोनों के बीच विवाद की वजह

स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में FIR दर्ज करवाई थी। स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति ने उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोहतक में शिकायत दी थी। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा। उन पर चाकू से हमला किया।

स्वीटी की शिकायत पर हिसार और दीपक की शिकायत पर रोहतक में केस दर्ज हो चुका है। स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP नेता हैं। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे।

महिला थाने में मारपीट के बाद 2 कार्रवाई हुईं

  • पुलिस ने स्वीटी और उसके पिता-मामा पर FIR की: दीपक ने अगले दिन 16 मार्च को सदर थाने में शिकायत की। आरोप लगाया कि स्वीटी ने उनके पिता और मामा पर मारपीट करने की शिकायत दी थी। जिस पर स्वीटी बूरा सहित पिता और मामा पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।
  • पुलिस ने पूरा दिन थाने में बैठाया था: सदर पुलिस ने 2 दिन पहले ही मारपीट केस के सिलसिले में स्वीटी बूरा, उनके पिता और मामा को थाने में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। जमानत मिलने के बाद ही पुलिस ने तीनों को थाने से जाने दिया था। इस बात को लेकर स्वीटी बूरा और भड़क गई थीं।

॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

हिसार की बॉक्सर स्वीटी बीमार हुईं:रोहतक IG से मुलाकात करनी थी; बोलीं-पति ने झूठी FIR कराई, दहेज में ढाई करोड़ की मर्सिडीज मांगी

हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा बीमार हो गई हैं। पति व पूर्व इंडियन कबड्‌डी टीम के कैप्टन दीपक हुड्‌डा से विवाद के चलते उन्हें आज रोहतक में IG से मुलाकात करनी थी। फिलहाल उन्होंने IG से मुलाकात का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है। वह कल रोहतक आ सकती हैं। पूरी खबर पढ़ें…